Hindi News / Indianews / Chief Election Commissioner Rajiv Kumar Said That Due To Heavy Rains And Many Festivals In Maharashtra Elections Were Not Announced

Maharashtra में क्यों नहीं हुआ चुनावों की तारीखों का ऐलान, मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताई इसके पीछे की वजह

Maharashtra Election: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। उस समय जम्मू-कश्मीर कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन इस बार इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Election: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। उम्मीद थी कि आयोग महाराष्ट्र में भी होने वाले चुनावों की घोषणा करेगा, क्योंकि पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा में एक साथ विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनाव आयोग ने अपने चुनावों की घोषणा में महाराष्ट्र चुनाव के बारे में कोई ऐलान नहीं किया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी वजह बताई है।

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा?

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। उस समय जम्मू-कश्मीर कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन इस बार इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं। सुरक्षा बलों की आवश्यकता के आधार पर हमने 2 चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है। चुनाव प्रमुख ने कहा कि दूसरा फैक्टर यह है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई और कई त्यौहार भी आने वाले हैं”

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

Chief Election Commissioner Rajiv Kumar

PM Modi को बांग्लादेश से आया फोन, निकल गई Yunus की अकड़, Sheikh Hasina के छूटे पसीने?

महाराष्ट्र में मानसून और कई त्यौहार

चुनाव आयोग ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में एक साथ चुनाव हो रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में मौजूदा हालात को देखते हुए चुनाव बाद में कराए जाएंगे। आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में इस समय मानसून है, जिसके चलते मतदाता सूचियों का काम लंबित है। इसके अलावा पितृ पक्ष, दिवाली और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्यौहार भी आ रहे हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया भी प्रभावित हो सकती हैj&

26 नवंबर को खत्म हो रहा महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल

महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि संविधान के तहत विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने से छह महीने पहले तक चुनाव कराए जा सकते हैं और यह आयोग का विशेषाधिकार है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है।

इस दिन होगा हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे। जहां मतदान 1 अक्टूबर और मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

Jammu Kashmir में अब आतंकियों का होगा खात्मा, जानिए क्या है केंद्र सरकार का ‘SPECIAL 19’ मास्टरप्लान

Tags:

cecElection CommissionHaryanaHARYANA ELECTIONIndia newsJ&KJammu and Kashmirlatest india newsMaharashtraRajiv Kumarइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue