Hindi News / Sports / David Warner Missing Hyderabad Posted Instagram Story In Memory Of Hyderabad This Australian Cricketer Has A Special Relationship With Srh588499

हैदराबाद की याद में पोस्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी, इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का SRH से है खास रिश्ता

David Warner Missing Hyderabad: डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम का जाना माना चेहरा रहे हैं। उन्हें भारत में काफी सराहा जाता है। केवल भारत के लोग ही उन्हे पसंद नहीं करते बल्कि वॉर्नर को भी भारत से उतना ही जुड़ाव है।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), David Warner Missing Hyderabad: डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम का जाना माना चेहरा रहे हैं। उन्हें भारत में काफी सराहा जाता है। केवल भारत के लोग ही उन्हे पसंद नहीं करते बल्कि वॉर्नर को भी भारत से उतना ही जुड़ाव है। सोशल मीडिया पर वॉर्नर आए दिन भारतीय गानों पर रिल बनाते हुए नज़र आते हैं।वहीं वॉर्नर को फिर एक बार भारत की याद आई है। दरअसल, वॉर्नर ने हैदराबाद को याद किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की है। जिसमें हैदराबाद के चारमीनार की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मैं अपनी मनपसंद जगहों में से एक को याद कर रहा हूं। उनकी यह स्टोरी भारतीय लोगों का ध्यान केंद्रीत कर रही है। बताते चलें कि डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभल चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए की कप्तानी

बता दें कि, आईपीएल 2014 से 2021 तक डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद का भाग रहे हैं। साल 2016 में जब हैदराबाद ने आईपीएल खिताब भी जीता था, तब वॉर्नर ही टीम के कप्तान थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी 2015 से 2021 तक की। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कुल 139 मूकाबले खेले, जिसमें उन्होने 4,490 रन बनाए थे। हैदराबाद से अलग होने के बाद 2022 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने वॉर्नर को अपने साथ जोड़ा था। जहां आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत के अनुपस्थिति में दिल्ली के टीम की बागडोर संभाली थी।

TATA IPL 2025: कोलकाता पहुंचे कोलकाता नाइट राइडर्स, रहाणे की कप्तानी में होगा अभियान शुरू

David Warner Missing Hyderabad

जय शाह देंगे BCCI सचिव पद से इस्तीफा! इस दिवंगत नेता के बेटे को मिलेगी जिम्मेदारी

अब यह देखना रोचक होगा कि क्या दिल्ली की फ्रेंचाइजी डेविड को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पुन: प्राप्त करती है या नहीं।

कैसा रहा है अब तक आईपीएल करियर?

उल्लेखनीय है कि, डेविड वॉर्नर ने 2009 के आईपीएल में अपना कदम रखा। अभी तक उन्होंने आईपीएल के 184 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों की 184 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 40.52 की औसत और 139.77 के स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाया है। इस बीच उन्होने 4 शतक और 62 अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें से उन्होने हाई स्कोर 126 रनों का बनाया है।

लाल साड़ी में Mohammed Shami की एक्स पत्नी हसीन जहां ने मनाई जन्माष्टमी, लोगों ने दिया इस्लाम का ज्ञान

Tags:

david warnerHyderabadIndia News SportsIndian Premier LeagueindianewsIPLipl 2025latest india newsNewsindiaSunrisers Hyderabadtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue