Hindi News / Sports / Mohammad Amir Created History Twenty Twenty Cricket Format Bhuvneshwar Kumar Shakib Al Hasan Sunil Narine Cricket Pakistan India Bangladesh West Indies

पाकिस्तानी गेंदबाज ने छीना इस भारतीय स्टार की कामयाबी, बनाया ऐसा रिकॉर्ड फटी रह गई सबकी आंखें

 Mohammad Amir Created History मोहम्मद आमिर ने ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है। वह टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 'मेडन' डालने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mohammad Amir Created History: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जिन्होंने पहले संन्यास ले लिया था। लेकिन अब फिर से उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तरफ से वापसी की थी। हालांकि वो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब मोहम्मद आमिर ने ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है। वह टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक ‘मेडन’ डालने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले तीसरे स्थान पर टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काबिज थे। मगर अब मोहम्मद आमिर ने उन्हें पछाड़ते हुए इस खास उपलब्धि को अपने नाम दर्ज कर लिया है। 

कैरेबियन प्रीमियर लीग में आमिर ने हासिल की ये उपलब्धि

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इस खास उपलब्धि को हासिल किया है। उन्होंने अपनी टीम एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के लिए कुल 2.3 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच एक ‘मेडन’ ओवर डालते हुए 4.40 की इकोनॉमी से महज 11 रन दिए। मोहम्मद आमिर के नाम बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ ‘मेडन’ ओवर डालते ही टी20 फॉर्मेट में मेडन ओवरर्स की कुल संख्या 25 हो गई है। उन्हें इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए 302 पारियां लग गई। 

TATA IPL 2025: कोलकाता पहुंचे कोलकाता नाइट राइडर्स, रहाणे की कप्तानी में होगा अभियान शुरू

Mohammad Amir Created History

आपका PPF या सुकन्या समृद्धि खाता खतरे में है? बिटिया की गुल्लक बचाने के लिए जानें ये जरूरी बात

भुवनेश्वर कुमार ने कितने मेडन ओवर डाले हैं? 

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जो अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। जो इस खास लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। अब वे चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने 302 पारियों में अबतक कुल 24 ओवर मेडन डाले हैं।

इस सूची में सुनील नारायण हैं सबसे अव्वल

टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक ‘मेडन’ ओवर डालने का ये खास रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण के नाम पर दर्ज है। उन्होंने अब तक 522 पारियों में कुल 30 ओवर ‘मेडन’ डाले हैं। सुनील नारायण के बाद दूसरे स्थान पर बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम आता है। शाकिब ने 444 पारियों में 26 ओवर ‘मेडन’ डाले हैं।

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, फटाक से चेक कर लें कहां और कैसे देख सकेंगे आप 

Tags:

BangladeshBhuvneshwar KumarcricketCricket News in HindiIndiaIndia newsMohammad Amirpakistanshakib al hasan "Sunil NarineWest Indiesइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue