Hindi News / Sports / This Australian Legend Made A Big Prediction About The Border Gavaskar Trophy Why Did He Say That India Will Yearn To Win The Match Nathan Lyon Mohammad Shami

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्यों कहा ऐसा मैच जीतने को तरसेगा भारत

India News, (इंडिया न्यूज) Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 से खेली जानी है। इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में है, जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में […]

BY: Akash Awasthi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News, (इंडिया न्यूज) Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 से खेली जानी है। इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में है, जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इस ट्रॉफी को कभी न जीता हो, लेकिन विदेशी सरजमीं पर जीतना आसान नहीं होता है. अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

लियोन ने की भविष्यवाणी

सीरीज शुरू होने से पहले तमाम क्रिकेट तमाम दिग्गज खिलाडी और कमेंटेटर भविष्यवाणी करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें लियोन ने सबसे अनोखी बात कही है। लियोन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 5-0 से हराएगा। हालांकि खुद लियोन भी इस बात से वाकिफ होंगे कि भारतीय टीम को हराना इतना आसान नहीं होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन सी टीम सीरीज पर कब्जा करेगी।

TATA IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत, JioHotstar और Star Sports पर रिकॉर्ड व्यूअरशिप

Border Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

IPL में हुई थी गर्मागर्मी अब हो गई दोस्ती! हेड कोच से चल रहे विवाद के बीच ये क्या बोल गए इस देश के दिग्गज बल्लेबाज?

बता दें, कि इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 5 टेस्ट मैचों की कर दी गयी है। इसके पहले इस सीरीज में 4 मैच खेले जाते थे। भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बयान दिया था। भारतीय गेंदबाज ने कहा था कि चिंता उन्हें करनी चाहिए, हम तो फेवरेट ही हैं।

भारत पिछली 4 बार से अजेय

बता दें कि पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भारत ने अपना दबदबा बना रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार यह सीरीज 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में ही जीती थी। इसके बाद से टीम इंडिया ने इस सीरीज में लगातार जीत हासिल की है। भारत ने 4 में से 2 सीरीज ऑस्ट्रेलिया में और 2 घरेलू सरजमीं पर जीती हैं। इससे पिछली सीरीज में भारत ने 2-1 से जीती थी।

Annapurna Dal Bhat Kendra: छत्तीसगढ़ सीएम का बड़ा ऐलान, हर जिले में 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

Tags:

cricketIndia News Sportsindianewslatest india newsnathan lyonNewsindiasports newstoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue