Hindi News / Indianews / Rahul Gandhi Was Asked Whether Priyanka Would Prove To Be A Better Mp Than Him In Wayanad To This He Smiled And Said That This Is A Difficult Question And Then Immediately After That Said I Do Not Th

अपनी बहन के बारे में ये क्या बोल गए Rahul Gandhi, नामांकन भरते ही बड़ा 'अपशकुन', सुनकर प्रियंका को आएगा गुस्सा?

Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि, क्या प्रियंका उनसे बेहतर वायनाड की सांसद साबित होंगी? इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यह मुश्किल सवाल है और फिर इसके तुरंत बाद कहा "मुझे ऐसा नहीं लगता।”

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार (23 अक्टूबर) को वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से सवाल किया गया कि, क्या प्रियंका उनसे बेहतर वायनाड की सांसद साबित होंगी? इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यह मुश्किल सवाल है और फिर इसके तुरंत बाद कहा “मुझे ऐसा नहीं लगता।” इस सवाल के जवाब में दोनों भाई-बहन और बस में मौजूद अन्य कांग्रेस सदस्य हसंते हुए नजर आते हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस वीडियो में प्रियंका और राहुल गांधी वायनाड के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। 

वायनाड से सांसद रह चुके हैं राहुल गांधी

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, राहुल गांधी साल 2019 से लेकर 2024 तक वायनाड सीट से सांसद रह चुके हैं। जब प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी से पूछा कि आप कैसा चेहरा बना रहे हैं? इस पर राहुल ने जवाब दिया, ‘मुझे वायनाड की याद आएगी’, इसलिए ऐसा चेहरा बना रहा हूं। इसी बीच जब राहुल से पूछा गया कि अगर वह खुद के अलावा किसी और को वायनाड का सांसद चुनते तो वह कौन होता? इस पर राहुल ने अपनी बहन प्रियंका का नाम लिया। साथ ही उन्होंने कहा, मैं ऐसा इसलिए नहीं कर रहा हूं कि मुझे प्रियंका पसंद हैं, बल्कि मुझे विश्वास है कि प्रियंका वायनाड के लिए अच्छा काम करेंगी। 

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

Priyanka Gandhi ( राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को लेकर कही ये बात)

घर के बाहर काली थैली में क्या बांधकर क्या लटका रहे लोग, वायरल हुआ ये टोटका, पीछे कि वजह सुनकर कांप उठेगी रूह?

प्रियंका को वायनाड काफी पसंद आने वाला है: राहुल गांधी

हम आपको बतातें चलें कि, प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं। इससे पहले वो कई बार कांग्रेस के मुख्य चेहरे के रूप में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर चुकीं हैं। प्रियंका ने राहुल गांधी के वायनाड के प्रति प्रेम और लोगों से उनके लगाव को भी पहचाना। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मैं आपका भरोसा कायम रखूंगी।” इसके बाद राहुल ने प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा, “अगर प्रियंका आपको पसंद करती हैं, तो वह आपके लिए हर संभव कोशिश करेंगी। उन्हें वायनाड भी काफी पसंद आने वाला है। एक अच्छा सांसद होने का मतलब है कि आपको वह जगह और लोग पसंद हैं, जिनके लिए आप लगातार काम कर रहे हैं।

Salman Khan ने की थी सुलह की कोशिश, गैंगस्टर बिश्नोई के भाई ने लीक किया ब्लैंक चेक वाला राज

राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों की कर दी तारीफ

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट अपने पास रखने का फैसला किया, जिससे वायनाड में उपचुनाव की संभावना बन गई। राहुल ने अपनी बहन का समर्थन करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि आप सभी वायनाड के लोगों के साथ बिताए गए रिश्ते को समझते हैं। मेरे लिए यह बताना बहुत मुश्किल है कि वायनाड ने मुझे क्या दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं आप सभी को याद दिलाना चाहूंगा कि वायनाड देश का एकमात्र ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है, जहां दो सांसद हैं। एक आधिकारिक और एक अनौपचारिक। ये दोनों सांसद वायनाड के लोगों के लिए मिलकर काम करेंगे।

President Visit: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति का दौरा! बंद रहेंगे ट्रैफिक, इन सड़को पर जानें से बचें

Tags:

CongressIndia newsindianewsPriyanka GandhiPriyanka Gandhi VadraRahul Gandhiwayanad lok sabha seatइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue