संबंधित खबरें
फिर शुरू होगी Premanand Maharaj की पदयात्रा…विरोध में खड़े हुए सोसाइटी के अध्यक्ष ने पैरों में गिरकर मांगी माफी
वरमाला लेकर स्टेज पर दूल्हे का इंतजार कर रही थी दुल्हन, तभी अचानक घोड़े पर हुआ कुछ ऐसा… निकल गई दूल्हे की जान,वीडियो देख कांप जाएगी रूह
'पता नहीं कहां से इतनी भीड़ आ गई, सब एक के ऊपर एक…', चश्मदीद ने बताई भगदड़ के पीछे की बात, मंजर इतना भयावह था कि…
'अस्पताल में लाशों का ढेर लगा है, एक बेड पर 4-4 लोग पड़े हैं…', चश्मदीद ने खोलकर रख दी प्रशासन की पोल, Video देख नहीं कर पाएंगे यकीन
अगर 3 घंटे पहले हो गया होता ये तो नहीं मचती भगदड़, खुल गया रेलवे का काला चिट्ठा, खुलासे के बाद मचा हंगामा
आखिरी बार 8:30 बजे बात हुई…, अपनों को तलाशते शख्स की बात कलेजे को कर जाएगा छलनी
Kolkata Rape and Murder Case Accused Sanjay Roy Allegations
India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape and Murder Case Accused Sanjay Roy Allegations: 9 अगस्त 2024 की रात पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में सीबीआई अब तक सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कर चुकी है। इन सात लोगों में मुख्य आरोपी संजय रॉय भी शामिल है। संजय रॉय ने अपना जुर्म कबूल किया और घटना वाली रात का पूरा ब्यौरा भी दिया।
अब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी संजय रॉय ने बंगाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। संजर रॉय ने कहा है कि मैंने दुष्कर्म या हत्या नहीं की है। मैं चुप रहा क्योंकि मुझे डर था। उन्होंने कहा कि मुझे बिना किसी कारण के फंसाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया गया। ममता सरकार मुझे फंसा रही है। बता दें कि कोलकाता के सियालदह की एक अदालत ने सोमवार को कोलकाता पुलिस के नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए, जिन्हें 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मृत पाई गई एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में संजय रॉय ने बताया है कि 9 अगस्त को वो शहर के अलग-अलग रेड लाइट इलाकों में गया था। लेकिन उसने शारीरिक संबंध नहीं बनाए। वो 8-9 अगस्त की रात अपने दोस्त सौरभ के साथ बाइक से आरजी कर अस्पताल पहुंचा। संजय के दोस्त सौरभ का भाई अस्पताल में भर्ती था। दोनों उसका हालचाल जानने अस्पताल गए थे।
संजय ने बताया है कि उस रात 11:15 बजे उसने और सौरभ ने अस्पताल से निकलकर शराब पीने का प्लान बनाया। दोनों ने आरजी कर अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर 5 प्वाइंट नाम की जगह से शराब खरीदी और सड़क पर ही पी। इस दौरान दोनों ने तय किया कि वे कोलकाता के रेड लाइट एरिया सोनागाछी जाएंगे। संजय रॉय और सौरभ दोनों बाइक से सोनागाछी जाते हैं लेकिन वहां बात नहीं बनती। यहां से दोनों दक्षिण कोलकाता के रेड लाइट एरिया चेतला जाने का फैसला करते हैं।
सोनागाछी उत्तर कोलकाता में है जबकि चेतला दक्षिण कोलकाता में रेड लाइट एरिया है और दोनों इलाकों के बीच की दूरी करीब 15 किलोमीटर है। चेतला जाते समय दोनों सड़क पर एक लड़की से छेड़छाड़ करते हैं, जो सीसीटीवी में कैद हो जाती है। चेतला पहुंचकर दोनों बीयर पीते हैं। सौरभ उसका पैसा चुकाता है और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है। सौरभ अंदर चला जाता है और संजय रॉय बाहर खड़ा होकर अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल करने को कहता है। वो अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करता है। वो अपनी गर्लफ्रेंड से न्यूड फोटो भेजने को कहता है, गर्लफ्रेंड उसे न्यूड फोटो भेजती है। इससे साफ है कि चेतला में सौरभ शारीरिक संबंध बनाता है, लेकिन संजय रॉय नहीं। दोनों बाइक से वापस लौटते हैं, इस दौरान सौरभ घर जाने को कहता है।
संजय रॉय बताता है कि वो सौरभ को अस्पताल छोड़ता है, सौरभ घर जाने के लिए अपने भाई से कैश मांगने जाता है। सौरभ का भाई कैश नहीं देता है, जिसके बाद सौरभ अपने एक दोस्त के जरिए रैपिडो बुक करता है और घर चला जाता है। इसके बाद रात 3:30 से 3:40 के बीच संजय रॉय आरजी करके अस्पताल पहुंचता है। वो किसी चीज की तलाश में चौथी मंजिल पर स्थित ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में जाता है। चौथी मंजिल से संजय 4:03 बजे तीसरी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल के पास गलियारे में जाता हुआ दिखाई देता है। उसके गले में ब्लूटूथ लटका हुआ है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि संजय रॉय चुपके से आ रहा है। वह सतर्क है और कुछ तलाश रहा है।
संजय रॉय बताता है कि वह अस्पताल के सेमिनार हॉल में जाता है। पीड़िता वहां सो रही थी, वह सीधे उसका मुंह और गला दबाता है। पीड़िता थोड़ा संघर्ष करती है और फिर बेहोश हो जाती है। इस बीच वह उसके साथ बलात्कार करता है और उसे मार कर वहां से चला जाता है। इस बीच उसका ब्लूटूथ घटनास्थल पर ही छूट जाता है। संजय रॉय अस्पताल से सीधे कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन के अनुपम दत्ता के घर जाता है और सो जाता है।
बता दें कि 9 अगस्त की सुबह कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.