संबंधित खबरें
असम में बीफ पर पूरी तरह लगा प्रतिबंध, होटलों, रेस्तरां और सार्वजानिक स्थानों पर नहीं परोसा जाएगा, हिमंत बिस्वा सरमा के इस फैसले से गदगद हो गए हिंदू
शरीर में छिपा है ये आतंकी बैक्टीरिया! 10 में से 9 लोग हो सकते हैं इसका शिकार, छोटी सी चूक ले सकती जान!
पैसेंजर के पहले उतरवाए कपड़े, फिर भी नहीं हुई तसल्ली तो ब्लेड से किए अंडरवियर के चिथड़े, जांच में…फटी रह गईं आंखें
शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, पहली तस्वीर आई सामने
45 मिनट की मुलाकात के बाद फडणवीस ने किया ऐसा खेला, उपमुख्यमंत्री का पद लेने को राजी हुए शिंदे
गुरुवार के दिन पूजा के दौरान अपनी राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, मां लक्ष्मी खुश होकर बरसाएंगी भरपूर पैसा
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते है। कुछ वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रूकती है तो कुछ को देखकर आप गमगीन हो जाते है। आज हम आपको ऐसे एक वायरल वीडियो को बारे में बताएंगे। जिसे देखकर आप हंस पड़ेगे। अक्सर हम राह चलते या कहीं ऑफिस में गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जिम गई एक लड़की सबके सामने डर गई। जिसे वह अपने सपनों का राजकुमार समझ रही थी, वह असल में कोई राजकुमार नहीं बल्कि पहलवान बनने आया था। वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जिम दिखाया गया है, जहां एक लड़की जिम करते समय ऐसी मजेदार घटना का शिकार हो जाती है कि इसे देखने के बाद कोई भी लड़की का मजाक उड़ाने लगेगा। वीडियो देखने के बाद आप खुद ही कहेंगे कि दीदी डर गई है। दरअसल होता यह है कि जिम आई लड़की स्ट्रेचिंग मशीन के पास खड़ी होकर अपना पसीना सुखा रही होती है, तभी वहां एक लड़का आता है और लड़की के सामने प्रपोज करने की मुद्रा में बैठने लगता है। लड़की शर्म से अपने चेहरे पर हाथ रख लेती है और सोचती है कि लड़का उससे अपने प्यार का इजहार करेगा।
View this post on Instagram
अब यहां कहानी, समय और भावनाएं सब एक साथ बदल जाती हैं। लड़का जैसे ही घुटनों पर बैठता है, स्ट्रेचिंग चेन उठाता है और एक्सरसाइज करना शुरू कर देता है। तभी लड़की समझ जाती है कि आज ख्वाहिशों के साथ-साथ खूब मजाक भी बनने वाला है, इसके बाद दीदी अपना पोपट बनवाती है और वहां से चली जाती है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, वीडियो को official_anujkashyap134 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो के खूब मजे लेते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा… इसने तो पासा पलट दिया। दूसरे यूजर ने लिखा… क्या पोपट बनवा लिया दीदी? वहीं एक और यूजर ने लिखा… दीदी कितनी उदास हो गई हैं।
शिंदे-फडणवीस के महासंग्राम में कूदा तीसरा नेता, Amit Shah नहीं ये 2 ‘हीरो’ बनेंगे महायुती के मसीहा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.