संबंधित खबरें
बीवी की फेंकी हुई साड़ी से लगाई फांसी, Atul Subhas जैसा एक और केस वायरल, रूह कंपा देगा आखिरी वीडियो
हाथरस पीड़ित परिवार से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने की मुलाकात, पीड़ितो की मदद करने का दिया राहुल ने आश्वासन
Atul Subhash के ससुरालवालों ने तोड़ी चुप्पी,दहेज-मारपीट पर खोले ऐसे राज, ठनक जाएगा पब्लिक का माथा
One Nation One Election Bill: PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से चारों खाने चित हुआ विपक्ष, मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी
‘संसद को राजनीतिक अखाड़ा मत बनाइये’, सदन के बाधित होने पर नाराज हुए सद्गुरु, नेताओं को दी नसीहत
सदन में उठी वीर सावरकर और रासबिहारी बोस को भारत रतन देने की मांग, जानें सांसद ने क्या कुछ कहा?
India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Suicide Case : यूपी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। आत्महत्या करने से पहले सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। इसके अलावा डेढ़ घंटे का एक वीडियो भी बनाया। जिस किसी ने भी सुभाष का वीडियो देखा उसकी आंखे भर आई। अब इस केस में भावुक बात सामने निकलकर आई है। आतुल सुभाष ने अपनी जान लेने से पहले अपने 4 वर्षीय बेटे के लिए एक उपहार और एक पत्र छोड़ा है। खास बात यह है कि उन्होंने अपने बेटे से यह उपहार और पत्र 2038 में खोलने के लिए कहा है। यानी कि 34 साल बाद। अपने सुसाइड नोट में सुभाष ने दावा किया था कि उनकी पत्नी ने उनके बेटे को उनसे दूर रखा और वह कभी भी अपने बेटे से नहीं मिल पाए। पुलिस ने बताया कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली जिसमें लिखा था ‘न्याय मिलना बाकी’ है। पत्नी के अलावा उत्तर प्रदेश के एक जज द्वारा प्रताड़ित किए जाने का भी दावा किया गया है।
महाकुंभ के लिए महाप्लान! भीड़ नियंत्रण के लिए योगी सरकार की खास तैयारी, जानिए क्या-क्या है इंतजाम?
सुभाष द्वारा बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में सुभाष यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, मुझे लगता है कि आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो रुपये कमा रहा हूं उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं। उन्हीं रुपयों का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है और यह चक्र यू हीं चलता रहेगा। मेरे द्वारा चुकाए गए करों से प्राप्त धन से यह न्यायालय और पुलिस व्यवस्था मुझे, मेरे परिवार को और अन्य सज्जन लोगों को परेशान करेगी।
सुभाष ने पत्र और वीडियो में मांग की है कि उनकी मौत के बाद पत्नी और उसके परिवार को उनके शव के पास जाने की अनुमति न दी जाए। इसके अलावा जब तक उनका कथित उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक वे उनकी अस्थियों का विसर्जन न करें। सुभाष ने न्याय की मांग करते हुए अपने परिजनों से आग्रह किया कि यदि उसका उत्पीड़न करने वालों को दोषी नहीं ठहराया जाता है तो वे उसकी अस्थियों को अदालत के नाले के बाहर फेंक दें।
Suicide case of Atul Subhash, a techie in Bengaluru, must be investigated.
He mentioned in his note:
1. His wife demanded Rs. 2 lakh per month as maintenance despite working in a multinational company.
2. A judge demanded Rs. 5 lakh to settle the case.
3. Court ordered him to… pic.twitter.com/no4fCEIri3
— Anshul Saxena (@AskAnshul) December 10, 2024
पुलिस के मुताबिक जांच से पता चला है कि सुभाष का अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक कलह था और उसकी पत्नी ने सुभाष के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज कराया था। अधिकारी ने बताया कि सुभाष ने अपना सुसाइड नोट कई लोगों को ईमेल के जरिए भेजा तथा उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी साझा किया था, जिससे वह जुड़ा हुआ था।
इसके अलावा पुलिस ने सुभाष के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमने उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में सुभाष ने आग्रह किया कि उसके बच्चे का लालन-पालन उसके माता-पिता को सौंपा जाए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.