ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / MP News: गलत ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, 6 लोगों की गई आंखों की रोशनी

MP News: गलत ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, 6 लोगों की गई आंखों की रोशनी

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : December 19, 2024, 1:49 pm IST
ADVERTISEMENT
MP News: गलत ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, 6 लोगों की गई आंखों की रोशनी

MP News

India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश में भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के कृपे का पुरा गांव में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर एक गंभीर मामला सामने आया है। संयुक्त समाजसेवी संस्था और निवारण हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 9 दिसंबर को इस शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 6 लोगों ने अपने आंखों का ऑपरेशन कराया था। लेकिन इस ऑपरेशन के बाद उनके आंखों की रोशनी चली गई। आइए जानते पूरा मामला।

6 मरीजों ने खोई अपनी आंखों की रोशनी

मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां ग्वालियर के कालरा अस्पताल की टीम ने गांव के 6 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। इनका ऑपरेशन कालरा अस्पताल में डॉक्टर रोहित कालरा द्वारा किया गया। ऑपरेशन के बाद जब मरीज गांव लौटे और पट्टी हटाई गई, तो सभी 6 मरीजों ने अपनी आंखों की रोशनी खोने की शिकायत की। इनमें से एक मरीज ने बताया कि जिस आंख से पहले वह देख सकता था, उसी का ऑपरेशन कर दिया गया, जिससे अब दोनों आंखें खराब हो गईं।

CG News: नक्सलियों के IED जाल का दर्दनाक सच, भूख से तड़प कर भालू और उसके दो बच्चों की मौत

पीड़ितों ने अस्पताल पर लगाया ये आरोप

पीड़ितों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उनसे किराया वसूला और आयुष्मान कार्ड का उपयोग कर अंगूठा लगवाया। समस्या बढ़ने पर जब पीड़ित दोबारा कालरा अस्पताल गए, तो वहां उनसे फीस ली गई, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। नाराज ग्रामीण शिकायत लेकर गोरमी थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद वे तहसीलदार के पास गए, जिन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बीच, भिंड के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने स्पष्ट किया कि शिविर के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी।

UP News: गृहमंत्री के बयान पर मचा हंगामा, UP विधानसभा में विवाद के बीच अनुपूरक बजट पास; कार्यवाही स्थगित

 

Tags:

MP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT