Hindi News /
Himachal Pradesh /
Anurag Thakur Nadda And Pawan Rana Who Shone In Delhis Victory Here Are The Important Responsibilities Of The Three
दिल्ली की जीत में चमके अनुराग ठाकुर, नड्डा और पवन राणा, यहां जानें तीनों के पास क्या थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Chunav: दिल्ली विस चुनाव में हुई BJP की जीत में हिमाचल के नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, सांसद अनुराग ठाकुर और संगठन महामंत्री पवन राणा की भूमिका अहम रही। 8 साल तक हिमाचल BJP के संगठन मंत्री रहे पवन राणा ने हिमाचल की तर्ज पर दिल्ली चुनावों में बूथ स्तर पर […]
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Chunav: दिल्ली विस चुनाव में हुई BJP की जीत में हिमाचल के नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, सांसद अनुराग ठाकुर और संगठन महामंत्री पवन राणा की भूमिका अहम रही। 8 साल तक हिमाचल BJP के संगठन मंत्री रहे पवन राणा ने हिमाचल की तर्ज पर दिल्ली चुनावों में बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख मॉडल लागू किया। चुनावों में बूथ प्रबंधन का जिम्मा पन्ना प्रमुखों को सौंप कर मजबूत टीम तैयार की।
पवन राणा की रणनीति का ही हिस्सा थे
आपको बता दें कि हर बूथ पर मजबूत उपस्थिति से पार्टी के पक्ष में हवा बनाने की रणनीति पवन राणा की ही थी। इतना ही नहीं हिंदू वोट बैंक को एकजुट करने के लिए दिल्ली में मंदिर प्रकोष्ठों का गठन किया। दिल्ली में AAP के मजबूत वोट बैंक झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को तोड़ने के लिए झुग्गी बस्ती सम्मेलन भी पवन राणा की रणनीति का ही हिस्सा थे।
BJP के पक्ष में कई रैलियां कीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को BJP के पक्ष में करने के लिए राणा ने चुनावी घोषणा पत्र में वादे शामिल करवाए। दिल्ली चुनावों के लिए BJP का पहला चुनावी घोषणा पत्र BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया। घोषणा पत्र पार्ट-2 अनुराग ठाकुर ने जबकि पार्ट 3 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया। सांसद सुरेश कश्यप और इंदु गोस्वामी ने भी चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहाया। सांसद राजीव भारद्वाज ने दिल्ली में BJP के पक्ष में कई रैलियां कीं।