Hindi News / Breaking / Manipur Cm N Biren Singh Resigns

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा पत्र

India News (इंडिया न्यूज), CM N Biren Singh: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन बाद मणिपुर में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले शनिवार को वे विशेष विमान से दिल्ली आए थे। दिल्ली में केंद्रीय गृह […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CM N Biren Singh: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन बाद मणिपुर में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इससे पहले शनिवार को वे विशेष विमान से दिल्ली आए थे। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद वे रविवार देर शाम इंफाल स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान भाजपा सांसद संबित पात्रा, राज्य के मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

Waqf Bill 2025: ‘मोदी जी का चेहरा नहीं पसंद तो मत देखिये’, विरोधियों पर टूट पड़े जेडीयू नेता, वक्फ बिल को बताया सबका हितैषी

Manipur Chief Minister Biren Singh

 

मणिपुर के सीएम ने क्या कहा?

बीजेपी नेता बीरेन सिंह ने अपने इस्तीफे में लिखा, मणिपुर के लोगों की सेवा करना मेरे लिए अब तक सम्मान की बात रही है। मैं केंद्र सरकार का बहुत आभारी हूं। उन्होंने समय पर कार्रवाई की, मदद की और विकास कार्य किए। हर मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए कई परियोजनाएं भी शुरू की गईं। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह ऐसे ही काम करती रहे।

बीरेन सिंह की गिरफ्तारी से मठ की राजनीति में हलचल मच गई है। अब देखना यह है कि केंद्र सरकार इस राज्य को लेकर क्या कदम उठाती है। क्योंकि, दो साल पहले यहां शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद यहां का माहौल अभी भी अशांत है। ऐसे में देखना यह है कि केंद्र सरकार इस अशांत राज्य में शांति बहाल करने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।

 

महाभारत की वो सबसे खूबसूरत स्त्री जिसके अपहरण तक के गुन्हेगार बन बैठे थे श्री कृष्ण…कैसा होगा सौंदर्य जिसने भगवान को भी कर दिया मोहित?

चिट्टा तस्करी में हिमाचल पुलिस के कुछ कर्मियों के अलावा नेता भी शामिल, पुलिस विभाग ने 60 संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की

दिल्ली की जीत में चमके अनुराग ठाकुर, नड्डा और पवन राणा, यहां जानें तीनों के पास क्या थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Tags:

CM N Biren Singh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue