इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Shahid Kapoor: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) आजकल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वेब सीरीज में व्यस्त हैं। बता दें कि ब्लडी डैडी नाम (Bloody Daddy) की इस वेब सीरीज की शूटिंग अबू धाबी में हुई है। अब अली अब्बास जफर का बर्थडे (Ali Abbas Zafar Birthday) था। ऐसे में उनके जन्मदिन पर शाहिद कपूर ने उनके साथ शो से अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अली को जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद, अली ने शाहिद को जवाब देते हुए उनकी क्लास ले ली।
दरअसल बता दें कि इस फोटो में शो से शाहिद कपूर का लुक भी साफ नजर आ रहा है। इसी ओर ध्यान खींचते हुए अली अब्बास जफर ने शाहिद कपूर को डांट लगाते हुए लिखा – Well Done. पहला लुक भी आउट कर दिया। बता दें कि ब्लडी डैड फिल्म एक फ्रेंच फिल्म Nuit Blanche का आधिकारिक रीमेक है जहां शाहिद कपूर एक पुलिस आॅफिसर की भूमिका में हैं।
इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और कुछ अन्य भाषाओं में भी रीमेक किया जा चुका है। इस फिल्म के लिए फीमेल लीड के किरदार के लिए भूमि पेडनेकर को एक रोल आॅफर किया गया था लेकिन भूमि ने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी। माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को भी एक रोल आॅफर किया गया जिसका काफी हिस्सा, कैटरीना कैफ की बॉडी डबल शूट कर चुकी हैं।
Read More: The Secret Of Love Movie Based On Osho Rajneesh Life रितेश की फिल्म में रवि किशन आएंगे नजर
Read More: Mouni Roy Wedding कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होंगे ये सितारे
Read More: Khesari Lal Yadav New Song Aashiq Release प्रियंका सिंह के साथ रोमांस करते नजर आए खेसारी लाल
Read More: Dhanush And Aishwaryaa Rajinikanth Announce Separation 18 साल बाद अलग हुए धनुष और ऐश्वर्या
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.