India News (इंडिया न्यूज), CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 में आवेदन करने का लिंक खुल गया है। अभ्यर्थी सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर मौजूद एप्लिकेशन फॉर्म लिंक की मदद से आवेदन कर सकते हैं। सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती का फॉर्म कैसे भरें? आवेदन शुल्क कितना होगा? जानिए पूरी डिटेल्स…
10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सीआईएसएफ में सरकारी नौकरी पाने का ये है शानदार मौका। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 5 मार्च से ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है । आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2025 है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ की वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, फॉर्म भरने का सही तरीका भी डिटेल्स में जाने
CISF Recruitment 2025: 1161 सरकारी नौकरियों पर निकल बम्पर भर्तियां लाखों में है सैलरी ऐसे करें अप्लाई
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन की यह भर्ती कुक, कारपेंटर, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, धोबी, वेल्डर आदि पदों के लिए हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष से कम और अधिकतम उम्र 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं इससे ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
और हाइट की बात करें तो पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 170 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेमी मांगी गई है। महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए रनिंग भी निर्धारित की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों को फिजिकल में 1.6 किमी की रनिंग 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की रनिंग 4 मिनट में पूरी करनी होगी।
फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
फिर सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाएं।
जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
अब चार चरणों में फॉर्म भरने की प्रक्रिया करनी होगी।
मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें। अब फोटो,10वीं की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, सही साइज में अपलोड कर दें।
शुल्क का भुगतान करे और फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य सुरक्षित रख लें।
ऑनलाइन फॉर्म लिंक – CISF Tradesman Recruitment 2025 Apply Online Link