Delhi Weapons Smuggling Racket: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है.दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch)ने इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तानी संगठन ISI से जुड़े एक बड़े हथियार तस्करी गैंग के सदस्यों के गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह गैंग पाकिस्तान के रास्ते तुर्की और चीन में बने हुए पिस्टल और कारतूस भारत में सप्लाई करने का काम कर रहा था. यह हथियार हमले और वारदातों में इस्तेमाल किए जाते थे. क्राइम ब्रांच ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या-क्या हुआ बरामद?
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह के 4 सदस्यों के हिरासत में ले लिया है. इनके पास से 10 मंहगी विदेशी पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. यह सभी हथियार राजधानी और आसपास के राज्यों के गैंगस्टरों को सप्लाई किए जा रहे थे.
ISI के इशारे पर की जाती थी तस्करी
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह पूरा गिरोह पाकिस्तान के ISI के इशारों पर काम करता था. पहले हथियार पाकिस्तान पहुंचाए जाते थे. फिर वहां से वह भारत की सीमा के भीतर दाखिल किए जाते थे. पुलिस अब जांच कर रही हैं कि कितने हथियार भारत नें कहां-कहां बेचे जा चुके हैं.
जांच एजेंसियां मोबाइल और बैंक डिटेल के जांच पड़ताल कर रही हैं.
लाल किला के पास हुआ था बम धमाका
10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है. जिसके बाद से जांच एजेंसियां सख्ती से पड़ताल कर रही हैं. हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.