Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने किया धमाका या हुई फुस्स? जानिये क्या रहा पब्लिक का रिएक्शन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने किया धमाका या हुई फुस्स? जानिये क्या रहा पब्लिक का रिएक्शन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: क्रिटिक्स के मुताबिक ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक फ्रेश, रोमांटिक और यंग लव स्टोरी है. हिंसक फिल्म 'धुरंधर' की तुलना में इसे दर्शक तरजीह दे सकते हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-26 13:00:02

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: सिनेमा हॉल में एक ओर जहां रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना और संजय समेत फिल्म ‘धुरंधर’ धमाल कर रही है, तो वहीं कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक लव स्टोरी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने भी दस्तक दे दी है. ‘धुरंधर’ फिल्म में बेतहाशा खून-खराबा और हिंसा है, ऐसे में साल की मच अवेटेड रोमांटिक फिल्मों में से एक ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ एक तरह से सुहानी हवा के एक खूबसूरत झोके की तरह है, जो दर्शकों-युवा दिलों की धड़कनों को बढ़ा सकता है. आदित्य धर निर्देशित ‘Dhurandhar’ फिल्म की सुनामी में फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा…’ का क्या होगा? कैसी रही कार्तिक-अनन्या की फिल्म की कमाई? क्या रहा जनता का फैसला? इस स्टोरी में आपको हर सवाल का जवाब मिलेगा?

फिल्म ‘धुरंधर’ की सुनामी के बीच मेकर्स ने बोल्ड फैसला लिया और ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने गुरुवार (25 दिसंबर, 2025) को सिनेमाघरों में दस्तक भी दे दी. इसी के साथ इसका फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है. जानते हैं ये फिल्म कैसी है? और कैसा काम किया है-कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने. देश के जाने-माने फिल्म आलोचक उमैर संधू की मानें तो ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ अच्छी फिल्म है. इसमें कॉमेडी के साथ-साथ लव का तड़का लोगों को पसंद आ सकता है. क्रिसमस के साथ-साथ ठंड की छुट्टियां भी कहीं-कहीं घोषित कर दी गई है, तो ऐसे में इस फिल्म को देखना तो बनता है. उमैर संधू ने तो फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 5 में से 4 स्टार दिया है. उन्होंने  फिल्म को ‘क्लासी और क्रेज़ी रोमांटिक कॉमेडी’ बताया है.

पहले दिन कितना किया कलेक्शन

फिल्म आलोचक उमैर संधू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- ‘पहला रिव्यू 2025 की क्लासी और क्रेज़ी रोमांटिक कॉमेडी है- तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’. उनके मुताबिक, आर्यन कार्तिक और अनन्या पांडे ने पूरी फिल्म में एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. सपोर्टिंग कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय किया है. इसे ज़रूर देखें!’ इसके साथ ही उन्होंने सेकेंड हाफ की जमकर तारीफ की है.  उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमा हाल में बांधे रखती है.  ओपनिंग डे पर इसने 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. एक तरह से अच्छा कलेक्शन कहा जा सकता है. शुक्रवार और शनिवार के अलावा रविवार को वीकेंड पर फिल्म को दर्शक मिलने. हां नए साल पर भी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉस मिल सकता है. 

150 करोड़ रुपये में बनी है फिल्म

 यहां पर बता दें कि समीर विद्वान का ‘दोस्ताना 2’ को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में करण जौहर और कार्तिक आर्यन के साथ काम किया है. कहा जा रहा है कि ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का बजट 150 रुपये के आसपास है.  

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Mistake: बिग बॉस-19 में हो गई इतनी बड़ी गलती! जानकर आप भी पीट लेंगे अपना माथा; सलमान खान भी नहीं पकड़ पाए चूक

नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी आए पसंद

बताया जा रहा है कि दर्शकों की राय में भी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक लव स्टोरी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक हल्की-फुल्की, यंग और विजुअली रिफ्रेशिंग फिल्म है. बताया जा रहा है कि आगरा की रहने वाली रूमी (अनन्या पांडे) है, जो 90 के दशक जैसी क्लासिक लव स्टोरी का सपना देखती है. इसके बाद की कहानी और फिल्म के बारे में जानने के लिए लोगों को सिनेमा हॉल ही जाना होगा.  वहीं, सपोर्टिंग कास्ट में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ ने अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ पूरा न्याय किया है. 

यह भी पढ़ें:  Akshara Singh Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा अक्षरा सिंह का नया गाना, आप भी देखकर बोलेंगे-वाह

MORE NEWS