Kailash Kher: Bigg Boss 19 में पूरे 18 सप्ताह तक छाई रहीं कंटेस्टेंट तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. ग्वालियर शहर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली तान्या मित्तल ने पिछले दिनों अपना घर भी मीडिया को दिखाया इसके बाद से ग्वालियर शहर चर्चा में है. इससे पहले इंफ्लूएंस तान्या मित्तल का एक डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस बीच बिग बॉस 19 में टॉप-5 में पहुंचने वालीं तान्या मित्तल के शहर ग्वालियर में नामी बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर (Bollywood Singer Kailash Kher) के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान जमकर हंगामा हुआ. यहां पर पब्लिक इस कदर बेकाबू हुई कि ईवेंट ही रद्द बंद कर देना पड़ा. गुस्साई पब्लिक ने बैरिकेड्स तक तोड़ डाले. इस दौरान नाराज कैलाश खेर ने भीड़ से यहां तक दिया-”आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं.’
ईवेंट के दौरान बेकाबू हुई पब्लिक
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आयोजित मशहूर बॉलीवुड सिंगर और पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर के लाइव शो के दौरान अचानक पबल्कि भड़क गई. हंमामे के दौरान पब्लिक अचानक बेकाबू हो गई. तोड़ फोड़ पर उतारू के उग्र होने के बाद कैलाश खेर को बीच में ही अपनी परफॉर्मेंस रोकनी पड़ी. पब्लिक बैरिकेड्स तोड़कर सिंगर के पास स्टेज तक जा पहुंची. हालात और सिंगर की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा कारणों के चलते शो को बीच में ही बंद करना पड़ा.
फैन्स ने तोड़ डाली बैरिकेड
यहां पर बता दें कि क्रिसमस गुरुवार (25 दिसंबर, 2025) को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के मेला मैदान में आयोजन हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. शो के दौरान अचानक दर्शकों की भीड़ बैरीकेड तोड़ते हुए स्टेज की ओर बढ़ने लगी. इसके बाद आयोजन स्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.
‘आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं’
भीड़ बैरिकेड्स तोड़ते हुए स्टेज की ओर बढ़ने लगी. इस पर सहमे कैलाश खेर ने गाना रोक दिया. हालात बेकाबू देखकर सिंगर कैलाश खेर ने भीड़ से कहा- ‘आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, प्लीज ऐसा मत कीजिए’ सिंगर की अपील भी रंग नहीं लाई और हंगामा जारी है. इस पर उन्होंने कार्यक्रम बंद कर दिया. यहां पर बता दें कि कैलाश खेर जाने-माने सिंगर हैं. उन्होंने बाहुबली समेत कई फिल्मों में गाने गए हैं. इसके अलावा उनके भजन भी काफी मशहूर हैं. जब भी वह किसी आयोजन में पहुंचते हैं तो भीड़ उन्हें सुनने के लिए जरूर आती है.