Live
Search
Home > धर्म > Magh Mela 2026: माघ मेला 2026 में किए गए ये 5 दान बदल सकते हैं किस्मत, पितरों की आत्मा को मिलेगा शांति

Magh Mela 2026: माघ मेला 2026 में किए गए ये 5 दान बदल सकते हैं किस्मत, पितरों की आत्मा को मिलेगा शांति

Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट पर हर साल आयोजित होने वाला माघ मेले की शुरूवात इस साल  3 जनवरी, 2026 से होगी. माघ मेला कुल 44 दिनों तक चलेगा,इस दैरान दान- पुण्य  का विशेष महत्व है, ऐसे में आइए जानते हैं कुछ दान के बारे में.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 26, 2025 11:52:44 IST

Magh Mela 2026: माघ मेला की शुरूवात में अब बहुत कम समय बचा है. तीर्थराज प्रयाग में आयोजित होने वाला यह मेला 3 जनवरी, 2026 से शुरू होगा व माघ मेले का आखिरी स्नान 15 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन होगा. माघ मेले के दौरान पवित्र स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य करना भी बहुत शुभ माना जाता है. इस दौरान आप पांच तरह के दान कर सकते हैं, जिससे न सिर्फ आपको भगवान का आशीर्वाद मिलेगा, बल्कि आपके पूर्वज भी प्रसन्न होंगे. आइए जानते हैं कि इस दौरान आपको किन चीजों का दान करना चाहिए.

अनाज का दान

अनाज का दान करना एक बहुत बड़ा पुण्य का काम माना जाता है. इसलिए, आपको माघ मेले के दौरान अनाज का दान (Magh Mela Daan) जरूर करना चाहिए. अनाज का दान करने से आपको भगवान का आशीर्वाद मिलता है, और आपके पूर्वज भी प्रसन्न होते हैं. अनाज का दान करने से यह सुनिश्चित होता है कि आपके घर में अनाज का भंडार हमेशा भरा रहे.

गुप्त दान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुप्त दान करने से बहुत शुभ फल मिलते हैं. गुप्त दान का मतलब है कि आप इस तरह से दान करें कि दान लेने वाले को भी आपका नाम पता न चले. माघ मेले के दौरान ऐसा दान (Magh Mela Daan)  करने से आपके जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं.

बिस्तर का दान

अगर आप माघ मेले के दौरान रजाई, गद्दे, चारपाई, कंबल आदि का दान करते हैं, तो यह आपके जीवन में संतुलन लाता है. बिस्तर का दान करने से आप न सिर्फ जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं, बल्कि आपको मानसिक शांति भी मिलती है.

तिल का दान

माघ मेले के दौरान तिल का दान करने से आपको भगवान सूर्य  का आशीर्वाद मिलता है. आप तिल या तिल के लड्डू भी दान कर सकते हैं. तिल का दान करने से आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति बेहतर होती है और आपके करियर और बिजनेस में शुभ परिणाम मिलते हैं.

कपड़ों का दान

माघ मेले के दौरान आपको जरूरतमंद लोगों को कपड़े भी दान करने चाहिए. कपड़े दान करने से आप जरूरतमंदों की मदद करते हैं और अपने पूर्वजों का आशीर्वाद भी प्राप्त करते हैं.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

MORE NEWS