Govinda Mysterious Girlfriend: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. इसकी चर्चा एक साल से भी अधिक समय से सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया में हो रही है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर जहां गोविंदा ने अब तक चुप्पी साधी हुई है तो पत्नी सुनीता लगातार इस विषय पर कमेंट करके इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रही हैं. इस बीच सुनीता आहूजा ने आखिरकार अब खुलकर कबूल किया है कि उनके पति गोविंदा का अफेयर गैर महिला से है. इसके साथ ही सुनीता ने यह भी वह एक्ट्रेस गोविंदा से नहीं बल्कि उनके पैसे से प्यार करती है. एक और खुलासा यह भी किया कि एक्टर और उनके पति गोविंदा उस महिला को डेट नहीं कर रहे हैं.
सारे विवाद खत्म करें गोविंदा
सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा का अफेयर एक लड़की (sunita ahuja on govinda affair) के साथ कन्फर्म करने के साथ ही यह भी खुलासा किया है कि वह ‘उसे’ डेट नहीं कर रहे हैं. सुनीता ने यह भी कहा कि किसी भी आदमी को चौथी औरत रखने का अधिकार नहीं और गोविंदा को सारे विवाद खत्म करने चाहिए. उनके मुताबिक उनके घर में गोविंदा की मां, पत्नी और बेटी हैं, इनके अलावा चौधी औरत की एंट्री नहीं है. हैरत की बात यह है कि वर्ष 2025 में हर एक-दो महीने के अंतराल पर गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें आईं. जहां सुनीता बराबर बोलती रहीं तो गोविंदा ने चुप्पी साध ली.
क्या है मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर
वर्ष 2025 की शुरुआत से ही मराठी एक्ट्रेस संग गोविंदा के अफेयर की खबरें सामने आईं. मीडिया में इस तरह की खबरें भी तैरने लगीं कि गोविंदा और सुनीता तलाक ले सकते हैं. एक खबर यह भी आई थी कि कोर्ट में सुनीता अपने पति से तलाक को लेकर केस तक दायर कर चुकी हैं. कुछ समय बाद गोविंदा और सुनीता ने तलाक की खबरों को खारिज किया. यह भी कहा गया है कि किसी महिला से गोविंदा का अफेयर सिर्फ अफवाह है. इसमें रोचक बात यह है कि खुद पत्नी सुनीता ने अब गोविंदा के अफेयर की खबरों को कन्फर्म किया है. गोविंदा की मानें तो यह लड़की उनके पति गोविंदा के पीछे पड़ी है. सुनीता ने यह भी खुलासा किया है कि गोविंदा के साथ जबरन जुड़ने वाली यह लड़की कोई एक्ट्रेस नहीं है और यह केवल गोविंदा के पैसों के पीछे पड़ी हैं.
यूट्यूब चैनल पर किया था अफेयर कंफर्म
सुनीता ने कबूल किया है कि वर्ष 2025 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया था. इसमें उन्होंने वीडियो बनाए और उन्हें पोस्ट किया. सुनीता का खुद का मानना है कि यूट्यूब पर उन्हें सफलता मिली. एक्ट्रेस की बीवी सुनीता का कहना है कि लोग उन्हें बहुत प्यार कर रहे हैं. सुनीता ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि नफरत करने वाले भी उन्हें प्यार करते हैं. सुनीता का कहना है कि वह भी सबसे प्यार करती है, लेकिन जो लोग नफरत करते हैं उनका क्या?
2026 से पहले विवादों का अंत चाहती हैं सुनाती
सुनीता का कहना है कि उनके पति गोविंदा वर्ष 2026 में सभी विवादों को खत्म कर दें. वह 2026 में एक खुशहाल परिवार चाहती हूं. सुनीता ने उम्मीद जताई है कि गोविंदा अब गैर महिला से संबंध खत्म कर लेंगे. उन्होंने कहा कि गोविंदा की मां, उनकी पत्नी और उनकी बेटी है. ऐसे में उन्होंने गोविंदा का बिना नाम लिए कहा कि उन्हें अपने जीवन में चौथी महिला रखने का अधिकार नहीं है. यह बात दुनिया के हर पुरुष पर लागू होती है, गोविंदा पर भी.
कौन हैं गोविंदा की अफवाह वाली गर्लफ्रेंड?
गौरतलब है कि रेडिट पर कुछ महीने पहले एक पोस्ट में जब गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स का दावा किया गया था. यह अलग बात है कि इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. इसी पोस्ट पर नेटिजन्स ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात की. गोविंदा का किसके साथ अफेयर है इसे लेकर यूजर ने लिखा- ‘शायद प्राजक्ता माली या गिरीजा जोशी.’ इसी पर एक यूजर ने रिप्लाई किया- ‘मुझे नहीं लगता प्राजक्ता माली हो सकती है, उनका किसी नेता के साथ अफेयर था.