संबंधित खबरें
CM योगी ने बांग्लादेश की मिसाल देकर कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, जानें इसपर क्या है जनता की राय
क्या भारत में हर तरह की Porn वेबसाइट को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए? जानें लोगों की राय
25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने की थी इमरजेंसी की घोषणा, जानें इस पर क्या लोगों की राय-Indianews
Asaduddin Owaisi: ओवैसी ने संसद में शपथ के दौरान जय फिलीस्तीन का लगाया नारा, जानें क्या है इस पर लोगों की राय
क्या संसद में हंगामे वाली विपक्ष की राजनीति बंद होनी चाहिए, जानें लोगों की राय-Indianews
UP: योगी सरकार ने यूपी में हूटर और प्रेशर हॉर्न हटवाना किया शुरू, इस फैसले को लेकर जानें क्या है लोगों की राय-Indianews
India News (इंडिया न्यूज़),General Elections 2024: दिल्ली में बीजेपी के दो दिनों का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इस दौरान NDA के 400 पार वाला टारेगट पर मंथन होगा। अधिवेशन के पहले दिन जेपी नड्डा ने देश भर से आए पार्टी प्रतिनिधियों के सामने पार्टी का रोडमैप रखा। दूसरी ओर विपक्ष लगातार बिखर रहा है। कांग्रेस के पुराने पार्टी छोड़ रहे हैं तो गठबंधन में भी घमासान मचा है।
ये मुद्दा गरम है इसलिए इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके के लिए इस मुद्दे पर सर्वे कराया। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। आंकड़े हमारे, फैसला आपका में हम ज्वलंत मुद्दों पर आंकड़ों के जरिए पूरे तथ्य को आपके सामने रखते हैं। जनता से पूछे सवालों और उनके जवाबों को आप यहां देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल का सीरीज में दूसरा शतक, मैच में ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया
जवाब-इस सवाल के जवाब में 72.63% लोगों ने कहा हां बीजेपी का 400 प्लस का टार्गेट 2024 चुनाव में पूरा करेगी। वहीं 23.88% लोगों ने कहा नहीं वह ऐसा नहीं कर पाएगी। 3.49% लोगों ने कहा की वह कह नहीं सकते की बीजेपी इन आकड़े को पार कर पाएगी या नहीं।
जवाब-इस सवाल के जवाब में 78.60% लोगों ने कहा कि 2024 के चुनावों के लिहाज़ से बीजेपी का संगठन और कार्यकर्ता तैयार हैं। वहीं 12.43% लोगों ने कहा कि कांग्रेस तैयार है। 5.47% लोगों ने कहा कि क्षेत्रीय दल तैयार है। 3.50% लोगो ने कह नहीं सकते पर अपना मत दिया।
ये भी पढ़ें-T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा स्टार खिलाड़ी, जानिए क्या है बड़ी वजह?
जवाब- 77.61% लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी पीएम के चेहरे के तौर पर पहली पसंद होंगे। वहीं 8.95% लोगों ने पीएम के चोहरे के रुप में राहुल गांधी को चुना। 5.47% लोगों ने पीएम की पहली पसंद के रुप में अपना मत केजरीवाल को दिया। 1.49% लोगों ने ममता बनर्जी को पीएम के चेहरे के तौर पर अपनी पहली पसंद बताई। वहीं 6.48% लोगों ने कह नहीं सकते पर अपना मत दिया।
जवाब-61.69% लोगों ने कहा हां राहुल गांधी की न्याय यात्रा अपने मक़सद में फेल हो गई है। वहीं 25.37% लोगों ने कहा नहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा अपने मक़सद में फेल नहीं हुई है। 12.94% ने कहा कुछ कह नहीं सकते कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा यात्रा मक़सद में फेल हुई है या पास।
यह भी पढ़ें- Suhani Bhatnagar Death: क्या है Dermatomyositis? जिसने दंगल की छोटी बबीता सुहानी भटनागर की ले ली जान
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें नीचे लिखे ई-मेल (rakeshshanu@gmail.com) पर भेजिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.