India News(इंडिया न्यूज), NEET Examination: नीट परीक्षा (NEET Examination) में ग्रेस मार्क्स पाए छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने दोबारा परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिसे कोर्ट ने मान लिया है। वहीं पेपर लीक की जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी। कोर्ट ने फिलहाल 6 जुलाई से होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा पर उठ रहे सवालों के बीच आज कोर्ट ने एक अहम फ़ैसला किया। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए 1563 छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स पर फ़ैसला सुनाया। कोर्ट ने इन छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया है। इन 1563 छात्रों के किए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।
NEET UG 2024
हालांकि कोर्ट ने 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से फ़िलहाल इनकार कर दिया । पेपर लीक की जांच और परीक्षा रद्द कर दोबारा करने से जुड़ी याचिकाओं पर कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया। NTA को नोटिस का जवाब देने के लिए 2 हफ्तों का समय दिया गया है। इन याचिकाओं पर 8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने NEET विवाद में ग्रेस मार्क्स हटाने का आदेश दे दिया है, आपकी राय
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.