Aaj ka Love Rashifal 15 December 2025: प्यार और रोमांस के मामले में सोमवार (15 दिसंबर, 2025) का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा या नहीं? क्या आप अपने लिए और पार्टनर के लिए सोमवार का दिन खास बना सकते हैं. ये जानने के लिए पढ़ें 15 दिसंबर 2025 का लव राशिफल.
Aaj ka Love Rashifal 15 December 2025
Aaj ka Love Horoscope Today 15 December 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, सोमवार (दिसंबर 15, 2025) को पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. सोमवार को सफला एकादशी है, वहीं, वार के हिसाब से लोग सोमवार का व्रत रख सकते हैं. यह दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. सोमवार के दिन सूर्य देव राशि वृश्चिक राशि से धनु राशि में गोचर करेंगे, जबकि चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे.
मेष राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन शुभ रहेगा. लव लाइफ ऊर्जा से भरी रहेगी. आपके लिए मौका आया, इसी ना जानें दें बल्कि अपने पार्टनर के प्रति अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करें. दिनभर पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. सिंगल को लव पार्टन के लिए इंतजार करना होगा. यह अलग बात है कि सोमवार को किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण महसूस हो सकता है. ध्यान रखें सच्चा पार्टनर मिलने का समय अभी नहीं आया है.
रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को सोलमेट की ओर से गिफ्ट हासिल हो सकता है. वहीं, इस राशि के सिंगल जातकों को उनका क्रश प्रपोज कर सकता है. हां करना है या फिर इंतजार करना है. यह फैसला आपका होगा. शादीशुदा हैं तो लाइफ पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान बन सकता है.
शादीशुदा लोगों की लव लाइफ अच्छी रहेगी. अगर आप पहले से ही रिलेशनशिप में हैं तो साथी के साथ रोमांटिक पल साझा करेंगे. इससे आपका दिन अच्छा रहेगा. वहीं, सिंगल जातकों के जीवन में सोमवार के शुभ दिन किसी खास व्यक्ति की एंट्री हो सकती है. यानी सोमवार को आपका सच्चा लव मिल सकता है.
कर्क राशि के लव पार्टन के लिए सो्मवार का दिन अच्छा नहीं रहेगा. आपकी लव लाइफ मुश्किल है. पार्टनर आपसे अलग होने का फैसला भी कर सकता है. ऐसे में दिल मजबूत कर लें. वहीं, शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों ने यदि साथी की पुरानी बातों को भुलाने की कोशिश नहीं की झगड़ा खत्म नहीं होने वाला.
पार्टनर की बातों को इग्नोर नहीं करें. मसला बिगड़ सकता है. सिंह राशि के जातक पार्टनर के साथ बातचीत के दौरान अपना आपा नहीं खोएं. अपनी जुबान पर काबू रखें वरना पार्टनर के साथ ब्रेकअप हो सकता है. शादीशुदा के लोगों की लाइफ में कुछ अच्छा नहीं होने वाला है. ऐसे में सतर्कता जरूरी है.
इस राशि के सिंगल जातकों के जीवन में फिलहाल किसी खास शख्स के आने की संभावना नहीं है यानी पार्टनर के लिए अभी इंतजार करना होगा. लव पार्टनर को झटका लग सकता है. पार्टनर के बीच टेंशन है तो आपका साथी जल्द ही आपसे अलग होने का फैसला कर सकता हैं. शादीशुदा हैं तो किसी तीसरे की एंट्री से शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद कपल के रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं.
तुला राशि के जातकों की लव लाइफ में सुधार होगा और पार्टनर आपके प्रति ज्यादा सहयोगी रहेंगे. रिलेशनशिप में हैं तो सोलमेट से किसी पुरानी बात को लेकर अनबन हो सकती है. शादीशुदा लोगों का दिन प्यार के मामले में सामान्य रहेगा. सिंगल हैं तो अभी इंतजार करना होगा.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन बहुत अच्छा है. सिंगल को किसी का ऑफर मिल सकता है. दोस्तों की मदद से कोई अटका काम पूरा हो सकता है. शादीशुदा लोग यदि अपने साथी को कोई बात बताना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द वो बात उन्हें बता दें. रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के साथ विवाद से बचें.
सप्ताह की शुरुआत यानी सोमवार को लव पार्टनर के साथ समझ और प्यार में इजाफा होगा. दिन अच्छा गुजरेगा. शाम को लव पार्टनर के साथ मुलाकात हो सकती है. आज के दिन धनु राशि के शादीशुदा जातकों का भी मन खुशनुमा रहेगा. दफ्तर में आपकी तारीफ होगी. यह खुशी आप लव पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं.
मकर राशि के जातकों की लव लाइफ में स्थिरता आएगी. पार्टनर की भरपूर मदद मिलेगी. शादी का योग अभी नहीं है. सिंगल जातक अगर दफ्तर में अपने किसी दोस्त को पसंद करते हैं, तो उन्हें अपनी भावनाओं के बारे में बताने के लिए सोमवार का दिन शुभ नहीं है. जल्दबाजी नहीं करें.
अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो लव लाइफ में सकारात्मकता बढ़ेगी और पार्टनर के साथ समय अच्छा बीतेगा. हां सप्ताह की शुरुआत होने से दोनों एक-दूसरे को कम समय दे पाएंगे, लेकिन क्वालिटी समय देंगे. कुंभ राशि के शादीशुदा जातकों की जिंदगी में नया पन आएगा. सीनियर का सहयोग मिलेगा, जिससे ऑफिस में किसी बड़ी सफलता का योग है.
मीन राशि के सिंगल जातकों के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं रहेगा. किसी अनजान से मुलाकात होने के संकेत हैं. अगर आप रिलेशन में हैं तो लव लाइफ में समझदारी और प्यार का माहौल रहेगा. आपको आर्थिक दिक्कत हो सकती है, जिससे आप अपने लव पार्टनर से दूरी बना सकते हैं. शादीशुदा लोगों का दिन सामान्य गुजरेगा. कुछ भी नया नहीं होगा.
UK–Schengen Visa Alert: VFS Global वीजा सेंटर शिफ्ट करने की तैयारी में है. यूके और…
Delhi capitals vs Gujarat giants: दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में 4…
पुलिस बनी पत्नी ने कहा पत्ती शिखा कटवाए, पुजारी जैसा दिखना छोड़े, उसे शर्म आती…
Tulsi Plant Vastu Tips: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र और शुभ…
Income Tax Update: आयकर अधिनियम, 2025 से संबंधित नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा…
India vs New Zealand 1st ODI: पहले वनडे मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान…