Categories: एस्ट्रो

Aaj Ka Rashifal 03 November 2025: मेष, वृष, मिथुन राशि वालों को मिल सकते हैं करियर में नए अवसर, पढ़ें पंडित शशिशेखर द्वारा आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 03 November 2025: आज कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी तिथि, उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र और हर्षण योग है. चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे. चंद्रमा की स्थिति और ग्रह, नक्षत्र योग का संयोग आज के दिन को खास बना रहा है. करियर, आर्थिक और पारिवारिक स्थिति में सोच विचार करने के बाद उठाए गए  कदम चुनौतियों को अवसर में बदलने में सहायक होंगे. आज के दिन को किस तरह से करना है प्लान, किन पहलू में जरूरत होगी विशेष सतर्कता की, जानने के लिए पढ़ें दैनिक राशिफल-

मेष

  • स्पष्ट निर्णय के साथ आगे बढ़ेंगे और आज आप  नेतृत्व से जुड़े कार्य अच्छे ढंग से कर सकेंगे.
  • जिम्मेदारियों में वृद्धि के चलते पूर्व बनाए गए प्लान  कैंसिल करने पड़ सकते हैं.
  • पूंजी निवेश या विदेश से जुड़े मामलों में लाभ मिलने की संभावना है.
  • अचानक से कुछ ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण आज आप चाह के भी अध्ययन नहीं कर सकेंगे.
  • भाई या भाई तुल्य व्यक्ति के साथ मनमुटाव होने की आशंका है.
  • सेहत का ध्यान रखें, थकावट के साथ छोटी-मोटी चोट लगने की भी आशंका है.

वृष

  • आर्थिक स्थिति आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है, आज सारा समय आय के स्रोत को बढ़ाने की योजना बनाते हुए नजर आ सकते हैं.
  • व्यापारी वर्ग के लिए किसी अनुभवी और प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक सिद्ध होगी.
  • प्रेमी युगल को ग्रहों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है, यदि अपने रिश्ते की बात घरवालों के समक्ष रखना चाहते हैं, तो आज का दिन शुभ है.
  • आपकी बोली व्यवहार के कारण पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण हो सकता है, इसलिए संवाद में विनम्रता रखें.
  • स्वास्थ्य समस्याओं को अनदेखा न करें, सर्दी खांसी से जुड़ी समस्याओं के कारण परेशान हो सकते हैं.

मिथुन

  • मिथुन राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत तो सामान्य रहेगी लेकिन दोपहर के बाद से एकदम से कार्यभार बढ़ने की भी आशंका है, संयम और धैर्य से काम ले तो स्थिति आपके पक्ष में रहेगी.
  • आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.
  • करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे, बिना किसी सोच विचार के इसे स्वीकार करें.
  • परिवार में किसी शुभ कार्य की तैयारी हो सकती है. विवाह संबंधित बातों में अभी तक जो टालमटोल चल रही थी, तो आज तेजी से बात आगे बढ़ेगी.
  • काम का प्रेशर और लगातार चल रही भाग दौड़ के कारण सेहत आज कुछ नरम रहेगी.

कर्क

  • ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज बड़े अधिकारियों के साथ बैठक और उनसे कुछ सीखने का मौका मिलेगा.
  • सरकारी या निजी संस्थानों से जुड़े कार्यों में पैसे के आने में देरी हो सकती है.
  • किसी बाहरी व्यक्ति के कारण कपल्स के बीच कुछ उलझने बनी रहने की आशंका है. माता-पिता की जरूरतों का विशेष ध्यान रखें.
  • ससुराल पक्ष के किसी महिला सदस्य के साथ नोकझोक होने की आशंका है, जिसे इग्नोर करने में ही आपकी समझदारी है.
  • मौसम से अपना बचाव करें क्योंकि तेजी से हो रहे मौसमी परिवर्तन के कारण सेहत में भी कुछ नकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

सिंह

  • बॉस के साथ संबंध मजबूत होंगे. कार्यस्थल पर अपनी पोजीशन को मजबूत करने के लिए समय का ध्यान रखें और मेहनत भरपूर करें.
  • अच्छे और बड़े सौदे मिलने से व्यापारिक आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है.
  • सूझबूझ से काम ले, अनैतिक कार्य आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं, जिनके प्रभाव में आने से आपको बचना है.
  • घर परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा.
  • किसी धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने या उसको संपन्न करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. लेटने और बैठने की मुद्रा का ध्यान रखें खासतौर से जिन लोगों को सर्वाइकल की समस्या है.

कन्या

  • करियर के क्षेत्र में कुछ नई चुनौतियों से सामना हो सकता है, लेकिन अपने टैलेंट रूपी हथियार का प्रयोग करके चुनौतियों को भी अवसर में बदलने में सफल होंगे.
  • निवेश के लिए एक नहीं बल्कि कई विकल्प मिल सकते हैं. युवा वर्ग अपने लक्ष्यों के प्रति स्पष्ट रहे और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़े.
  • दिखावे बाजी से दूर रहना है, आप जैसे हैं वैसे ही लोगों के सामने पेश आए.
  • हाथ समेट कर चलने की कोशिश करें क्योंकि अनावश्यक कार्यों में धन खर्च की आशंका है.
  • खानपान अच्छा हो इस बात का खास ध्यान रखें, क्योंकि गलत खानपान के कारण स्टमक इंफेक्शन होने की आशंका है.

तुला

  • कार्यस्थल पर किसी महिला सदस्य के साथ नजदीकी बढ़ सकती है.
  • व्यापारी वर्ग जो भी निर्णय ले, वह सोच समझकर ले, चाहे तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी ले सकते हैं.
  • युवा वर्ग आत्मनिर्भर बने, जितना संभव हो सके अपने कार्य स्वयं ही करने का प्रयास करें.
  • जीवनसाथी की नाराजगी को दूर करने के लिए या उन्हें खुश करने करने के लिए कोई उपहार दे सकते हैं.
  • किसी बाहरी व्यक्ति की आदत, व्यवहार से काफी प्रभावित हो सकते हैं.
  • जिनको देखकर स्वयं में सुधार लाने की पहल भी करेंगे.
  • लंबे समय तक खड़े होकर कोई भी कार्य करने से बचना है, ऊंचाई वाली जगह पर भी काम करते समय सावधानी बरतनी है.

वृश्चिक

  • वित्तीय दृष्टि से आज का दिन सोच समझकर निर्णय लेने और व्यवस्थित योजना बनाने की सलाह दे रहा है.
  • भूलने की आदत की वजह से कई जरुरी कार्य काम छूट सकते हैं और नुकसान भी हो सकता है, बेहतर होगा कि हर दिन के कामों की लिस्ट तैयार कर लें.
  • कोई भी फैसला लेने से पहले उसके सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विचार कर लें, उसके बाद आगे बढ़ें.
  • संतान का विवाह आज आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है.
  • डॉक्टर ने यदि किसी तरह का परहेज करने को बताया है तो कठोरता  से उसका पालन करें.

धनु

  • पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बना कर चलेंगे, तभी तो आगे बढ़ते रहेंगे.
  • व्यापारिक मामलों में यदि समझौता कर रहे हैं तो बेहद सावधानी के साथ करें क्योंकि सामने वाला आपको ठगने का प्रयास कर सकता है.
  • दोस्ती यारों के बीच कोई भी उधारी बाकी है, तो उसे अदा करें क्योंकि पैसों के कारण संबंध खराब होने की आशंका है.
  • परिवार या व्यक्तिगत देखभाल से जुड़े खर्च होने की संभावना है.
  • मस्तिष्क पर बेवजह का लोड रखना ठीक नहीं है, तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें.
  • सेहत में जो लोग एल्कोहल का सेवन करते हैं, उन्हें आज लीवर संबंधी परेशानी होने की आशंका है.

मकर

  • ग्रहों की स्थिति को देखते हुए लक्ष्य का पूरा करने वाला समय चल रहा है, मेहनत रंग लाएगी.
  • भूमि से संबंधित कार्य के लिए यदि लोन अप्लाई किया था, तो उससे जुड़े समाचार प्राप्ति की संभावना है.
  • युवाओं द्वारा आजीविका के क्षेत्र में किए गए प्रयास रंग लाएंगे, मनमुताबिक रोजगार मिलने की संभावना है.
  • कीमती वस्तुओं को लॉकर में रखें या इसकी देखरेख की जिम्मेदारी घर के किसी बड़े और समझदार व्यक्ति को दें क्योंकि सामान गुम होने की आशंका है.
  • यदि आज आपका कोई स्पेशल दिन है तो पार्टनर या परिवार की ओर से पसंदीदा उपहार मिलने की संभावना है.
  • सेहत आज के दिन ठीक ठाक रहेगी.

कुंभ

  • कार्यालय के कार्य में सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आज गलती की गुंजाइश अधिक है.
  • व्यापारी वर्ग को कमिटमेंट को लेकर गंभीरता दिखानी होगी यानी कि जिस तारीख और समय पर कार्य पूरा करके देने का वादा किया था.
  • उसे पूरा जरुर करें. फालतू के खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा और इसे सही जगह निवेश करें.
  • कोई भी लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें या फिर इसे कहीं नोट जरुर कर लें. अंजान लोगों से पर्सनल बातें शेयर नहीं करनी है, किसी पर भी अंधविश्वास न करें.
  • बड़े बुजुर्गों से कोई काम की सीख मिल सकती है, इसलिए दिन का कुछ समय उनके साथ व्यतीत जरुर करें.
  • धारदार औजार से चोट लग सकती है, इसलिए सावधानी के साथ कार्य करें.

मीन

  • इस राशि के लोग आत्मविश्वास से कार्य करें, रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
  • व्यापारियों को कुशल और अनुभवी कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर डूबी हुई रकम की रिकवरी के लिए प्रयास जारी रखें.
  • धन मिलने की संभावना है. युवा वर्ग को किसी उम्रदराज व्यक्ति  के सानिध्य में रहने से लाभ होगा.
  • आपको उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. संपत्ति संबंधी मसला चल रहा है, तो उसे सुलझाने का उचित समय है.
  • काम के चलते सेहत को नजरअंदाज कर सकते हैं, जिसकी वजह से रात के समय सेहत में ज्यादा गिरावट हो सकती है.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

कोई खान और कपूर नहीं, बल्कि 1.2 बिलियन डॉलर नेट वर्थ वाली ये है बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली!

बॉलीवुड में एक परिवार ऐसा है जो बिना किसी सुपरस्टार के पूरे हिंदी सिनेमा जगत…

Last Updated: December 26, 2025 02:24:52 IST

Tulsi Pujan Rules: तुलसी पूजन के समय भूलकर भी न करें ये काम, वरना मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

Tulsi Pujan Rules: हर साल की तरह इस साल भी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन…

Last Updated: December 26, 2025 02:15:13 IST

तिरंगे के रंगों में इस चर्च ने जो ‘Show’ किया है, वो Film Scene से कम नहीं देखें वीडियो

Kerala Church Tricolour Lights: केरल में स्थित एक ऐतिहासिक चर्च हाल ही में उस समय…

Last Updated: December 26, 2025 02:08:28 IST

भारत में अब नहीं आएगी इंडिगो जैसी क्राइसिस! सरकार ने दिया नए साल का तोहफा; तीन नए एयरलाइन्स को मिली मंज़ूरी

भारत ने इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप के दबदबे वाले एविएशन मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ाने…

Last Updated: December 26, 2025 01:49:46 IST

दिल्ली में 100 अटल कैंटीन में 5 रुपये की थाली शुरू: गरीबों के लिए किफायती पोषण, जानें क्या रहेगा मेन्यू

दिल्ली सरकार गरीबों के लिए खाने तक पहुंच में क्रांति ला रही है. 25 दिसंबर,…

Last Updated: December 26, 2025 01:46:43 IST

Rohit-Virat Next Match: विजय हजारे ट्रॉफी में दोबारा धमाल मचाएंगे रोहित-विराट, कब है उनका अगला मैच? देखें शेड्यूल

Rohit-Virat Next Match: रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-2 में खेलते…

Last Updated: December 26, 2025 01:46:43 IST