Categories: एस्ट्रो

Aaj Ka Rashifal 05 November 2025: कन्या, तुला और मकर राशि वालों को कार्तिक पूर्णिमा पर मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, पढ़ें पंडित शशिशेखर द्वारा आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 05 November 2025: आज का दिन ग्रहीय और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद खास दिन है. आज अश्विनी नक्षत्र, सिद्धि योग और कार्तिक पूर्णिमा का खास दिन है, माना जाता है कि जो भी भक्त इस दिन गंगा स्नान और दान करता है, उसे भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है. चंद्रमा राशि चक्र की पहली राशि मेष में रहेंगे, जहां सूर्य और शुक्र दोनों ही शुभ ग्रह की दृष्टि पड़ रही है.

Aaj Ka Rashifal 05 November 2025: आज का दिन ग्रहीय और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद खास दिन है. आज अश्विनी नक्षत्र, सिद्धि योग और कार्तिक पूर्णिमा का खास दिन है, माना जाता है कि जो भी भक्त इस दिन गंगा स्नान और दान करता है, उसे भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है. चंद्रमा राशि चक्र की पहली राशि मेष में रहेंगे, जहां सूर्य और शुक्र दोनों ही शुभ ग्रह की दृष्टि पड़ रही है. ग्रहों की गति जीवन में नई ऊर्जा और परिवर्तन लेकर आ रही है. ग्रहीय स्थिति के आधार पर आज कुछ राशि के लोगों को कर्म के बल पर सफलता और सम्मान मिलेगा, जबकि कुछ को धैर्य और विवेक के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी. जानते हैं कैसा बीतेगा आपका दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष

  • छोटी-छोटी बात को लेकर सहकर्मी के काम में टिप्पणी करने से बचें, अन्यथा आपसी संबंध खराब होने में समय नहीं लगेगा.
  • व्यापार से जुड़े लोग आज सम्पर्कों का अच्छा लाभ उठाने में सक्षम रहेंगे.
  • प्रेम संबंध में खटास आ सकती है, आपके बर्ताव से परेशान होकर पार्टनर कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.
  • आजीविका के क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले बिना सोचे-समझे लेने से बचना चाहिए.
  • किसी बीमारी के पनपने की आशंका लग रही हैं, यदि काफी समय से रुटीन चेकअप नहीं कराया है, तो  एक बार अवश्य करा लें.

वृष

  • पॉजिटिव रहें क्योंकि नकारात्मक विचारधारा आपकी उन्नति में बाधा बन सकती है.
  • यदि व्यवसाय साझेदारी से जुड़ा है, तो तर्क-वितर्क की नौबत न आने पाएं इस बात का खास ध्यान रखना होगा.
  • बिगड़े रिश्ते पुनः बनाने के लिए समय उपयुक्त है, यदि कोई अपना रूठा हुआ है, तो उसे मनाने में अब देर न करें.
  • सुख-साधनों में वृद्धि की प्रबल संभावना है. जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या है, वह आज दर्द के कारण कुछ परेशान नजर आने वाले हैं.

मिथुन

  • नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन कुछ भागदौड़भरा रहने वाला है.
  • डेकोरेशन और गिफ्ट के व्यवसाय से जुड़े लोग आज मंदी के वातावरण का अनुभव कर सकते हैं.
  • मोबाइल प्रयोग कम से कम करें क्योंकि इधर-उधर की बातें जरूरी कार्यों से आपका ध्यान भटका सकती है.
  • बड़ों की बातों के बीच टांग अड़ाने जैसी गलती कर सकते हैं. आकर्षण अलगाव में बदल सकता है, इसलिए कपल्स लड़ाई  झगड़े की जगह प्यार से बातचीत करने की कोशिश करें.
  • भाई-बहनों की बातें आपको तीर की तरह चुभ सकती हैं, आज उनसे किसी तरह का मनमुटाव होने की आशंका है.
  • सेहत की बात करें तो सीने में जलन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क

  • ज्ञान और अनुभव के दम पर करियर में आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे.
  • संपर्कों के माध्यम से सरकारी रुके हुए कार्य बनेंगे.
  • आज के दिन आय से अधिक व्यय की स्थिति नजर आ रही है, इसलिए सोच-समझ कर ही खर्चों की लिस्ट तैयार करें.
  • विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है, आज आप दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास भरपूर नजर आने वाले हैं.
  • जीवनसंगिनी की बातों को अनसुना करने से बचें. महिलाओं को कार्य करते समय सावधानी रखनी होगी क्योंकि ग्रहीय स्थिति चोट लगाने वाली बनी हुई है.

सिंह

  • सिंह राशि के लोगों को कर्मठ बनना है इसलिए मेहनत वाले कार्यों का चुनाव करें, आलस्य करना आपके लिए ठीक नहीं है.
  • आर्थिक मामलों में व्यापारी वर्ग सजग रहे हैं क्योंकि बेवजह के खर्च आर्थिक तंगी तक पहुंचा सकते हैं.
  • बाहरी लोग से मदद लेने के बजाय घर पर अपनों से सहयोग के लिए बात करें.
  • युवा वर्ग को यदि पुराने उपाय कारगर नहीं लग रहे है, तो उन्हें स्वयं को अपडेट करने के लिए नए रास्ते खोजने होंगे.
  • सेहत संबंधित मामलों में सतर्कता बनाए रखनी होगी कोशिश करें कि बासी भोजन करने  से बचें.

कन्या

  • कठिन परिस्थितियों में भी अपना कार्य पूरा करने में आगे रहेंगे, जिसकी सभी लोग प्रशंसा करते नजर आएंगे.
  • विज्ञापन संबंधी कार्यों में धन खर्च होने की आशंका है. पार्टनर पर बेवजह की शंका करने से बचना चाहिए, वैसे भी रिश्ते की नींव विश्वास होती है.
  • विपरीत परिस्थिति में भी अपना स्वभाव सहज और सरल रखें क्योंकि गंभीरता आपको और निराश कर सकती है. घर को साफ सुथरा रखें.
  • चीजों को अपने स्थान पर रखें क्योंकि अचानक से अतिथि की आगमन की संभावना है. स्किन एलर्जी हो सकती है, किसी प्रोडक्ट का प्रयोग सोच समझकर करें.

तुला

  • आज आपमें कुछ धैर्य की कमी नजर आएगी, इसलिए कार्यों को जैसे तैसे बस जल्दी-जल्दी निपटाने की कोशिश करेंगे.
  • ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले व्यापारियों को अच्छा लाभ होने की संभावना है.
  • दोस्तों यारों के साथ अचानक से कहीं बाहर जाने की योजना बन सकती है. पार्टनर से मिलने के लिए भी यात्रा तय कर सकते हैं.
  • घरेलू कार्यों में टालमटोल दिखाने के बजाय उसे तुरंत निपटाने की कोशिश करें. पेट से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

वृश्चिक

  • ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन दूसरों का सहयोग, कठोर मेहनत और भाग्य का सपोर्ट आपके काम को बनाने में मदद करेगा.
  • व्यापारी वर्ग सूझबूझ से सभी समस्याओं को पार करने में सफल रहेंगे. कम्युनिकेशन गैप के कारण पार्टनर संग आपके संबंध खराब हो सकते हैं.
  • घर के छोटे सदस्यों संग बहुत ज्यादा सख्त रवैया अपनाने से बचना है, आपके व्यवहार के कारण उनके मन में आपकी नेगेटिव छवि बन सकती है.
  • पाचन में थोड़ी गड़बड़ी है इसलिए बहुत अधिक गरिष्ठ और तला व चिकनाईयुक्त भोजन करने से बचें.

धनु

  • धनु राशि के लोग आज ऑफिशियल अधूरे काम को पूरा करने में व्यस्त नजर आने वाले हैं.
  • कड़ी मेहनत और ठोस योजना के बाद व्यापारी वर्ग प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे.
  • युवा वर्ग को अधीर होकर कोई भी कार्य करने से बचना है, बस यह समझिए कि ईश्वर आपके धैर्य की परीक्षा ले रहें और जिसमें आपको पास होना है.
  • यदि घर के मुखिया आप है तो स्वयं को मानसिक रुप से मजबूत रखें क्योंकि भावुकता निर्णय प्रभावित कर सकती है.
  • आकस्मिक दुर्घटनाओं के कारण आपकी मानसिक सेहत प्रभावित होने की आशंका है.

मकर

  • कार्यस्थल पर मौजूद सभी संसाधनों का कुशल प्रबंधन करने में आगे रहेंगे.
  • आज ग्रहों की स्थिति ग्राहको से खराब फीडबैक दिला सकती है, अपनी ओर से उन्हें शिकायत का मौका न दें.
  • एकाग्रता की कमी के कारण ध्यान भटकेगा और पढ़ाई में मन कम लगेगा.
  • बेवजह के खर्चे परेशानी की वजह बन सकते हैं इसलिए समय रहते ही इन खर्चों पर अंकुश लगाएं.
  • अहंकार के कारण रिश्ते खराब हो सकते हैं. परिवार में सुख-शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा.
  • बीपी हाई हो सकता है, इसलिए जितना हो सके स्वयं को तनाव भरे माहौल से दूर रखें.

कुंभ

  • बॉस के साथ अनावश्यक बातों को लेकर होने वाले मतभेद से बचना चाहिए.
  • लोगों की हां में हां मिलाने के बजाय अपना  पक्ष रखें और जो सही है उसका साथ दें.
  • युवा वर्ग जिस मानसिक द्वंद से परेशान थें, तो आज आपके विचारों में स्थिरता दिखाई देगी.
  • जिसके चलते  आप कोई ठोस कदम उठा सकेंगे.
  • जीवनसाथी की मदद करें उन्हें आगे बढ़ने के लिए उनका सपोर्ट करें.
  • परिवारजनों के साथ वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें.
  • सिर दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं, यदि नींद पूरी नहीं हुई है तो पहले सोए उसके बाद अन्य काम करें.

मीन

  • स्वयं का मार्गदर्शन करें, जिसका सबसे अच्छा उपाय पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए ही कोई नई योजना बनाएं.
  • व्यापारियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल का सामना करना पड़ सकता है.
  • धन विवाद और रिश्तों में मनमुटाव का कारण बन सकता है, यदि कोई उधारी बाकी है तो उसे समय पर अदा करें.
  • स्वभाव में क्रोध अधिक रहेगा इसलिए आपके लिए वाणी और व्यवहार को संतुलित रखना आवश्यक है.
  • ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आप सही सेहत का मजा ले सकेंगे. य़ूं समझ लीजिए आज आप अपनी मर्जी के मालिक होंगे.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

UPSC IAS Story: यूपीएससी में 43वीं रैंक, BITS Pilani से BE, M.Sc, अब पकड़ा 1,464 करोड़ का GST फर्जीवाड़ा

UPSC IAS Story: इंजीनियरिंग के बाद देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए…

Last Updated: January 15, 2026 09:38:49 IST

Vijay Hazare Trophy semifinals: कर्नाटक या विदर्भ किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? जानें कब और कहां देखें पहला सेमिफाइनल मुकाबला

Karnataka vs Vidarbha 1st Semi-Final:कर्नाटक और विदर्भ के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार, 15 जनवरी…

Last Updated: January 15, 2026 09:32:33 IST

पहली बार आर्मी कैंट से बाहर Army Day Parade 2026 का आयोजन, ‘भैरव बटालियन’ बनी आकर्षण का केंद्र

Army Day Parade 2026: आज 15 जनवरी की सुबह गुलाबी नगरी के नाम से फेमस जयपुर…

Last Updated: January 15, 2026 09:16:27 IST

UPSC CSE Notification 2026 Date: यूपीएससी सीएसई नोटिफिकेशन पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब शुरू होगा आवेदन

UPSC CSE 2026 Notification Date: यूपीएससी सिविल सर्विसेज भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन को लेकर एक…

Last Updated: January 15, 2026 08:29:06 IST

Optical illusion: क्या आपको छिपा हुआ कुत्ता दिखा?, 90% लोग पहली बार में फेल!

Visual Puzzles:यह वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर एक शांत मैदान दिखाती है, लेकिन इसमें कहीं एक…

Last Updated: January 15, 2026 08:18:42 IST

जब Porsche से निकले Satua Baba तो लोग रह गए दंग, माघ मेले में छाए लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन रखने वाले बाबा

Satua Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में एक आध्यात्मिक गुरु…

Last Updated: January 15, 2026 08:09:48 IST