Categories: एस्ट्रो

Aaj Ka Rashifal 10 October 2025: दंपत्तियों में बढ़ेगा प्यार और विश्वास, व्यापार कर रहे लोगों को होगा धन लाभ, जाने आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 010 October 2025: आज कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि है. कृतिका नक्षत्र और सिद्धि योग बन रहा है. चंद्रमा उच्च राशि वृषभ में गोचर कर रहे हैं. आज ही सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. ऐसे में धार्मिक दृष्टि से, ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के संयोग में आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष (Aries)

किसी से अपनी तुलना करने से बचें — इससे मन में हीन भावना आ सकती है. आपकी मेहनत को ऑफिस में सराहा जा रहा है. ऊर्जा बनी रहेगी, पर क्रोध को काबू में रखें और उसे सही दिशा दें. भविष्य के लिए निवेश करना शुभ रहेगा. दिन की शुरुआत प्रसन्न मन से करें. हनुमान जी के दर्शन लाभदायक रहेंगे. उधार से बचें और पुराने विवादों को न छेड़ें. तनाव के कारण सिरदर्द हो सकता है, इसलिए खुद को शांत रखें.

वृष (Taurus)

काम में पेशेवर रवैया अपनाएं — इससे लाभ होगा. प्रमोशन या प्रगति के लिए नया कोर्स करना भी उपयोगी रहेगा. आलस्य से बचें और पूरे ध्यान से कार्य करें. व्यापार में नई आय के अवसर खुल सकते हैं. मित्रों से सहयोग मिलेगा, जिनसे मनमुटाव था वे भी मदद कर सकते हैं. क्रोध और तनाव से दूरी रखें. फिटनेस पर ध्यान दें — नियमित व्यायाम जरूरी है.

मिथुन (Gemini)

जल्दबाजी से बचें. लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें, जैसे अर्जुन ने किया था. धीरे-धीरे सभी कार्य पूरे होंगे. आज सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, वाहन या इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खरीद सकते हैं. अपनी बात खुलकर रख पाएंगे और लोग आपकी बातों की सराहना करेंगे. ऑफिस पर ध्यान देने का समय है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आउटडोर खेल अपनाएं.

कर्क (Cancer)

अगर बेहतर पैकेज के साथ बाहर जाने का अवसर मिले, तो विचार करें. सहकर्मियों पर झुंझलाएं नहीं. सौंदर्य प्रसाधन या कपड़ों पर खर्च हो सकता है. देवी दर्शन के लिए धार्मिक यात्रा संभव है. अचानक चुनौतियाँ आ सकती हैं, उनका सामना करें. सुविधा से अधिक प्रभावशाली बनने पर ध्यान दें. खानपान में लापरवाही से बचें.

सिंह (Leo)

ऑफिस की गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें. अवैध धन या गलत रास्तों से बचें. मेहनत का फल देर से मिलेगा लेकिन भाग्य आपके साथ है. पिता व बड़े भाई से संबंध बेहतर होंगे. पौष्टिक आहार लें — पाचन संबंधी समस्या हो सकती है.

कन्या (Virgo)

खुद को अपडेट करें, पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं. व्यापार में नए काम के लिए धन मिलेगा. पुराने मित्र से मुलाकात मन को प्रसन्न करेगी. प्रसन्नचित्त रहकर कार्य करें. परिवार में सौहार्द बनाए रखें. किस्मत साथ दे रही है — बस कर्म में कमी न आने दें. दिखावे पर खर्च करने से बचें. स्किन की समस्या हो सकती है.

तुला (Libra)

संतुलन बनाए रखना ही आपकी ताकत है. बोलचाल में संयम रखें. ब्यूटी या कॉस्मेटिक बिजनेस से जुड़े लोग नया स्टॉक न लें — नुकसान हो सकता है. प्रतिस्पर्धा में जीत मिल सकती है. आज थोड़ा भय महसूस हो सकता है, पर सजग रहें. खानपान हल्का रखें, तला-भुना और मिर्च-मसालेदार भोजन न करें.

वृश्चिक (Scorpio)

थकान या तनाव महसूस हो तो थोड़ा विश्राम करें. पिता की उन्नति में आपका सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा. मीठी वाणी ही आज का मूलमंत्र है. जीवनसाथी के नाम पर निवेश संभव है. विदेश से जुड़ा काम बन सकता है. नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें. कमर दर्द की समस्या वाली महिलाओं को सावधानी रखनी होगी.

धनु  (Sagittarius)

लक्ष्य पर केंद्रित रहें, किसी मौके को हाथ से न जाने दें. टेक्नोलॉजी से जुड़ी नई वस्तु खरीद सकते हैं. नकारात्मक सोच छोड़कर व्यस्त रहें. घर-परिवार की जिम्मेदारी निभाएं और जरूरतमंदों की मदद करें. नसों में दर्द या खिंचाव की समस्या हो सकती है, इसलिए मुद्रा और आसन पर ध्यान दें. आज जल यात्रा या स्विमिंग से बचें.

मकर (Capricorn)

आपके काम की सफलता आपके नेटवर्क पर निर्भर है. जनसंपर्क बढ़ाएं और आत्मविश्वास से अपनी बात रखें. बच्चों के लिए शुभ दिन है. व्यापार में धन संबंधी कार्य केवल विश्वसनीय व्यक्ति को सौंपें. गणपति जी की कृपा से आर्थिक लाभ संभव है. नियमित योग करें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.

कुंभ (Aquarius)

कार्यस्थल पर आपकी मेहनत और साहस से स्थिति मजबूत होगी. भूमि विवाद से राहत मिल सकती है. घर या बगीचे में फलदार पौधा लगाएं और उसकी देखरेख करें. आपकी मधुर वाणी लोगों का दिल जीतेगी. बिजली या गैस से जुड़ी वस्तुओं के प्रयोग में सावधानी बरतें.

मीन (Pisces)

अपनी स्वाभाविक चंचलता को सकारात्मक दिशा दें. समृद्धि की ओर ध्यान केंद्रित करें — समय आपके पक्ष में है. नया व्यापार शुरू करने के लिए बैंक से लोन मिलने की संभावना है. सूर्य देव को जल अर्पित करें, खासकर सिविल सर्विस की तैयारी करने वालों के लिए लाभकारी रहेगा. आलस्य से बचें. वाहन बदलने का विचार फिलहाल टालें. घर में अग्नि सुरक्षा का ध्यान रखें.

Disclaimer: स लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST

Nia Sharma का ‘Revenge’ मोड ऑन! वापसी करते ही शुरू किया रिप्लेसमेंट का खेल, कौन बनेगा निया का शिकार?

Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…

Last Updated: December 26, 2025 05:51:32 IST

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने किसे हराकर जीता था बिग बॉस-15? कितने मिले थे पैसे? यहां जानें फुल डिटेल

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…

Last Updated: December 26, 2025 07:27:06 IST

बांग्लादेश में मॉब लिंचिग की एक और घटना! भीड़ की हिंसा में हिंदू युवक की मौत, जानें पुलिस ने क्या किया खुलासा?

Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…

Last Updated: December 26, 2025 07:10:45 IST

Hardik-Mahieka: जेंटलमैन या ‘Possessive’ आशिक? माहिका को कार में लॉक करने के बाद दिखाई अपनी मुस्कान

Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…

Last Updated: December 26, 2025 07:18:08 IST

Diet Plan: साल 2025 में वेट लॉस की इन 6 डाइट प्लान से लोगों ने बिना जिम घटाया अपना वजन

Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…

Last Updated: December 26, 2025 06:40:40 IST