Categories: एस्ट्रो

Aaj Ka Rashifal 11 October 2025: 5 राशियों को होने वाला है बड़ा धन लाभ, लेकिन कुछ को रहना होगा सावधान, जाने यहां आज का राशिफल

Aaj ka Rashifal, 11 October 2025: आज (शनिवार) का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला हैं, अगर आप भी जनना चाहते हैं, तो यहां आपको 12 राशियों (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक राशिफल बताया गया हैं, जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि कल का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला हैं. कोई बड़ी खुशखबरी आपको मिलेगी. धन लाभ होगा, लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा दिन या आपको सावधान रहने की जरूरत है.

Aaj ka Rashifal, 11 October 2025: आज कार्तिक कृष्ण पंचमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और व्यतिपात योग है. चंद्रमा उच्च स्थान पर रहेगा. ग्रहों के प्रभाव से आज का दिन सभी राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा. कार्यभार कुछ कम रहेगा, करियर से जुड़े शुभ समाचार भी मिल सकते हैं. वहीं, व्यापार में कुछ शत्रु सक्रिय हो सकते हैं, जिनसे सावधानी बरतनी होगी. यहां पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया दैनिक राशिफल.

मेष (Aries)

प्रमोशन या सैलरी बढ़ोतरी के अच्छे संकेत मिल सकते हैं. प्रतियोगी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, इसलिए विपरीत परिस्थितियों से निपटना सीखें. जो लोग आपकी कमजोरियों की बात करते हैं, उन्हें दुश्मन न समझें बल्कि वे आपकी भलाई चाहते हैं. अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें और विवादों को बातचीत से सुलझाने की कोशिश करें. स्वास्थ्य के मामले में पुरानी बीमारियां उभर सकती हैं, सतर्क रहें और इम्यून सिस्टम मजबूत बनाएं.

वृष (Taurus)

लोगों को नौकरी का ऑफर देने की स्थिति बन सकती है. मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े लोगों के प्रोडक्ट की मांग बढ़ सकती है. मित्रों के साथ घूमने-फिरने का मौका मिलेगा. कुछ लोग स्कूल या कॉलेज की ट्रिप पर भी जा सकते हैं. कामकाजी महिलाएं घर से काम करना चुन सकती हैं. फिटनेस पर ध्यान दें, चाहे शारीरिक हो या मानसिक, दोनों जरूरी हैं.

मिथुन (Gemini)

दूसरों के कामों की जिम्मेदारी लेने से बचें, गलतियां आपकी ओर आ सकती हैं. उधारी के सौदे से बचना बेहतर रहेगा, धन फंसा सकता है. बाहर जाने पर स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जरूरी दवाएं साथ ले जाएं. बड़े खर्च आपके मूड को खराब कर सकते हैं, जिससे जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. भीड़-भाड़ में मास्क पहनें ताकि संक्रमण से बचा जा सके.

कर्क (Cancer)

अपने कामकाज को व्यवस्थित रखें, सीनियर कभी भी काम की जांच कर सकते हैं. स्टॉक का ध्यान रखें, कमी से बड़े क्लाइंट छूट सकते हैं. युवा गॉसिप और विवादों से दूर रहें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. तनाव के कारण घरवालों से गलत व्यवहार न करें. पुराने और पैक्ड फूड से बचें, फूड प्वाइजनिंग का खतरा है.

कर्क (Cancer)

आज मन काम में कम लगेगा, जिससे काम पूरा करने में देरी हो सकती है. प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाएं, मिलना-जुलना बढ़ाएं. कारोबार के प्रचार-प्रसार के लिए समय अच्छा है, विज्ञापन से फायदा होगा. सोशल मीडिया से जुड़े युवाओं को सफलता मिलेगी. पिता का सहयोग मिलेगा, उनकी सलाह जरूर लें. माइग्रेन वाले सिर दर्द से परेशान हो सकते हैं, दवा और आराम जरूरी है.

कन्या (Virgo)

कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव होंगे, जो आपको पसंद आएंगे. प्रतिस्पर्धियों से सतर्क रहें. दिव्यांगों की मदद करें, उन्हें भोजन या आवश्यक वस्तुएं दें. आज ईएमआई लेकर बड़ी खरीदारी हो सकती है. जिम करने वाले हैवी एक्सरसाइज से बचें, मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है.

तुला (Libra)

आत्मविश्वास बढ़ाएं, क्योंकि कमी होने पर लोग आपको दबाने की कोशिश कर सकते हैं. व्यापारी गैरकानूनी काम से दूर रहें, सब कुछ कानूनी दायरे में रखें. युवाओं में आकर्षण बढ़ सकता है, लेकिन भावनाओं को काबू में रखें और करियर पर ध्यान दें. परिवार के किसी सदस्य की स्वास्थ्य समस्या में खर्च हो सकता है, शुरुआती सावधानी जरूरी है. भारी भोजन से बचें, अपच हो सकती है.

वृश्चिक (Scorpio)

कार्यालय में अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाए रखें और उनके आदेशों का पालन करें. प्रॉपर्टी डीलिंग वालों को अच्छी डील मिल सकती है. पार्टनर के साथ कहीं एकांत में समय बिताने से बचें, गलतफहमी हो सकती है. घरेलू विवाद बढ़ाने से बचें, मतभेद समय रहते खत्म करें. पेट की समस्याओं से सतर्क रहें, घर का साफ-सुथरा भोजन खाएं.

धनु  (Sagittarius)

नेगेटिव ग्रह कामों में रुकावट ला सकते हैं, पहले से सतर्क रहें. व्यापार में हिसाब-किताब पारदर्शी रखें, उधारी पर विशेष ध्यान दें. गलत संगत से युवा नशे या बुरी आदतों के शिकार हो सकते हैं. छोटे भाई-बहनों से बातचीत करें, वे आपके मार्गदर्शन के मोहताज हैं. क्रोध से सेहत खराब हो सकती है, इसे नियंत्रित रखें.

मकर (Capricorn)

किसी की बुराई न करें, ऑफिस में षड्यंत्र तेज है. स्पोर्ट्स से जुड़े कारोबारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा. उच्च शिक्षा चाहने वाले युवा तैयारी शुरू कर दें. संतान इच्छा रखने वाले दंपत्तियों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. गले में खराश और जकड़न हो सकती है, ठंडी चीजों का सेवन न करें.

कुंभ  (Aquarius)

अपनी बात सही समय और माहौल देखकर कहें ताकि सब सही तरीके से समझें. व्यापार में आज मुनाफे की उम्मीद कम रखें, ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ स्थिति रहेगी. विचारों में उलझन हो सकती है, सही सोच को चुनें. परिवार के बुजुर्गों की देखभाल करें, उनका आशीर्वाद मिलेगा. पुराने रोगों से राहत मिल सकती है.

मीन (Pisces)

किसी को मार्गदर्शन का मौका मिलेगा, अपना अनुभव साझा करें. व्यापारी वर्ग को रुके काम के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं, बिना लोभ के काम पूरे होंगे. परिस्थितियां संवेदनशील हैं, जल्दबाजी से बचें. आर्थिक नुकसान और चोरी का खतरा है, पैसे और कीमती सामान संभालकर रखें. नशे की आदत से बचें, इससे स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

UPSC IAS Story: यूपीएससी में 43वीं रैंक, BITS Pilani से BE, M.Sc, अब पकड़ा 1,464 करोड़ का GST फर्जीवाड़ा

UPSC IAS Story: इंजीनियरिंग के बाद देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए…

Last Updated: January 15, 2026 09:38:49 IST

Vijay Hazare Trophy semifinals: कर्नाटक या विदर्भ किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? जानें कब और कहां देखें पहला सेमिफाइनल मुकाबला

Karnataka vs Vidarbha 1st Semi-Final:कर्नाटक और विदर्भ के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार, 15 जनवरी…

Last Updated: January 15, 2026 09:32:33 IST

पहली बार आर्मी कैंट से बाहर Army Day Parade 2026 का आयोजन, ‘भैरव बटालियन’ बनी आकर्षण का केंद्र

Army Day Parade 2026: आज 15 जनवरी की सुबह गुलाबी नगरी के नाम से फेमस जयपुर…

Last Updated: January 15, 2026 09:16:27 IST

UPSC CSE Notification 2026 Date: यूपीएससी सीएसई नोटिफिकेशन पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब शुरू होगा आवेदन

UPSC CSE 2026 Notification Date: यूपीएससी सिविल सर्विसेज भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन को लेकर एक…

Last Updated: January 15, 2026 08:29:06 IST

Optical illusion: क्या आपको छिपा हुआ कुत्ता दिखा?, 90% लोग पहली बार में फेल!

Visual Puzzles:यह वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर एक शांत मैदान दिखाती है, लेकिन इसमें कहीं एक…

Last Updated: January 15, 2026 08:18:42 IST

जब Porsche से निकले Satua Baba तो लोग रह गए दंग, माघ मेले में छाए लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन रखने वाले बाबा

Satua Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में एक आध्यात्मिक गुरु…

Last Updated: January 15, 2026 08:09:48 IST