Categories: एस्ट्रो

Aaj Ka Rashifal 17 October 2025: नौकरीपेशा लोगों को मिलेंगे नए अवसर, व्यापारियों को होगा धन लाभ, जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 17 October 2025: क्या लिखा आज आपके राशिफल में. नौकरी, व्यापार और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है आपका दिन? रहना होगा सावधान या फिर मिलेगी कोई बड़ी खुशखबरी. कैसा रहे वाला है आज आपका दिन. जानिए यहां अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 17 October 2025 : 17 अक्टूबर, दिन शुक्रवार, कार्तिक कृष्ण एकादशी, नक्षत्र मघा और योग शुक्ल है. चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज का दिन कुछ राशि के लोगों को सेहत और पारिवारिक जीवन की ओर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे रहा है. तो वहीं संतुलन और आत्मविश्वास के माध्यम से आप कई चुनौतियों पर विजय पा सकेंगे. जाने आज जीवन के किस मोड़ पर रहना होगा सतर्क, क्या आज मिलेंगे लाभ कमाने के अवसर? प्रेम जीवन में आएंगे उतार-चढ़ाव या चढ़ेगा प्रेम परवान..सभी बातें जाने दैनिक राशिफल के माध्यम से.चलिए जानते हैं यहां पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया 17 October 2025 दैनिक राशिफल-

मेष राशि (Aries Today Horoscope)

  • प्रयासों के अच्छे परिणाम मिलने के योग है.
  • पूजा-पाठ से जुड़ी सामग्री या धार्मिक किताबों का काम करते हैं, उन्हें मुनाफा होगा
  • आज अवसर को हाथ से नहीं जाने देना है, अपनी मेहनत और समर्पण से नए रास्ते खोलने में सफल होंगे.
  • भाई-बहनों संग बातचीत बंद थी, तो वह गलतफहमी दूर होगी
  • कमजोरी और थकान जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है,

वृषभ राशि (TaurusToday Horoscope)

  • बॉस को प्रसन्न करने के लिए विचारों में स्पष्टता और कार्यों में सटीकता बनाए
  • व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन अच्छा साबित हो सकता है
  • किसी नए निवेश पर विचार करते समय जोखिम का ध्यान रखें.
  • युवा वर्ग को लक्ष्य के प्रति गंभीरता दिखानी होगी
  • पारिवारिक जीवन में कोई खुशी की खबर मिलने की संभावना है.
  • आर्थिक समस्याओं के कारण चिंता और तनाव होने की आशंका है
  • बाकी सेहत ठीक रहेगी.

मिथुन राशि (Gemini Today Horoscope)

  • करियर में मेहनत बढ़ेगी लेकिन निजी जीवन में उतना ही सुकून मिलेगा
  • आज आप काफी फ्रेश मूड में दिखेंगे
  • व्यापारी वर्ग के लिए दिन मिलाजुला रहेगा
  • युवा वर्ग को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे
  • बिगड़े संबंधों को सुधारने का मौका मिलेगा
  • घर के इंटीरियर में कुछ बदलाव करने का विचार बनेगा.
  • अच्छे खानपान के साथ आराम भी करें,
  • आज के दिन काम और आराम के बीच संतुलन बनाना बेहद जरुरी है.

कर्क राशि (Cancer Today Horoscope)

  • सीनियर से मिला मार्गदर्शन ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए प्रेरित करेगा.
  • प्यार या दोस्तों के कारण करियर पर ध्यान कम देंगे,
  • अपने किसी करीबी की समस्या का निदान करने में सारा फोकस रहेगा.
  • आज हॉस्पिटल के चक्कर लगने वाले हैं
  • थकान के कारण सिर दर्द की समस्या होने की आशंका है
  • पर्याप्त मात्रा में नींद लेने का प्रयास करें.

सिंह राशि (Leo Today Horoscope)

  • इस राशि के लोग ईमानदारी से अपने काम करने का प्रयास करें.
  • कार्यक्षमता और खुद पर विश्वास रखें और निःसंकोच नई जिम्मेदारियों को स्वीकार करें.
  • घर में किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए चर्चा होने की संभावना है.
  • विवाह संबंधी बातों को लेकर घर पर चर्चा हो सकती है.
  • सेहत का ध्यान रखें, भारी सामान उठाने से बचना है

कन्या राशि (Virgo Today Horoscope)

  • आज दिन का मध्य थोड़ा कठिन और चुनौतीपूर्ण हो सकता है
  • धैर्य और संयम के साथ काम करें,
  • व्यापारी वर्ग को जोखिम पूर्ण कार्य और निवेश करने से बचे
  • कपल्स को लंबे समय के बाद एक साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा.
  • दोस्तों से मिलने-जुलने से दिन भर के तनाव से राहत मिलेगी.
  • पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी भी तरह की अनबन से बचें.
  • गले में किसी प्रकार का इन्फेक्शन तथा खांसी, जुकाम की समस्या हो सकती है

तुला राशि (Libra Today Horoscope)

  • अपने कार्यों के प्रति गंभीरता दिखानी होगी.
  • व्यापारी वर्ग को नई डील के मामले में थोड़ा सतर्क रहना है
  • जल्दबाजी में लाभ की जगह नुकसान हो सकता है
  • युवा वर्ग कुछ मुद्दों को लेकर थोड़ा उलझे हुए नजर आने वाले हैं,
  • पारिवारिक जीवन आज के दिन सामान्य रहने वाला है.
  • तनाव बढ़ने की आशंका है, जिस कारण सिर दर्द हो सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio Today Horoscope)

  • व्यक्तित्व विकास पर और ध्यान देने की जरूरत है.
  • सबके सामने आपकी कमियों को उजागर किया जा सकता है.
  • पूर्व में किए गए निवेश से व्यापारी वर्ग को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है.
  • नए कार्यों की शुरुआत से पहले युवा वर्ग पहले उससे संबंधित जानकारी एकत्र कर ले.
  • परिवार में मतभेदों को तुरंत सुलझाने की बजाय कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
  • सर्जरी काफी समय से होल्ड पर चल रही थी, उनके लिए समय अनुकूल है.

धनु राशि (Sagittarius Today Horoscope)

  • टीमवर्क में कार्य करने के साथ जरूरी कार्यों के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है.
  • व्यापारी वर्ग नेटवर्किंग को मजबूत रखें,
  • पूर्व की जान पहचान से बड़ा लाभ होने की संभावना है.
  • कपल्स के बीच बड़ा झगड़ा होने की आशंका है.
  • जरूरतमंद किसी वस्तु की खरीदारी की संभावना है.
  • संतान के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें.
  • स्किन एलर्जी या इन्फेक्शन होने की आशंका है,

मकर राशि (Capricorn Today Horoscope)

  • करियर क्षेत्र में आगे बढ़ाने वाले कार्यों को प्राथमिकता दें
  • लोहा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है
  • कारण परिस्थिति, आस-पास का वातावरण और लोग भी निगेटिव ही दिखाई देंगे.
  • जरूरतमंद लोगों की मदद और सामाजिक कार्य में मददगार होगी
  • किसी रिश्ते को लेकर उलझन महसूस करेंगे
  • अपने आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखें

कुंभ राशि (Aquarius Today Horoscope)

  • काम की अधिकता के कारण आज आपको अतिरिक्त समय लग सकता है
  • बिजली उपकरण रिपेयरिंग या इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा
  • अपने काम में सफलता पाने के लिए पुराने अनुभवों से सीखें
  • युवा वर्ग ऊर्जा का सदुपयोग करते हुए सकारात्मक सोच को बनाए रखने का प्रयास करें.
  • समस्याओं को दूर करने में परिवार की अहम भूमिका रहेगी,
  • बिगड़ी दिनचर्या में सुधार लाने की कोशिश करें,
  • छोटी-मोटी बीमारियों के कारण परेशान हो सकता है.

मीन राशि (Pisces Today Horoscope)

  • आत्मविश्वास को ऊंचा बनाए रखने का प्रयास करें
  • कार्यों को सटीकता के साथ पूरा करना आवश्यक है.
  • वाद विवाद के कारण व्यापारिक संबंध में खटास आने की आशंका है
  • पार्टनर से किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास करें.
  • बड़े भाई से सहयोग प्राप्त होगा, उनके साथ किए गए सलाह मशविरा करें
  • महिलाओं को सेहत के मामले में सतर्क रहना है
  • हार्मोनल डिसबैलेंस के कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन झलक सकता है.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

BMC Election 2026: इन पार्टियों का भविष्य तय करेगा मुंबई का मानुष, वोटिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को ले जा सकेंगे अपने साथ!

BMC Election 2026: लगभग तीन साल के इंतज़ार के बाद मुंबई एक नया नागरिक प्रशासन…

Last Updated: January 15, 2026 07:25:48 IST

US Iran News: क्या ईरान की धमकी से डर गए ट्रंप, मिडिल ईस्ट से वापस बुलाई अपनी सेना?

US Iran News: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और…

Last Updated: January 15, 2026 06:54:14 IST

Aaj Ka Panchang 15 January 2026: 15 जनवरी 2026, देखें आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: January 14, 2026 21:15:53 IST

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST