Categories: एस्ट्रो

Aaj Ka Rashifal: सिंह से लेकर कुंभ तक इन राशियों की बदलेगी किस्मत, जरुरी कदम उठाने से पहले जरुर पढ़ लें राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल सभी 12 राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों को कुछ सावधानियां बरतनी होंगी. जानिए सभी राशियों का हाल.

Aaj Ka Rashifal 24 Oct 2025: 24 अक्टूबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें लेकर आएगा. करियर, धन, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में कई राशियों को सफलता मिलने की उम्मीद है. दिन शुरु करने से पहले राशिफल जरुर पढ़ लें

वृष 

  • लोगों से मुलाकातों का सिलसिला जारी रहेगा; कई मीटिंग्स हो सकती हैं.
  • आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को आय के नए स्रोत मिलेंगे.
  • कार्यभार के कारण पार्टनर से बातचीत का समय कम मिलेगा.
  • परिवार के सभी सदस्यों के साथ तालमेल बनाए रखें; घरेलू सामान खरीद सकते हैं.
  • आंखों से संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज न करें.

मिथुन  

  • नई जिम्मेदारियों के साथ कार्य के अवसर मिलेंगे; व्यापार में अच्छा मुनाफा.
  • आर्थिक स्थिति अनुकूल, लेकिन इसे स्थायी मानकर भविष्य की योजना न बनाएं.
  • दूसरों की भावनाओं को समझे बिना अपनी बात न रखें.
  • परिवार में कोई विशेष मुद्दा चर्चा का विषय बन सकता है.
  • स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें; ग्रहों की स्थिति सावधानी बरतने की सलाह देती है.

कर्क  

  • कार्यस्थल पर नकारात्मकता में सकारात्मकता खोजें; असंतोष न जताएं.
  • कारोबार में अर्जित ज्ञान और अनुभव आज काम आएगा.
  • युवाओं के भाग्य में वृद्धि होगी, जो प्रगति का मार्ग खोलेगी.
  • पारिवारिक मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप और तर्क-वितर्क से बचें.
  • फिटनेस के लिए नियमित व्यायाम, योग और संतुलित आहार अपनाएं.

सिंह  

  • काम में बड़बोलापन और अतिआत्मविश्वास से बचें.
  • ग्राहकों के साथ विवाद की स्थिति को टालने की कोशिश करें.
  • रिश्तों को लेकर परिवार से बात करने की योजना बना सकते हैं.
  • परिवार में किसी को आर्थिक सहायता देनी पड़ सकती है.
  • मानसिक रोगों से जूझ रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

कन्या  

  • कार्यों में घबराहट से बचें; शांत मन से काम करें.
  • व्यापार में लाभ-हानि चलती रहती है; ज्यादा चिंता न करें.
  • विदेश से संबंधित कार्यों में प्रगति होगी.
  • प्रेम प्रसंग में आज मिलने से बचें; सच सामने आने का खतरा.
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आहार और व्यायाम पर ध्यान दें.

तुला

  • व्यर्थ के कार्यों से बचें; ध्यान कार्यों पर केंद्रित रखें.
  • व्यापार में दूसरों पर निर्भरता नुकसानदेह हो सकती है; कुछ कार्य खुद करें.
  • प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में व्यवस्थित अध्ययन और रिवीजन करें.
  • परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का अनुभव लाभकारी रहेगा.
  • रीढ़ की हड्डी से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं; सावधानी बरतें.

वृश्चिक  

  • नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन सामान्य; कार्य बिना रुकावट पूरे होंगे.
  • हिसाब-किताब तुरंत निपटाएं; टालमटोल से रिश्ते और धन हानि संभव.
  • पार्टनर के साथ बहस की आशंका; उधार लेने से बचें.
  • परिवार के बदले मिजाज से चिंता हो सकती है.
  • लंबे समय तक बैठने से कमर दर्द की समस्या हो सकती है.

धनु 

  • सरकारी नौकरी वालों को स्थानांतरण की खबर मिल सकती है.
  • अपनी खूबियों का बखान न करें; इसे अहंकार समझा जा सकता है.
  • दस्तावेज या सरकारी अनुमति में रुकावटें आ सकती हैं.
  • प्रेम संबंधों में गलतफहमियां हो सकती हैं; विश्वास बनाए रखें.
  • बच्चों के कारण पड़ोसियों से विवाद से बचें; मौसमी बीमारियों से सावधान रहें.

मकर  

  • कार्यों में रुकावटें आएंगी, लेकिन विवेक से स्थिति सामान्य करेंगे.
  • धन संबंधी मामलों में कर्मचारियों के प्रति सख्ती बरतनी पड़ सकती है.
  • किसी बाहरी व्यक्ति की छवि प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
  • परिवार में स्थिति सामान्य; अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है.
  • फल, हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज और दूध आहार में शामिल करें.

कुंभ  

  • चिकनी-चुपड़ी बातों से सावधान रहें; किसी के बहकावे में न आएं.
  • व्यवसाय में योजनाबद्ध कार्य से सफलता की पूरी संभावना.
  • सामान का अच्छा प्रदर्शन ग्राहकों की संख्या बढ़ाएगा.
  • सामाजिक कार्य करने वालों को आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है.
  • भारी सामान उठाने से बचें; कमर में चोट लगने का खतरा.

मीन  

  • आत्मविश्वास और मनोबल से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.
  • व्यापारी सकारात्मक रहें; कार्यों के लिए अतिरिक्त मेहनत जरूरी.
  • अटके सरकारी कार्य पूरे होने की संभावना.
  • दांपत्य जीवन में शांति बनाए रखें; तनावपूर्ण स्थिति से बचें.
  • चक्कर, जी मिचलाना या कमजोरी हो सकती है; रात में हल्का भोजन लें.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST

Hussain Ustara : कौन थी लेडी डॉन सपना, जो टकरा गई दाऊद इब्राहिम से; फिर जो हुआ उससे 1988 में हिल गई पूरी मुंबई

Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie:  हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…

Last Updated: January 14, 2026 22:27:01 IST

IND vs NZ 2nd ODI: डैरिल मिचेल के शतक से जीता न्यूजीलैंड, केएल राहुल की सेंचुरी बेकार, सीरीज का फैसला इंदौर में…

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…

Last Updated: January 14, 2026 21:36:19 IST