After 18 years, Rahu Shukra Yuti: 18 साल बाद बेहद खास संयोग बनने जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि में राहु-शुक्र की युती बनने वाली हैं, ऐसाा होने से 3 राशि के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. धन लाभ होगा और व्यापार में तरक्की होगी
After 18 Years Rahu Shukra Yuti In 2026
Rahu Shukra Yuti 2025, Rashifal: ज्योतिष गणना के अनुसार, 18 साल बाद बेहद खास संयोग बनने जा रहा है, जो कुछ राशि के लिए बेहद लाभदायक होने वाला है. दअसल, वैभव, सुख, धन, प्रेम और सुंदरता के कारक शुक्र जल्द ही शनि की राशि यानी कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और मायावी ग्रह राहु पहले से ही कुंभ राशि में विराजमान है, ऐसे में ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि में राहु-शुक्र की युती बनने वाली हैं, यह युति करीब 18 सालों के बाद 2026 की शुरुआत में बनेगी, ऐसा होने से 3 राशि वृषभ राशि, मिथुन राशि, धनु राशि के लोगों के लिए आने वाले साल की शुरुआत बेहद अच्छी होने वाली है .
18 साल बाद कुंभ राशि में राहु-शुक्र युती बनने से वृषभ राशि के लोगों को बेहद लाभ होगा. व्यापार में पार्टनरशिप से लाभ हो सकता है, नए प्रोजेक्ट आपके हाथ लग सकते हैं. धन लाभ होने के योग भी इस दौरान बन रहे हैं. किसी नये कार्य की शुरूआत आप इस दौरान कर सकते हैं. परिवार में सुख शांती बनी रहेगी
कुंभ राशि में राहु-शुक्र युती बनने से मिथुन राशि के लोगों का आने वाला साल 2026 बेहद खास होने वाला है. आपको इस दौरान तरक्की के नए अवसर आपको प्राप्त होंगे. व्यापार में कोई बड़ी डील मिल सकती है. किसी पूराने निवेश से आपको बड़ा लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के कई सारे अवसर मिलेंगे. सेहत अच्छी बनी रहेगी. लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा.
18 साल बाद कुंभ राशि में राहु-शुक्र युती बनने से धनु राशि के लोगों की भी किस्मत चमकेगी. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. वैवाहिक जीवन में विश्वास के साथ रोमांस भी बढ़ेगा. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय बेहद शुभ, कुछ अच्छा सीखने का मौका आपको मिल सकता है. परिवार से जुड़ो कोई बड़ी खुशखबरी आपको इस दौरान मिल सकती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…