Wearing A Silver Ring In Thumb Benefits
Anguthe Mein Chandi Ka Challa Pehnne Ke Benefits: ज्योतिषशास्त्र में चांदी को चंद्रमा और शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है. इसलिए कहा जाता है कि जो व्यक्ति चांदी को पहनता है, उसकी कुंडली में चंद्रमा और शुक्र ग्रह मजबूत होता हैं. इसके अलावा चांदी को पहनने के व्यक्ति के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव होते हैं, इसलिए कई लोग चांदी की चेन और अंगूठी बनवाकर इसे पहनते हैं. लेकिन लोगों के मन में चांदी धारण करने से पहले कई सवाल आते हैं जैसे हाथ के अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनने के क्या लाभ है? (Silver Ring Ke Fayde) चांदी का छल्ला धारण करने का सही दिन क्या है? किन लोगों के लिए चांदी पहननास शुभ होता है और किसे के लिए अच्छा नहीं होता है. चांदी का छल्ला पहनने का के सही नियम क्या है…. आइये जानते हैं यहां इन सभी सवालों के जवाब
ज्योतिष शास्त्रचांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह बताया जाता है. चंद्रमा ग्रह को मन, मानसिक स्थिति, भावनाओं और कल्पना का कारक माना गया है और शुक्र ग्रह को मुख्य रूप से प्रेम, सौंदर्य, धन, ऐश्वर्य, भोग-विलास, सुख-सुविधा, कला, संगीत और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता. ऐसे में जो लोग पूरे नियम के पालन करके चंदी को धारण करते है (Silver Benefits), उनकी कुंडली में चंद्रमा और शुक्र ग्रह मजबुत होता है. साथ ही चांदी को पहनने से मन शांत रहता है. धन आकर्षित होता है, प्रेम संबंध अच्छे बने रहते हैं, जीवन में सुख सुविधाए मिलती है. इसके अलावा चंदी पहनने से जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता ऊर्जा का संचार होता है.
चांदी का छल्ला पहनने से पहले कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि किस हाथ के अंगूठे में छल्ला धारण करना चाहिए? तो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चांदी का छल्ला दाएं हाथ में पहनना शुभ होता है (Wear Silver Ring On Right Hand Is Shubh). लेकिन अगर ऐसा करना संभव ना हो, तो आप बाएं हाथ के अंगूठे में भी चांदी का छल्ला पहन सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने हाथ में कोई दूसरी अंगूठी न पहनी हो, तो आप चांदी की अंगूठी को रिंग फिंगर में भी पहन सकते हैं. बता दें कि हथेली में अंगूठे की तरहफ शुक्र पर्वत स्थित होता, इसी वजह से चांदी का छल्ला अंगूठे में पहनना शुभ होता है.
चांदी को चंद्रमा से जोड़ा जाता है, इसलिए चांदी पहनने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष दिन बताए गए हैं, जैसे चांदी को पूर्णिमा के दिन धारण कर सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. (Wear Silver On The Full Moon Day Is Good). इसके अलावा आप ऐसा ना कर पाए, तो आप सोमवार और शुक्रवार के दिन भी चांदी भी चांदी को धारण कर सकते हैं, क्योंकि इन दिनों का संबंध भी चंद्रमा से बताया जाता है.
जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा ग्राह राहु से पीड़ित हो, उस व्यक्ति को चांदी पहनने से बचना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगो सर्दी-जुकाम की समस्या ज्यादा होती है, उन्हें भी चांदी पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि चांदी ठंडी बताई जाती है और इसका संबंध जल तत्व से होता है. ऐसे में आप किसी अच्छे अनुभवी ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखाकर ही चंदी को धारण करें
कुछ लोगों के लिए चांदी पहनना बेहद शुभ माना जाता है, जैसे कर्क राशि के लोंगो के लिए चांदी किसी वरदान से कम नहीं होती है. इसके अलावा, जिन लोगों की कुंडली के भाग्य भाव यानी नौवें घर में चंद्रमा हो या लग्न स्थान पर चंद्रमा स्थित, उन लोगों के लिए चांदी बेहद लाभदायक होती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
Prada Sandal: प्राडा के सीनियर एग्जीक्यूटिव, लोरेंजो बर्टेली ने बताया कि सैंडल का यह खास…
एक पत्नी अपने शराबी पति के खिलाफ क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (BNS) के सेक्शन 85B के…
Amitabh Bachchan: आजकल कौन बनेगा करोड़पति 13 का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो…
Puja-Path Niyam: मंदिर तो हर कोई जाता है, लेकिन अगर आपने मंदिर से लौटते वक्त…
UPI Payment Feature: UPI लेनदेन पर PIN या FaceID जैसे अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन की ज़रूरत हो…
IND vs SA 3rd T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला का…