Categories: एस्ट्रो

November Pisces Monthly Rashifal 2025 : मीन राशि वालों को मेहनत का मिल सकता है फल, पढ़े अपना नवंबर का मासिक राशिफल

मीन राशि वालों के लिए नवंबर का महीना कर्म और लाभ का संतुलन लेकर आया है. इस समय जितनी मेहनत करेंगे, उतना ही भाग्य साथ देगा. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और ऑफिस में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जो लोग विदेश में नौकरी या किसी नए प्रोजेक्ट की तलाश में हैं, उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है.

मीन राशि वालों के लिए नवंबर का महीना कर्म और लाभ का संतुलन लेकर आया है. इस समय जितनी मेहनत करेंगे, उतना ही भाग्य साथ देगा. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और ऑफिस में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जो लोग विदेश में नौकरी या किसी नए प्रोजेक्ट की तलाश में हैं, उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापारी वर्ग को समझदारी से निर्णय लेने होंगे, खासकर निवेश या लोन से जुड़े मामलों में ध्यान रखना होगा. विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए यह समय सफलता देने वाला रहेगा। पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बनाए रखें और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। आइए जानते हैं, आपके लिए क्या कुछ है खासकर. 

टेक्नोलॉजी के माध्यम से कार्य होंगे सरल

  • इस माह कर्म का सीधा संबंध लाभ से रहेंगा. जितनी मेहतन होगी उतना लाभ भी मिलेगा, सभी कामों को तेजी के साथ करें.
  • महिलाएं यदि कोई कोर्स करना चाहती हैं, तो इस माह से प्रारम्भ कर दें.
  • यदि पेशे से टीचर हैं तो माह मध्य के बाद से लाभ मिलेगा.
  • नौकरी में प्रयासरत लोगों को माह के मध्य से तेजी लानी होगी.
  • ऑफिस के काम में स्थिति सामान्य रहेगी अधिकतम कार्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से पूरा करना चाहिए.
  • विदेश में नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है, यदि आपने आवेदन भरने के लिए अभी सिर्फ विचार किया है तो अप्लाई कर देना चाहिए.
  • सरकारी कर्मचारियों को लापरवाही से बचना चाहिए। 17 तारीख के बाद बॉस की नजरों में आपकी छवि और बेहतर बनेगी, जिससे नए अवसर प्राप्त होंगे.
  • बड़े बिजनेस के लिए बैंक से बहुत अधिक लोन लेने से बचें. व्यापारी मुनाफे को सोचते हुए अधिक माल डंप करने से बचें. इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा.

युवाओं का  मानसिक रूप से बोझ होगा कम

  • अहंकार को स्थान न दें क्योंकि आपको दोस्तों से ईर्ष्या हो सकती है, घनिष्ठ मित्रों से मेलजोल बनाकर रखें.
  • प्रेम संबंध में चल रहे लोग एक दूसरे का सहारा बनें. इस माह मानसिक रूप से जो भी बोझ था, वह कम होना शुरू हो जाएगा.
  • सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल अर्घ्य देना होगा, 16 के बाद युवाओं को सफलता मिलने की संभावना है.
  • प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दिन रात एक कर रहे हैं, तो शुभ समाचार प्राप्त होंगी.
  • पढ़ाई के लिए समय शुभ है, खुद पर फोकस बनाए रखना है. होमवर्क पूरा करें नहीं तो  टीचर नाराज होकर माता-पिता से इसकी कंप्लेन कर सकते हैं.

पार्टनर पर बेवजह न करें क्रोध

  • यदि संतान छोटी है तो उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
  • जिन लोगों का रिश्ता तय हो चुका है वह अपने रिश्ते को महत्व देते हुए पार्टनर पर बेवजह का क्रोध न करें.
  • धार्मिक यात्रा करने का विचार हो तो इस बार पूर्ण कर लेना चाहिए, वैसे यह स्थिति लम्बे समय तक रहेगी लेकिन इस बार जाना शुभ रहेगा.
  • माह लाभ एवं उन्नतिदायक रहने वाला है, तो वहीं सकारात्मक रहें. सदस्यों के साथ माह के मध्य में अनबन की आशंका है, आपको चिंता नहीं करनी चाहिए सभी के साथ सौम्य व्यवहार करें.

खानपान में गड़बड़ी कर सकती है परेशान

  • कब्ज के रोगी विशेषकर सजग रहें, खानपान में गड़बड़ी के चलते परेशानी का कारण बन सकता है.
  • नशे की लत है तो अब उस से मुक्ति पाने का समय आ गया है. शुगर के मजीरों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
  • माह शारीरिक स्थिति थोड़ी कष्टदायक होगी. मन में चिंता रोगों को स्थान दे सकती है.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

BMC Election 2026: इन पार्टियों का भविष्य तय करेगा मुंबई का मानुष, वोटिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को ले जा सकेंगे अपने साथ!

BMC Election 2026: लगभग तीन साल के इंतज़ार के बाद मुंबई एक नया नागरिक प्रशासन…

Last Updated: January 15, 2026 07:25:48 IST

US Iran News: क्या ईरान की धमकी से डर गए ट्रंप, मिडिल ईस्ट से वापस बुलाई अपनी सेना?

US Iran News: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और…

Last Updated: January 15, 2026 06:54:14 IST

Aaj Ka Panchang 15 January 2026: 15 जनवरी 2026, देखें आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: January 14, 2026 21:15:53 IST

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST