Categories: एस्ट्रो

November Sagittarius Monthly Rashifal 2025 : धनु राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत, पढ़ें पंडित शशिशेखर द्वारा कल का राशिफल

धनु राशि वालों के लिए नवम्बर का महीना जिम्मेदारियों, सुधार और आत्मविश्वास को फिर से मजबूत करने का समय लेकर आया है. शुरुआत में मन थोड़ा अस्थिर रह सकता है, लेकिन महीने के मध्य तक आप अपनी मेहनत और लगन से परिस्थितियों को अपने पक्ष में कर लेंगे.

धनु राशि वालों के लिए नवम्बर का महीना जिम्मेदारियों, सुधार और आत्मविश्वास को फिर से मजबूत करने का समय लेकर आया है. शुरुआत में मन थोड़ा अस्थिर रह सकता है, लेकिन महीने के मध्य तक आप अपनी मेहनत और लगन से परिस्थितियों को अपने पक्ष में कर लेंगे. करियर में पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और मेहनत का परिणाम सम्मान के रूप में मिलेगा। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह माह लाभकारी साबित होगा, विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में. परिवार में सौहार्द और भाई-बहनों की प्रगति सुखद रहेगी. रिश्तों में विश्वास बनाए रखें. खानपान में संयम और सावधानी बरतना आवश्यक होगा, ताकि ऊर्जा और उत्साह दोनों बरकरार रहें। जानिए क्या है आपके इस माह का प्लान.

प्रयासों में तेजी और लाभ का समय

  • इस माह में कॉन्फिडेंस लेवल कुछ कम रहेगा लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. \
  • इस माह जहां एक ओर सुख में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी ओर ग्रहों की स्थिति आलस्य भी बढ़ा सकती है.
  • ऑफिस में आपके कठोर मेहनत के चलते पद-प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी, साथ ही कंपनी प्रमोशन लेटर भी दे सकती है.
  • महत्वपूर्ण कार्यों की प्लानिंग पहले से करके रखनी होगी.
  • इलेक्ट्रॉनिक लग्जरी आइटम का कारोबार करने वालों के लिए 16 तारीख के बाद से लाभ लेकर आएगा.
  • व्यापारी मामलों में तेजी दिखेगी, ट्रांसपोर्ट से संबंधित बिजनेस करने वाले अधिक मुनाफा कमा पाएंगे.
  • इलेक्ट्रॉनिक सामानों का व्यापार करने वालों को अच्छे मुनाफे प्राप्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ जाएंगा.
  • ग्राहकों की आवाजाही अधिक रहेगी लेकिन स्टाफ की कमी होने से परेशान हो सकते हैं.
  • माह के दूसरे सप्ताह में बड़े स्टॉक उठाने से बचें.

विषयों का  करें गहराई से अध्ययन

  • युवाओं को साहस और पराक्रम से सफलता मिलेगी.
  • पुराने मित्र के साथ मुलाकात होगी, तो वहीं नए मित्रों से भेंट भी हो सकती है.
  • किसी बड़े के सानिध्य में रहने का मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर यदि माता के साथ आप अपने दिल की बात साझा करेंगे, तो उनसे मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
  • 20 तारीख के बाद से जो भी आपने ज्ञान प्राप्त किया था, उससे लाभ कमा पाएंगे.
  • भविष्य को लेकर प्लान करें.  नया प्रेम संबंध जुड़ सकता है.
  • विद्यार्थियों को ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना है इस समय आप गलतियां आदि करेंगे.
  • अभ्यास आपके लिए आवश्यक है, अपने कमजोर विषयों को गहराई से पढ़ें.

अटके हुए कार्य होंगे पूरे

  • संयुक्त परिवार में रहने वाले लोगों के बीच तालमेल और सद्भाव बढ़ेगा.
  • छोटे भाई-बहन की उन्नति के योग बनेंगे.
  • छोटी बहन का विवाह तय होना या फिर संपन्न होने की पूर्ण संभावना नजर आ रही है.
  • घर से दूर रहने वाले इस बार परिवार को अधिक समय दे उनके सुख-दुख में आपको आगे रहना होगा.
  • 17 तारीख के बाद से पिता हो या पितामह के स्वास्थ्य पर पैनी निगाह रखनी है.घर में धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए माह उपयुक्त रहने वाला है.
  • लोन लेने के इच्छुक लोगों को माह के शुरुआत में ही सफलता हाथ लगने की संभावना है. घर के पुराने अटके हुए कार्य संपन्न होते नजर आ रहे हैं.

वाहन प्रयोग में सावधानी है आवश्यक

  • सेहत में तत्कालीन रोगों से छुटकारा मिलेगा.
  • शुगर पेशेंट विशेष सजग रहें. पेट में जलन कब्जियत जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
  • बहुत अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन करने से दिक्कत हो सकती है.
  • ऊंचाई पर कार्य करते समय सजग रहें, गिरकर गंभीर चोट लग सकती है.वाहन का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट और गति पर नियंत्रण रखना होगा.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 15 January 2026: 15 जनवरी 2026, देखें आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: January 14, 2026 21:15:53 IST

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST

Hussain Ustara : कौन थी लेडी डॉन सपना, जो टकरा गई दाऊद इब्राहिम से; फिर जो हुआ उससे 1988 में हिल गई पूरी मुंबई

Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie:  हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…

Last Updated: January 14, 2026 22:27:01 IST