Categories: एस्ट्रो

October Gemini Monthly Rashifal 2025: मिथुन राशि वालों को नौकरी और प्रेम में सतर्क रहना होगा, लेकिन मिलेंगे आर्थिक लाभ और व्यापारिक मौके

October Gemini Monthly Rashifal 2025: अक्टूबर 2025 में मिथुन राशि वालों के लिए समय आर्थिक लाभ और व्यापारिक अवसर लेकर आ रहा है. इस महीने आपको नौकरी और प्रेम संबंधों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी, वरना छोटी-सी लापरवाही परेशानी बढ़ा सकती है. धन लाभ और नए स्रोत से आय के अवसर मिलेंगे, लेकिन भावनात्मक मामलों में संयम जरूरी है. करियर में कुछ नए मौके सामने आएंगे जो लंबे समय तक लाभ देंगे. पंडित शशिशेखर त्रिपाठी के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों को इस महीने भाग्य का साथ मिलेगा, लेकिन रिश्तों और कार्यस्थल पर धैर्य बनाए रखना जरूरी होगा.मिथुन राशि वालों के लिए अक्टूबर माह नए अवसरों और चुनौतियों का संगम लेकर आएगा. इस दौरान आपके स्वामी दो बार राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे जीवन के कई पहलुओं में बदलाव महसूस होगा. माह की शुरुआत में दिमागी चपलता और कार्यों को तेजी से पूरा करने की क्षमता आपका साथ देगी, वहीं 24 तारीख के बाद प्रतियोगिता और स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी परेशानियों से सतर्क रहें. आर्थिक मामलों में पुराने निवेश से लाभ मिलेगा और व्यापार में गति आएगी, जबकि करियर और संबंधों में धैर्य व संयम बनाए रखना आवश्यक होगा. यह समय मेहनत और संतुलन से सफलता पाने का है. आइए जानते हैं आपके लिए क्या कुछ होगा, इस पूरे माह खास.

बढ़ेगा बैंक बैलेंस और होगा अच्छा मुनाफा

अक्टूबर माह मिथुन राशि वालों के लिए अवसरों और चुनौतियों से भरा रहेगा. इस दौरान आपके स्वामी दो बार राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे जीवन के कई पहलुओं में बदलाव देखने को मिलेगा. 23 तारीख तक आप दिमागी रूप से काफी सक्रिय रहेंगे और कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे, लेकिन 24 तारीख के बाद प्रतियोगिता और छोटे-मोटे रोग सामने आ सकते हैं, इसलिए संयम और धैर्य बनाए रखना आवश्यक होगा. आर्थिक दृष्टि से यह माह लाभकारी रहेगा, पहले किए गए निवेश से मुनाफा मिलेगा और बैंक बैलेंस बढ़ेगा, जबकि नए निवेश के मामलों में सतर्क रहना जरूरी है और बड़े जोखिम से बचना होगा.

ईगो टकराव के कारण, संबंध हो सकते हैं खराब

छोटे-छोटे निवेश भविष्य में लाभकारी साबित होंगे. जो लोग मीडिया, लेखन या सरकारी कार्यों से जुड़े हैं उन्हें वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा, लेकिन किसी भी लापरवाही से नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को इस समय बॉस से ईगो टकराव से बचना चाहिए और शांत रहकर काम करना बेहतर रहेगा. धार्मिक कार्यों और सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने से मानसिक शांति मिलेगी. व्यापारियों को गति और लाभ के अवसर मिलेंगे, खुदरा व्यापारियों के लिए छोटे-छोटे मुनाफों को जोड़ना लाभकारी रहेगा, वहीं व्यापारी वर्ग को कानूनी मामलों और नियमों का पालन करने में सतर्कता रखनी होगी.

विवाह के लिए आ सकते हैं अच्छे प्रस्ताव

युवा वर्ग को मेहनत का पूरा फल मिल सकता है, विशेषकर जो सैन्य विभाग में जाने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार रहना होगा. विवाह के इच्छुक युवाओं को 18 तारीख तक अच्छे रिश्तों की संभावना है.  प्रेम संबंधों में क्रोध और अहंकार से बचें, वरना रिश्तों में दरार आ सकती है. खेल और शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देना होगा जिससे ऊर्जा और फिटनेस बनी रहेगी. विद्यार्थियों के लिए यह माह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा, पढ़ाई से मन भटक सकता है और माह मध्य के बाद कठिनाई बढ़ सकती है, इसलिए परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू करना जरूरी होगा. बच्चों की पढ़ाई और सेहत पर भी ध्यान दें.

ग्रहों का प्रभाव बिगाड़ सकता है संतुलन

पारिवारिक स्थितियां सामान्य रहेंगी लेकिन जीवनसाथी और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतनी होगी. अपनों के बीच टूटे रिश्तों को जोड़ने का अवसर मिलेगा, वहीं मित्रों और रिश्तेदारों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सहयोग करना होगा. संतान से शुभ सूचना मिलने की संभावना रहेगी और गर्भवती महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतनी होगी. स्वास्थ्य को लेकर माह थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, ग्रहों का प्रभाव क्रोध और असंतुलन बढ़ा सकता है जिससे सिरदर्द की समस्या हो सकती है. अनावश्यक तनाव से बचना जरूरी है, वरना मानसिक और शारीरिक स्थिति बिगड़ सकती है.

Pandit Shashishekhar Tripathi

Share
Published by
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

फिट रहने के लिए काजोल करती हैं पिलाटेस रिफॉर्मर वर्कआउट, 51 की उम्र में जवान दिखने का खुल गया राज

पिलाटेस रिफॉर्मर स्वास्थ्य के प्रति एक विचारशील दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है जो केवल तीव्रता के…

Last Updated: December 26, 2025 22:26:22 IST

तान्या मित्तल के शहर ग्वालियर में सिंगर कैलाश खेर क्यों हुए नाराज, बोले-‘आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं’

बिग बॉस विनर तान्य मित्तल के शहर ग्वालियर में कैलाश खेर के शो के दौरान…

Last Updated: December 26, 2025 22:22:50 IST

Rohan Kanhai Birthday Special: एबीडी-सूर्या से इस खिलाड़ी ने किया था 360 डिग्री शॉट्स का आविष्कार, जमीन पर लेटकर लगाता था शॉट

Rohan Kanhai Birthday Special: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रोहन कन्हाई आज अपना 90वां जन्मदिन…

Last Updated: December 26, 2025 22:11:12 IST

सोना-चांदी के भाव में भारी उतार-चढ़ाव, नए साल से पहले गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड

Gold Silver Price: नए साल से पहले सोना-चांदी की कीमतों में तेज हलचल. जानें आज…

Last Updated: December 26, 2025 20:56:48 IST

CID के दया ने खरीदी Land Rover Defender लग्जरी SUV, जानें माइलेज और दमदार फीचर्स

Land Rover Defender: CID फेम दयानंद शेट्टी उर्फ दया ने खरीदी नई Land Rover Defender…

Last Updated: December 26, 2025 20:22:49 IST