Categories: एस्ट्रो

Shani Shukra Yuti 2026: इस दिन शनि-शुक्र मिलकर बना रहे अर्धकेंद्र योग, 5 राशि के जातकों का शुरू होगा गोल्डन टाइम!

Shani Shukra Yuti 2026:  28 जनवरी 2026 को शनि और शुक्र के बीच अर्धकेंद्र राजयोग बनेगा, जो कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. इस योग के प्रभाव से वृषभ, मकर और मीन राशि वालों को करियर में तरक्की, आर्थिक मजबूती, नए अवसर और भाग्य का साथ मिल सकता है. लंबे समय से की गई मेहनत का फल मिलने, धन लाभ और जीवन में सकारात्मक बदलाव के संकेत हैं.

Shani Shukra Yuti 2026: 28 जनवरी 2026 को शनि और शुक्र के बीच एक खास ज्योतिषीय संयोग बनने जा रहा है, जिसे अर्धकेंद्र राजयोग कहा जाता है. इस दुर्लभ योग के प्रभाव से कुछ राशियों के जीवन में सुख, समृद्धि और नए अवसरों का प्रवेश हो सकता है. ज्योतिषियों के अनुसार, यह योग भाग्य को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है. आइए जानते हैं किन राशियों पर इसका सबसे ज्यादा सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है.

ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक, 28 जनवरी की सुबह लगभग 7:30 बजे शनि और शुक्र के बीच 45 डिग्री का विशेष कोण बनेगा, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण होगा. इस दौरान शुक्र मकर राशि में रहेंगे और सूर्य, मंगल व बुध के साथ युति बनाकर मजबूत स्थिति में होंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, यह योग सुबह 7 बजकर 29 मिनट पर प्रभावी होगा. शनि और शुक्र का यह संतुलन चंद्र राशि के आधार पर कुछ जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए यह योग भाग्य को मजबूती देने वाला साबित हो सकता है. शनि और शुक्र की युति आपके कर्म और सौभाग्य से जुड़े क्षेत्रों को सक्रिय करेगी. लंबे समय से की जा रही मेहनत अब रंग ला सकती है. करियर में नए मौके मिल सकते हैं और काम की सराहना होने के संकेत हैं. पदोन्नति, बोनस या अतिरिक्त आय के योग बन रहे हैं. व्यापारियों को विदेश या बाहरी स्रोतों से लाभ मिल सकता है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और भविष्य के लिए बचत करने में भी सफलता मिलेगी.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए भी यह संयोग शुभ परिणाम देने वाला माना जा रहा है. इस समय शनि धन से जुड़े भाव को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिरता आ सकती है. करियर में नई जिम्मेदारियां या बेहतर अवसर मिल सकते हैं. आपकी मेहनत को वरिष्ठ अधिकारियों से पहचान मिलने के योग हैं. मन धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर झुक सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों को किसी बड़े सौदे या नए प्रोजेक्ट से अच्छा मुनाफा हो सकता है, जिससे आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए शनि-शुक्र का यह योग कई सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है. इस दौरान शनि आपकी राशि में और शुक्र लाभ भाव को सक्रिय कर रहे हैं, जिससे किस्मत आपका साथ दे सकती है. कोई पुरानी इच्छा पूरी होने के संकेत मिल सकते हैं. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा और रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. अचानक धन लाभ, पैतृक संपत्ति या निवेश से फायदा होने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या सैलरी बढ़ने के योग बन सकते हैं. विदेश से जुड़े करियर विकल्प भी सामने आ सकते हैं.

Shivashakti narayan singh

मूल रूप से चन्दौली जनपद के निवासी शिवशक्ति नारायण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. एस्ट्रो (ज्योतिष) और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा हेल्थ और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करते हैं.तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है.डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Share
Published by
Shivashakti narayan singh

Recent Posts

Optical Illusion: तेज नजर वालों के लिए चैलेंज, पार्क की इस तस्वीर में कहीं छुपा है अखबार, क्या आप 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?

Optical Illusion: यह एक ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज है जिसमें एक पार्क की तस्वीर में अखबार…

Last Updated: January 23, 2026 16:30:26 IST

लॉन्ग टर्म कंपाउंडिग की ताकत, सुकन्या समृद्धि योजना क्यों है बेटी के लिए स्मार्ट फाइनेंशियल प्लान? समझें

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकार समर्थित बचत योजना है जिसका मकसद बेटियों की…

Last Updated: January 23, 2026 16:24:43 IST

जाह्नवी कपूर को बताया ‘India’s Coca-Cola Lady’, वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस का जवाब बना चर्चा का विषय

India’s Coca-Cola Lady: जाह्नवी कपूर का कोका-कोला विज्ञापन अब ज्यादा वायरल इसलिए हो गया जब…

Last Updated: January 23, 2026 16:23:30 IST

नाना की नाराजगी: 90 मिनट की देरी और एक ‘धमाकेदार’ वॉकआउट! ‘O Romeo’ ट्रेलर लॉन्च पर हाई-वोल्टेज ड्रामा!

फिल्म 'O Romeo' के ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की…

Last Updated: January 23, 2026 16:18:12 IST

दिल्ली में फिर गहराया पानी का बड़ा संकट, क्या बूंद-बूंद को तरस सकती है राजधानी?

राजधानी दिल्ली में जल्द ही पानी की समस्या (Water Problem) देखने को मिल सकती है.…

Last Updated: January 23, 2026 15:57:24 IST