Categories: एस्ट्रो

Shardiya Navratri 2025 Rashifal: नवरात्र में बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, जानें चंद्रमा की कृपा किन राशियों पर रहेगी

Shardiya Navratri ka Rashifal: शारदीय नवरात्रि साल 2025 में 22 सितंबर से शुरू होगी और इसका समापन 1 अक्टूबर को होगा. इस बार नवरात्रि पर एक खास खगोलीय संयोग होने वाला है. इस नवरात्र पर चंद्रमा एक ऐसा ग्रह होगा जो गोचरीय दृष्टि से परिवर्तन करेगा जबकि अन्य ग्रह अपनी वर्तमान राशि में रहेंगे. पूरे नवरात्रि काल में सूर्य कन्या राशि में, मंगल तुला राशि में, बुध कन्या राशि में, बृहस्पति मिथुन राशि में, शुक्र सिंह राशि में, शनि मीन राशि में, राहु कुंभ राशि में तथा केतु सिंह राशि में स्थित रहेंगे. नवरात्र की शुरुआत में चंद्रमा कन्या राशि में स्थित रहेगा और उसके बाद क्रमशः तुला, वृश्चिक, धनु तथा मकर राशि में प्रवेश करेगा. ग्रहों की ये स्थितियाँ और विशेषकर चंद्रमा का यह गोचर प्रत्येक राशि. मेष से लेकर मीन तक पर अलग-अलग असर डालेगा. नवरात्र के दौरान कुछ राशियों के लिए ये परिवर्तन शुभ संयोग लेकर आएंगे, जबकि कुछ को सावधानी और संयम बरतने का संकेत देंगे. आइए जानते हैं, इस नवरात्रि आपकी राशि के लिए क्या संदेश छिपा है.

मेष

मेष राशि के लोग को बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है. अगर आपका कोई पुराना विवाद चल रहा था तो वो खत्म हो जाएगा. कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा, पर क्रोध और अनावश्यक खर्च तनाव का कारण बन सकता है. 

उपाय: मां दुर्गा को लाल फूल अर्पित करें और भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं

वृषभ

इस समय घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और वाहन से संबंधित सुविधाओं का लाभ मिलेगा. धन संबंधी प्रगति होगी, हालांकि बीच-बीच में पैसों से जुड़े अड़चनें सामने आ सकती हैं. सेहत, खासकर सीने की समस्या को हल्के में न लें. विरोधियों पर आप हावी रहेंगे.

उपाय: माता रानी को पीले फूल और दूध से बनी मिठाई अर्पित करें.

मिथुन

नवरात्रि के दौरान आपका आत्मबल और हौसला ऊँचाइयों पर रहेगा. संतान और परिवार की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा. कामकाज में सफलता और आर्थिक मजबूती मिल सकती है. मगर घबराहट और मानसिक दबाव से दूरी बनाए रखना जरूरी है.

उपाय: माता को लाल वस्त्र, लाल चूड़ियाँ और लाल फूलों की माला चढ़ाएँ.

कर्क

पारिवारिक सहयोग और धन लाभ के कारण समय अच्छा बीतेगा. भाई-बहनों और दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. हालांकि गुस्से और काम का बोझ तनाव बढ़ा सकता है. पेट और पैरों की देखभाल आवश्यक है.

उपाय: माता को खीर व इलायची अर्पित करें और गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.

सिंह

आपकी सोचने-समझने की क्षमता और कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी. पैसों से लाभ मिलेगा और परिवार का दायरा बढ़ सकता है. आंखों की समस्या या जीवनसाथी के स्वास्थ्य से चिंता हो सकती है. रिश्तों में मधुरता बनाए रखना जरूरी है.

उपाय: खीर और इलायची का भोग लगाएँ तथा मां को लाल पुष्प अर्पित करें.

कन्या

ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. विवाह और दांपत्य जीवन में आनंद मिलेगा, वहीं वाहन और संपत्ति से संबंधित मामलों में शुभ परिणाम मिलेंगे. सरकारी लाभ की संभावना भी है. परंतु वाणी में तीखापन और पेट की दिक्कत तनाव दे सकते हैं.

उपाय: माता को लाल वस्त्र अर्पित करें और गणेश जी की आराधना करें.

तुला

नवरात्र में आपके खर्च बढ़ सकते हैं, खासकर परिवार और यात्राओं पर. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और वैवाहिक जीवन में मिठास आएगी. गुस्से पर काबू रखना आवश्यक है.

उपाय: मां को पीला या गेरुआ वस्त्र चढ़ाएँ और केला अर्पित करें.

वृश्चिक

परीक्षाओं में सफलता और शत्रुओं पर विजय के योग बन रहे हैं. पैसों की स्थिति सुधरेगी और संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. हालांकि परिश्रम में रुकावट और सीने से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है.

उपाय: माता को पीले फूल और खीर का भोग चढ़ाएँ.

धनु

साहस और मेहनत सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे. भाग्य का सहयोग भी मिलेगा. मगर पिता के स्वास्थ्य और घरेलू कलह चिंता दे सकते हैं. नौकरी बदलने की संभावनाएँ बन सकती हैं.

उपाय: सफेद मिष्ठान और इलायची अर्पित करें तथा गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगाएँ.

मकर

आपकी वाणी कठोर हो सकती है, जिससे रिश्तों में दरार आने का खतरा है. लंबी यात्राओं और पारिवारिक खर्चों में वृद्धि होगी. भाग्य का आंशिक सहयोग रहेगा, लेकिन भीतर बेचैनी महसूस हो सकती है.

उपाय: माता को लाल और पीले वस्त्र तथा लाल फूलों की माला अर्पित करें.

कुंभ

नए आय स्रोत खुल सकते हैं और पैसों में सुधार होगा. वैवाहिक जीवन में सुख मिलेगा. मगर पेट और आंखों की समस्या परेशान कर सकती है. खर्चे भी अधिक रहेंगे.

उपाय: माता को खीर, सफेद मिष्ठान और इलायची अर्पित करें.

मीन

मन में चिंता और हृदय से जुड़ी समस्या से सतर्क रहने की जरूरत है. वाहन पर खर्च बढ़ सकता है. समाज में सम्मान मिलेगा, लेकिन निजी रिश्तों में टकराव की आशंका है. धन की आमद बनी रहेगी.

उपाय: माता को क्रीम रंग का वस्त्र और मिष्ठान अर्पित करें. साथ ही गणेश जी को दूर्वा और पान का पत्ता चढ़ाएं.

Shivi Bajpai

Share
Published by
Shivi Bajpai

Recent Posts

रूह उठेगी कांप, जब देखेंगे ये 5 Bhojpuri Horror Films! ओटीटी पर है बिल्कुल Free

5 Best Bhojpuri Horror Films: आज कल भोजपुरी फिल्मों का क्रेंज काफी ज्यादा बढ़ता जा…

Last Updated: December 26, 2025 06:33:56 IST

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने पहले ही चेताया था, आदमी का बुरा वक्त खुद बुलाती हैं ये 4 खतरनाक आदतें

Neem Karoli Baba: हनुमान जी का अवतार माने जाने वाले नीम करोली बाबा की शिक्षाएं आज…

Last Updated: December 26, 2025 06:27:57 IST

Modern तड़का, Desi झटका! इन 3 लड़कियों ने शॉर्ट्स पहनकर हरियाणवी गाने पर उड़ाया दिया धमाकेदार धुआं देखें वीडियो

Haryanvi Song Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों मॉडर्न तड़के और देसी झटके का…

Last Updated: December 26, 2025 04:42:41 IST

Railway Fare Hike 2025: 26 दिंसबर से लागू होगा नया किराया, जानें किन ट्रेनों के बढ़े दाम और किन के नहीं, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

Railway Fare Revision December 2025:  रेलवे ने 26 दिसंबर, 2025 से लागू होने वाले पैसेंजर ट्रेनों…

Last Updated: December 26, 2025 06:01:28 IST

ज्योतिष के अनुसार, क्यों 2026 पिछले 500 वर्षों में अलग माना जा रहा है? जानिए पीछे का रहस्य

New Year 2026: साल 2025 खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं…

Last Updated: December 26, 2025 06:00:13 IST

Veer Bal Diwas 2025: क्यों मनाया जाता है वीर बाल दिवस, पढ़ें दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास

Veer Bal Diwas 2025: क्या आप जानते हैं कि वीर बाल दिवस क्यों मनाया जाता…

Last Updated: December 26, 2025 05:41:38 IST