Vastu Tips For Evil Eye: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में विशेष महत्व रखता है. यह घर की सही दिशा बताता है. वास्तु शास्त्र में वस्तुओं की स्थिति से लेकर उनके रंग तक, हर चीज़ का वर्णन है. इसके अलावा, वास्तु शास्त्र कई ऐसे उपाय भी बताता है जो कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. अगर हमारे घर पर कोई सामना वास्तु शास्त्र के अनुकुल होता है, तो हम उस चीज को बदल देते है, लेकिन अगर हमारे घर पर खासतौर से जो घर हमने बिल्कूल नया बनाया हो, उसे बुरी नजर से कैसे बचाएं. इस खबर में हम यहीं जानेंगे.
अपने घर को बुरी नज़र से बचाने के उपाय
अगर आपने भी नया घर बनाया है या फिर अपने घर को लोगों की बुरी नजर से बजाना चाहते है तो यह कुछ उपाय आपके लिए काफी काम के साबित होने वालें है, आइए विस्तार से जानें.
स्वास्तिक और गणेश
अपने घर के मुख्य द्वार पर लाल रंग का स्वस्तिक बनाएं, या बाज़ार से बना-बनाया स्वस्तिक खरीद लें. इसके अलावा, मुख्य द्वार के दोनों ओर भगवान गणेश की मूर्ति या चित्र रखें और उन पर प्रतिदिन पवित्र जल छिड़कें.
नींबू और मिर्च
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार पर सात मिर्च के साथ एक नींबू लटकाएं और हर शनिवार को इसे बदलें.
घोड़े की नाल
अपने घर को बुरी नज़र से बचाने के लिए, मुख्य द्वार के बाहर ‘U’ आकार में एक काले घोड़े की नाल लटकाएं.
माला (वास्तु)
वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों की माला रखनी चाहिए और 15 दिन बाद उसे बदल देना चाहिए.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.