Vastu Tips For Money
Vastu Tips For Wealth घर में शुभता लाने के लिए हम अनेकों उपाय करते हैं, परंतु क्या आप जानते हैं, घर में अनजाने में होने वाली गलतियां हमें कंगाल बना सकती है. वास्तुशास्त्र दिशाओं, तत्वों, तरंगों एवं अन्य सूक्ष्म बातों से जुड़ा है. यह हमारे जीवन में आने वाली समस्याओं के बारे में भी अवगत कराता है. कुछ बिंदुओं को यदि हम ध्यान में रखें, तो हमारे घर की नकारात्मकता कोसो दूर जा सकती है और घर में सुख-शांति उन्नति का आगमन हो सकता है. यदि आपके घर में पैसा नहीं रुकता या स्वास्थ्य खराब रहता है. तो आप Pandit Shashishekhar Tripathi द्वारा बताए गए कुछ बातों का पालन करिए इससे सकारात्मक ऊर्जा और शुभता प्राप्त होगी.
घर में फ्यूज ट्यूबलाइट या बल्ब हो तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए, काफी लंबे समय तक खराब लाइट भविष्य के उजाले को कम कर देती है इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि पूरे घर में कोई भी स्थान ऐसा न हो जहां 24 घंटे में एक बार भी रोशन न हो. ऐसी चीजें हमारी किस्मत को भी फ्यूज कर सकती है अर्थात तरक्की में आड़े आ सकती है.
बंद घड़ी को घर में रखना अपशकुन माना जाता है, घड़ी बंद रहना या धीमी चलना यह हमारे समय को खराब करती है. यह घर में निगेटिव एनर्जी को बढ़ाती है, मन से सकारात्मक विचारों का नाश करती है. इससे पारिवारिक कलह बढ़ती है.
दरवाजे पर खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए पुराने समय से यह परंपरा चली आ रही है कि घर से निकलते समय भरी बाल्टी दिख जाए तो जिस प्रयोजन से जा रहें है वह कार्य बन जाता है. वहीं इसके विपरीत जब द्वार पर खाली बाल्टी रखी होती है तो वह रिक्तता का सूचक है यानी जल का लोप हो गया है ऐसे में जिस उद्देश्य से जा रहें हैं, उस काम से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है.
मकड़ी का जाला यदि घर में बार-बार लगता है तो इसे साफ कर देने में ही समझदारी है क्योंकि यह हमारे आने वाले खराब दिनों की ओर इशारा करता है. यह सब घर में बीमारी का आगमन होने के संकेत हैं.
घर में टूटा या चिटका शीशा बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह घर में नकारात्मकता लाता है. ऐसा होने से घर में रहने वाले लोगों के बीच मनमुटाव बना रहता है.
एक बात और दो शीशे कभी आमने-सामने भी नहीं रखने चाहिए. यह भी भ्रम,अशांति देते हैं और रोग लेकर आता है.आजकल घर को सजाने के लिए लोग कैक्टस का पौधा घर में लगाते हैं. यह पौधा कांटेदार होता है. जिसके कारण घर में कलह होती है अर्थात कोई भी चीज जिसमें शूल हो वह जीवन को कष्ट देने वाले होते हैं.
अकसर लोग अलमारियों में चाभी लगी छोड़ देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. यह बिल्कुल गलत है, ऐसा करने से धन का नाश होता है. यदि घर में नल खराब है या उसमें पानी हमेशा टपकता रहता है तो उसे तुरंत ठीक करा लें, ऐसे घर में पैसा अनचाही चीजों में खर्च होता है.
Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…
Shujalpur Child Lost School Bag Story: शुजालपुर में कक्षा 3 की छात्रा का सवारी ऑटो में…
Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…
Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…