New Year 2026: साल 2025 खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं और नया साल जल्द ही आने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाला नया साल यानी 2026 पिछले 500 वर्षों में अलग होने वाला हैं. आइये जानते हैं यहां ऐसा क्यों है?
Why 2026 Is Unlike Any Year in the Last 500 Years
New Year 2026: नया साल जल्द ही शुरू होने वाला है और अब नए साल को लेकर लोगों की जिज्ञासा अपने चरम पर है, लोग जानना चाहते हैं कि आने वाला साल कैसा होने वाला है और करियर, पैसा, रिश्ते, देश-दुनिया और भविष्य के लिहाज से आने वाला साल कैस होगा? आइये जानते हैं यहां ज्योतिष शास्त्र का क्या कहना है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाला नया साल यानी 2026 पिछले 500 वर्षों में अलग होने वाला हैं. दरअसल 2026 ऐसे समय होने वाला है, जब सूर्य अपने सोलर मैक्सिमा (सबसे अधिक ऊर्जा वाले चरण) के बीच में होगा और यह सोलर साइकिल इतिहास की सबसे लंबी सोलर साइकिल होने वाली है. वही 2026 में यूरेनस, नेपच्यून और प्लूटो जैसे बाहरी ग्रह बेहद प्रभावशाली स्थिति में रहने वाले हैं. ऐसे में कई बड़े ज्योतिषियों के अनुसार नए साल यानी 2026 की ग्रह-स्थितियाँ इतनी दुर्लभ संयोग बना रही है, जो पिछले 500 वर्षों में शायद कभी बना हो. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आने वाल साल भविष्य की नींव रखेगा—लेकिन कई प्रभाव तुरंत नहीं, बल्कि समय के साथ दिखाई देंगे
जब तीन या उससे अधिक ग्रह एक ही राशि में एक साथ आते है तो उसे ज्योतिष शास्त्रों में स्टेलियम (Stellium) कहा जाता है. जब कई ग्रह एक ही राशि में होते हैं, तो उस राशि ऊर्जा बहुत तेज हो जाती है. उस राशि से जुड़े विषय बहुत ज़्यादा मजबूत होते हैं और उस राशइ के व्यक्ति का ध्यान लंबे समय तक एक ही दिशा में रहता है. यानी जीवन में किसी एक क्षेत्र पर जोरदार फोकस बन जाता है.
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार स्टेलियम समय को छोटा कर देता है, यानी चीज़ें तेज़ी से आगे बढ़ती हैं. कामों में स्पीड आ जाती है, लेकिन इसी वजह से किसी परेशानी का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में दो तरह के नतीजे देखने को मिलते हैं बहुत तेज़ से सफलता मिलती है या फिर बड़ा नुकसान होता है. इसलिए चैतावनी दी जाती है स्टेलियम के दौरान संतुलन बनाए रखना आसान नहीं होता है. अतीत में जब-जब स्टेलियम बने हैं, तब-तब दुनिया में नई सोच और विचारधाराओं का जन्म हुआ और नई तकनीकों का विकास हुआ. स्टेलियम कोई साधारण ग्रह स्थिति नहीं है यह जीवन, समाज और दुनिया में तेज़ बदलाव लाने वाली बड़ी शक्ति रखता है. अगर इसका इस्तेमाल सही दिशा में तो यह बड़ा अवसर बन सकता है, लेकिन अगर गलत दिशा में जाए तो यह बड़ी चुनौती होती है.
आने वाले नए साल यानी 2026 में पूरे साल का लगभग एक-तिहाई समय ऐसा होगा जब किसी न किसी रूप में तीन-ग्रह स्टेलियम का प्रभाव रहेगा. तीन ग्रहों का स्टेलियम यह दिखाता है कि चीजे तेजी से आगे बढ़ती हैं और सोच साफ रहती है. फैसले जल्दी होते हैं और दिशा स्पष्ट होती है. वहीं जब चार ग्रह एक साथ आते हैं, तो ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार यह सीधे तौर पर इंसान की किस्मत की दिशा बदलने की ताकत रखते हैं. जब एक ही साल में ऐसे योग बार-बार बनते हैं, तोलंबे समय की योजनाएँ जल्दी तय हो जाती हैं. अधूरे या बिना मन से किए गए प्रयास सफल नहीं हो पाते. सरल शब्दों में कहें तो, 2026 ऐसा साल है जहाँ साफ सोच और फैसलों से बड़ा लाभ होगा. वहीं भ्रम या असमंजस नुकसान का कारण बन सकता है.
ऐसे में नए साल यानी साल 2026 में ग्रहों की स्थिति यह संकेत देती है कि बदलाव केवल ऊपरसे नहीं होंगे, बल्कि पूरी व्यवस्था में आएगा. नेतृत्व करने के तरीके बदलने पड़ सकते हैं, ताकत और सत्ता का स्वरूप बदल सकता है और बड़ी संस्थाएँ अपनी पहचान और सोच को नए सिरे से पेश कर सकती है. समय के साथ एक-दूसरे की तकनीक और विचारधाराएँ बदलाव की रफ्तार तेज़ कर सकती हैं. कहा जा सकता है कि पुरानी व्यवस्थाएँ धीरे-धीरे खत्म होंगी और उनकी जगह नई प्रणालियाँ शुरू होंगी
नया साल 2026 हर व्यक्ति के लिए भावनात्मक और मानसिक रूप से महत्वपूर्ण हो सकता है. जो लोग अपने उद्देश्य से जुड़े हुए हैं, उन्हें प्रगति मिलेगी. पहले किया गया मेहनत अब वास्तविक रूप में फल देने लगेगी. लेकिन जो लोग गलत दिशा में हैं, वो असहजता में रहेंगे
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…