India Today (इंडिया न्यूज), Airtel: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के नए-नए ऑफर लाती रहती है। साथ ही एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी मानी जाती है। बता दें कि एयरटेल के पास 38 करोड़ से अधिक का यूजर बेस है। इस बीच एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। दरअसल, एयरटेल ने अपने नॉर्थ ईस्ट के प्रीपेड यूजर्स को कुछ दिनों के लिए फ्री कॉलिंग और डेली 1.5GB डाटा फ्री देने का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक ऑफर पेश किया है। दरअसल, कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को भी बड़ी राहत दी है। कंपनी ने इन यूजर्स के लिए बिल भुगतान की तारीख 30 दिन आगे बढ़ा दी है। कंपनी के इस फैसले से करोड़ों पोस्टपेड यूजर्स को फायदा होने वाला है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से मणिपुर, मेघालय और मिजोरम जैसे नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसकी वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। इतना ही नहीं इस आपदा में कई लोगों की जान भी चली गई है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण यातायात भी प्रभावित है। इसे देखते हुए एयरटेल ने यहां अपने यूजर्स के लिए एक खास प्लान पेश किया है।
Airtel
राशन कार्ड धारकों को झटका! सरकार ने बदल दी पूरी स्कीम, जानें अब आपको क्या मिलेगा?
Airtel extends support to the affected customers in the regions of Tripura, Manipur, Meghalaya and Mizoram as these areas have have been reeling under incessant rainfall for the last few days. pic.twitter.com/WttFJdMqpp
— Bharti Airtel (@airtelnews) August 24, 2024
वहीं कंपनी ने अपने नॉर्थ ईस्ट यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं यूजर्स को डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। हालांकि, टेलीकॉम कंपनी यह सुविधा 4 दिन के लिए देगी। वहीं कंपनी ने एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स के बिल भुगतान की तारीख को 30 दिन के लिए बढ़ा दिया है।
टेलीकॉम कंपनी ने अपनी एक नई सेवा भी शुरू की है। एयरटेल ने त्रिपुरा में इंट्रा-सर्किल रोमिंग (ICR) सेवा शुरू कर रही है। इस सेवा के तहत कंपनी अपने यूजर्स को कमजोर नेटवर्क की स्थिति में दूसरे नेटवर्क के जरिए कॉल करने की सुविधा दे रही है। इसका मतलब यह है कि कंपनी दूसरे नेटवर्क के यूजर्स को भी अपना नेटवर्क इस्तेमाल करने की सुविधा दे रही है, जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
मुश्किलों में Sheikh Hasina! बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, हत्या के 4 और मामले दर्ज