Hindi News / Auto Technology / Apple Watch Became A Boon For The Young Man

Apple Watch बनी युवक के लिए वरदान, जानिए क्या है पूरा मामला

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : Apple Watch: आजकल सभी लोग अनेक प्रकार के स्मार्ट डिवाइस इस्तेमाल करते है। स्मार्ट डिवाइस ने व्यक्ति के जीवन को आसान बना दिया है। यह यूजर की फिटनेस का ध्यान रखती है और आपातकाल स्तिथि में सहायता भी करती है। Apple Watch को लेकर कई खबरें पहले भी सामने आई […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Apple Watch: आजकल सभी लोग अनेक प्रकार के स्मार्ट डिवाइस इस्तेमाल करते है। स्मार्ट डिवाइस ने व्यक्ति के जीवन को आसान बना दिया है। यह यूजर की फिटनेस का ध्यान रखती है और आपातकाल स्तिथि में सहायता भी करती है। Apple Watch को लेकर कई खबरें पहले भी सामने आई हैं, जहां उसने लोगों की जान बचाई है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। सिंगापुर में एक युवक का बाइक चलाते वक्त एक्सीडेंट हो गया। सड़क पर गिरते ही वो बेहोश हो गया। वहां उस वक्त कोई दूसरा मौजूद नहीं था। उसके हाथ में Apple Watch बंधी थी, जो एक्टिव हो गई और तुरंत एम्बुलेंस को बुला लिया।

क्यों होता हैं स्मार्टफोन्स में एयरप्लेन मोड? 95% लोगों को नहीं पता होगी इसकी असल वजह, जानें इसका सही उपयोग!

Apple Watch

कैसे हुआ हादसा (Apple Watch)

आंग मो किओ में एक वैन से टकराने के बाद मुहम्मद फितरी नाम का मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक से गिर गया। उन्होंने चाइनीज डेली लियान्हे वानबाओ को बताया कि जमीन पर लेटे हुए बेहोश होने से पहले उन्होंने देखा कि वैन उनको जमीन पर पड़ा छोड़ गई। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना 25 सितंबर की शाम को आंग मो किओ एवेन्यू 6 और आंग मो किओ स्ट्रीट 31 के जंक्शन पर हुई। पुलिस ने घटना को हिट एंड रन बताया है। फितरी के परिवार को भी इस हादसे के बारे में और जानकारी और चश्मदीदों की तलाश है।

Also Read : कम कीमत में दमदार बैटरी के साथ Poco C31 हुआ भारत में लॉन्च

Smart Watch ने किया इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को अलर्ट (Apple Watch)

फितरी ने कहा कि उनकी Apple Smart Watch ने एक हार्ड फॉल का पता लगाया और तुरंत अपने इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को एक संदेश भेजा, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड भी शामिल थी। स्मार्ट वॉच ने एंबुलेंस की भी मांग की। वानबाओ ने कहा कि राहगीरों ने भी प्रेमिका से बात की और उसे बताया कि क्या हुआ। उसे और फितरी के परिवार को तब पता चला कि यह स्मार्ट घड़ी थी जिसने उनसे संपर्क किया था।

Apple Smart Watch ऐसे करती है इमरजेंसी नंबर से संपर्क (Apple Watch)

Apple के अनुसार, सीरीज 4 या उसके बाद के मॉडल हार्ड फॉल्स का पता लगा सकते हैं। जब एक हार्ड फॉल का पता चलता है, तो यह यूजर को उनकी कलाई पर टैप करेगा, अलार्म बजाएगा और अलर्ट दिखाएगा। अगर यूजर कोई मूवमेंट करता है, तो वो इमरजेंसी नंबर से संपर्क नहीं करता है। अगर यूजर कम से कम एक मिनट तक कोई मूवमेंट नहीं करता है, तो स्मार्ट वॉच इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स से संपर्क करती है।

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Apple Watch
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue