ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Asus ROG Phone 8: शानदार फीचर्स के साथ आ रहा ASUS का ये नया फोन, यहां जानें पूरू डिटेल्स

Asus ROG Phone 8: शानदार फीचर्स के साथ आ रहा ASUS का ये नया फोन, यहां जानें पूरू डिटेल्स

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : November 22, 2023, 1:59 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Asus ROG Phone 8: शानदार फीचर्स के साथ आ रहा ASUS का ये नया फोन, यहां जानें पूरू डिटेल्स

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Asus ROG Phone 8 सीरीज को जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाला है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन मिलता है, जिसमें ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 Ultra इसमें शामिल है। बता दें कि, ये ROG Phone 7 सीरीज का सक्सेसर है, जिसमें ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate मॉडल को शामिल किया गया है।

बता दें कि, कंपनी ने अभी तक ROG phone 8 सीरीज के लॉन्च की टाइमलाइन नहीं बताई है। हालांकि, लॉन्च के पहले इसके फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। इसमें इसके के प्रोसेसर है। हाल ही में हाई-एंड अल्टीमेट मॉडल को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है और अब यह फोन गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है।

Asus ROG Phone Ultimate Review: Raw Power, Unleashed, 43% OFF

जानें इस स्मार्टफोन की डिटेल्स-

  • बता दें कि, गीकबेंच 3C सर्टिफिकेशन साइट में ASUS ROG फोन 8 अल्टीमेट को ASUS_AI2401_D मॉडल नंबर के साथ देखा गया।
  • इस फोन में आपको एंड्रॉइड 14 OS और 24GB रैम पर कार्य करता है।
  • अल्टीमेट मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर भी मिलता है।
  • इस डिवाइस को गीकबेंच डेटाबेस पर सिंगल-कोर टेस्ट में 2,235 और मल्टीकोर टेस्ट में 7,098 का स्कोर मिला है।
  • वहीं, इसके 16GB रैम मॉडल को डेटाबेस पर सिंगल-कोर टेस्ट में 2,213 स्कोर और मल्टी-कोर सेगमेंट में 7,408 स्कोर मिले हैं।
  • पूरे फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 16GB और 24GB रैम ऑप्शन, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, Android 14 OS और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • ASUS ROG फोन 8 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किये जानें की उम्मीद है। ROG Phone 7 सीरीज का सक्सेसर
  • ROG Phone 7 मॉडल में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर इसमे मिलता है।
  • इसमें एड्रेनो 740 GPU भी दिया गया हैं, जो स्टॉर्म व्हाइट कलरवे और फैंटम ब्लैक ऑप्शन में रहता है।
  • नए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। जिसमें पुराने मॉडल में 30 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है।

Also Read:

Tags:

hindi tech newsmobilesnewstech newsTech News HindiTech News In Hinditechnology

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT