India News (इंडिया न्यूज़), BYD YangWang U8: Electric Cars निर्माता कंपनी BYD ने अपनी धमाकेदार इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि कंपनी की ओर से इसे प्रीमियम ब्रांड YangWang के तहत लाया गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह कि ये ऑफरोडर ना केवल पहाड़ी इलाकों में बल्कि पानी में भी तैरने में सक्षम है। चौंकिए मत ये सच है। बता दें कि इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये गाड़ी ना केवल हवा से बाते करेगी बल्कि पानी में फर्राटे भरेगी। जानते हैं इसकी अन्य खासियत के बारे में।
इस नए इलेक्ट्रिक YangWang U8 एसयूवी में आपको कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने दावा किया है कि यह गाड़ी पानी में भी 1 मीटर से 1.4 मीटर तक बिना डूबे दौड़ सकती है। जान लें कि इस एसयूवी के किनारों पर कैमरा लगा हुआ है। यह कैमरा ड्राइवर को कार के अंदर ही बाहर की पल- पल की अपडेट देगा। इस गाड़ी में प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर को अटैच किया गया है। ये एक-साथ मिलकर 1180hp की पावर को जनरेट करने में सक्षम हैं।
इस नए एसयूवी में आपको कई हैरान करने वाले फीचर्स मिलेंगे जो कि इस तरह हैं;
(YangWang U8 Price)
बात करें कीमत की तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 1.5 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ 24 लाख रुपये) से शुरु है। इसे भारत या फिर अन्य मार्केट्स में कब उतारा जाएगा। इसे लेकर अब तक कंपनी की ओर से कोई अपडेट नहीं है।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.