Hindi News / Auto Technology / Chatgpt Openai Ceo Sam Altman Meets Pm Modi Discusses Aspects Of Ai

ChatGPT: पीएम मोदी से मिले OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन, AI के पहलुओं पर की चर्चा

India News (इंडिया न्यूज़), ChatGPT, नई दिल्ली: ChatGPT की डेवलपर कंपनी OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन इन दिनों भारत आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अल्टमैन ने ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी दी। आईआईआईटी दिल्ली में डिजिटल इंडिया डायलॉग इवेंट के दौरान अल्टमैन ने बताया कि […]

BY: DIVYA • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), ChatGPTनई दिल्ली: ChatGPT की डेवलपर कंपनी OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन इन दिनों भारत आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अल्टमैन ने ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी दी। आईआईआईटी दिल्ली में डिजिटल इंडिया डायलॉग इवेंट के दौरान अल्टमैन ने बताया कि पीएम ने भारत में एआई के स्कोप पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर उत्साह और अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से भारत के युवाओं के बीच तकनीकी इकोसिस्टम को व्यापक बनाने में AI की क्षमता बहुत अधिक है।

AI के विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा

सैम अल्टमैन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक रेगुलेशन की आवश्यकता सहित AI के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। अल्टमैन भारत के अलावा इस सप्ताह छह देशों के दौरे पर हैं। इनमें इजराइल, जॉर्डन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

फ्रिज था या बम? एक छोटी सी गलती और उड़ गए सबके परखच्चे…कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही भूल?

अल्टमैन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि भारत के तकनीकी इकोसिस्टम में एआई की क्षमता बहुत बड़ी है – विशेष रूप से युवाओं के बीच। वहीं अल्टमैन ने कहा कि उन्होंने कुछ डाउनसाइड्स को होने से रोकने के लिए एआई के ग्लोबल रेगुलेशन के बारे में भी चर्चा की। अल्टमैन ने कहा कि उनकी कंपनी फिलहाल सेल्फ रेगुलेशन ही कर रही है।

डिजिटल परिवर्तन को गति दे सकती है AI- पीएम मोदी

पीएम मोदी से मिले OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन, AI के पहलुओं पर की चर्चा

पीएम मोदी ने लिखा, “भारत के टेक इको सिस्टम को बढ़ाने में एआई की क्षमता काफी विशाल है, विशेष रूप से युवाओं के बीच। हम उन सभी सहयोगों का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए हमारे डिजिटल परिवर्तन को गति दे सकते हैं।”

कॉर्डिनेशन और सेल्फ-रेगुलेशन महत्वपूर्ण- अल्टमैन 

पीएम मोदी से मिले OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन, AI के पहलुओं पर की चर्चा

आईआईआईटी दिल्ली में अल्टमैन ने कहा कि ChatGPT जारी करने के लिए पर्याप्त सुरक्षित है या नहीं इसे सुनिश्चित करने के लिए लगभग 8 महीने बिताए गए हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक-निर्माण के साथ ही इसकी सीमाएं तय करने के लिए संगठनों के साथ काम किया गया है और उन सभी का परीक्षण किया गया है। अल्टमैन ने कॉर्डिनेशन और सेल्फ-रेगुलेशन को महत्वपूर्ण बताया है।

शुरुआती फेज में है एआई

भारत में एआई अभी शुरुआती चरण में है। हालांकि मजबूत आईटी उद्योग और डाटा के एक बड़े सेट को देखते हुए, एआई-आधारित यूटिलिटीज देश में बड़ी क्षमता का लाभ उठा सकती हैं। इस साल फरवरी में सरकार ने नैसकॉम के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि भारत में कुल एआई रोजगार लगभग 4,16,000 प्रोफेशनल्स का है। वहीं सेक्टर की ग्रोथ रेट 20-25 फीसदी रहने का अनुमान है।

Tags:

AIopenaiPM ModiPrime Minister Narendra Modisam altmanTech Diary Hindi News"Tech Diary News in HindiTechnology News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue