India News, (इंडिया न्यूज), Driving in Fog: ठंड का मौसम शुरु हो चुका है। धीरे-धीरे तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की सर्दी आने को तैयार है। आप में से कई लोगों का ये मन पसंद सीजन होगा। लेकिन ठंड में पसीने तब छूटने लगते हैं, जब हम ड्राइव पर निकलते हैं। इसके पीछे की वजह फॉग। इसके कारण ड्राइवर करने में परेशानी होने लगती है। इस मौसम में सड़क हादसे भी बढ़ जाते हैं। इसलिए जरुरी है कि आप सभी सावधान और सुरक्षित रह कर इस शानदार मौसम का मजा लें। अपनी फैमिली के साथ घूमने जाएंगे। अब सवाल ये उठता है कि कैसे। तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे इस मौसम में फॉग आपके सफर में रुकावट नहीं डाल पाएगा। चलिए जानते हैं।
अगर आप ड्राइव करते होंगे तो आपको पता होगा कि ठंड के मौसम में कार चलाते में कितनी परेशानी होती है। फॉग के कारण रास्तों पर दिखना बंद हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप उस वक्त बस नीचे बताए गए काम करें।
Car driving in winter (PC:FREEPIK)
फॉग के कारण सड़कों पर दिखना बंद हो जाता है या बहुत कम हो जाता है। इसलिए जरुरी है कि अपनी कार की स्पीड को कम रखें। ताकि अगर जरुरत पड़े तो गाड़ी को कंट्रोल में रखा जा सके।
बेहतर होगा सड़क पर चल रही दूसरी गाड़ियों और अपनी गाड़ी के बीच में अच्छी दूरी रखें। अचानक ब्रेक लगाने की अगर जरूरत पड़े तो हादसा ना हो।
भूल कर भी ठंड में लाइट को हाई बीम पर ना रखें यह बहुत खतरनाक हो सकता है। इससे हाई बीम पर लाइट कोहरे से टकराकर वापस लौट आती है। इसलिए लो बीम का यूज करें।
सफर पर निकल रहे हैं तो अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट मौजूद हैं, तो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सही होगा।
अगर आपको इस समय कहीं बाहर जाना है तो कार चलाते वक्त सावधान रहें। यानि मोबाइल का यूज या म्यूजिक ना सुने। इससे आपका ध्यान भटक सकता है।
ज्यादा फॉग है तो कार को सड़क के साइड में पार्क कर फॉग कम होने का इंतजार करें।
यह भी पढ़ें:-