संबंधित खबरें
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Google Family Link App: बच्चे कि किसी भी जिद के आगे माता पिता हारे ही जाते हैं। फिर वो चाहे बच्चे की जिद किसी फोन की हो, खाने पीने, घूमने-फिरने और बाइक आदि की। आज कल कई बच्चे पढना लिखना बाद में सीखते हैं पहले स्मार्टफोन के साथ ज्यादातर समय बिताने की आदत डाल लेते हैं।
( Kids Digital Habits) एंटरटेनमेंट के चक्कर में वे सेहत बिगाड़ लेते हैं। साथ माता पिता के मन में डर भी होता है कि बच्चे कहीं आपत्तिजनक चीजें तो फोन में नहीं देख रहें। माता पिता की इस समस्या के समाधान के लिए गूगल ने एक फैमिली लिंक ऐप बनाया है। (Google Child App) तो चलिए जानते हैं कि क्या है गूगल का ये ऐप, कैसे करता है वो काम। (Google Family Link App)
बच्चों को स्मार्टफोन के अंदर तक जाने का रास्ता आप खुद बताते हैं। अब आप सोच रहे होंग की वो कैसे? तो आपको बता दें कि आप बच्चों को स्मार्टफोन का पैटर्न या नंबर लॉक खुद बता देतें हैं। बच्चे इतने स्मार्ट होते हैं कि आप अपने फोन का लॉक चेंज भी कर दें, तो वे इसका पता लगा लेते हैं। कई बार तो हम खुद ही बच्चे को फोन अनलॉक करने का तरीका बता देते हैं। इसी वजह से बच्चे स्मार्टफोन में खुद से गेम और दूसरे ऐप्स इन्स्टॉल कर लेते हैं। बाद में उसे डिलीट भी कर देते हैं।
बताया जा रहा है कि गूगल ने इस ऐप को बच्चों द्वारा इंटरनेट का सही प्रयोग करने के लिए डिजाइन किया है। गूगल का कहना है ऐप से इंटरनेट को बेहतर कामों के लिए इस्तेमाल करने में अपने परिवार की मदद कर सकते हैं। आपके बच्चे छोटे हों या टीनेज, फैमिली लिंक ऐप पर आप उनके लिए इंटरनेट इस्तेमाल करने के कुछ जरूरी नियम बना सकते हैं। इससे उन्हें इंटरनेट के जरिए सीखने, खेलने और चीजों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। इस ऐप को आप अपने बच्चे के स्मार्टफोन में इस्टॉल करके उसका एक्सेस अपने पास रख सकते हैं। इसे प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।
Also Read : Huawei Nova Y9a लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
स्मार्टफोन या टैबलेट पर बच्चे कितना समय बिता रहे हैं, इस बात का पता ऐप से लगा सकते हैं। ऐप पर इस बात की पूरी जानकारी होती है कि बच्चों ने फोन पर कौन से ऐप खोले हैं। उन पर कितना समय बिताया। यदि कोई ऐप इन्स्टॉल करके डिलीट किया भी है तब उसकी डिटेल भी यहां दिख जाएगी। इन बातों को जानकर आप बच्चे को गाइड कर सकते हैं।
Also Read : OnePlus Nord CE 2 के आज लॉन्च से पहले जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स
आपका बच्चा कहां है, इस बात का पता भी इस ऐप की मदद से लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको बच्चे के फोन में ऐप इन्स्टॉल करके लोकेशन मोड को आन रखना होगा। इसका फायदा ये होता है कि जब बच्चा कहीं बाहर जाता है तब आप अपने फोन पर उसकी लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
बच्चे की स्मार्टफोन एक्टिविटी के दौरान यदि आपको कोई ऐसा ऐप दिखाई देता है, जो उसके लिए गैरजरूरी है तब आप उसे बैन कर सकते हैं। यदि बच्चे ने गूगल प्ले स्टोर से कोई ऐप इन्स्टॉल किया है तब आप प्ले स्टोर को भी बैन कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ऐप्स को स्मार्टफोन में छिपाया भी जा सकता है।
यदि बच्चे को घंटों तक स्मार्टफोन चलाने की आदत है, तब आप उसे भी ऐप की मदद से कंट्रोल कर पाएंगे। ऐप में आपको बच्चे के लिए टाइम लिमिट सेट करने का आप्शन मिलता है। जैसे ही आपके द्वारा सेट की गई टाइम लिमिट खत्म होगी स्मार्टफोन आटोमैटिक लॉक हो जाएगा।
Also Read : लॉन्च से पहले जानिए Vivo T1 5G की स्पेसिफिकेशन्स और कुछ ख़ास फीचर्स
यदि बच्चा देर रात तक फोन को देखकर जागता है, (lock down kids phone ) या फिर फैमिली टाइम के दौरान वो आपसे दूर रहता है, तब उसके लिए फोन को लॉक भी किया जा सकता है। यानी फोन तो अनलॉक रहेगा, लेकिन बच्चा उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा।
बच्चों के हाथ में स्मार्टफोन देने से आनलाइन फ्रॉड या ट्रांजैक्शन का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें बच्चे की एक गलती के चलते माता-पिता का पूरा बैंक अकाउंट खाली हो गया। बच्चों को कई बार ऐसे गेम्स की लत लग जाती है, जिसमें अच्छे हथियार के लालच और पॉइंट्स अर्न करने के लिए बच्चे इन्हें खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं। उन्हें इस बात का पता नहीं होता कि पेरेंट्स के अकाउंट से कितने पैसे खर्च होंगे।
Google Family Link App
Also Read : Oppo A55 4G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.