Hindi News / Auto Technology / Huge Discounts On Iphone 13 And Apple Watch

अब यहां मिल रहा है Iphone 13 और Apple Watch पर भारी डिस्काउंट, जानें पूरी डिटेल्स

Croma Diwali Sale 2022:- इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर क्रोमा ने अपने प्लेटफॉर्म पर Croma Diwali Sale 2022 की घोषणा कर दी है। इस सेल में स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर बड़ी छूट मिल रही है। बता दे, क्रोमा दिवाली सेल में Iphone13 के साथ एपल वॉच को भी भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Croma Diwali Sale 2022:- इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर क्रोमा ने अपने प्लेटफॉर्म पर Croma Diwali Sale 2022 की घोषणा कर दी है। इस सेल में स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर बड़ी छूट मिल रही है। बता दे, क्रोमा दिवाली सेल में Iphone13 के साथ एपल वॉच को भी भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। सेल की शुरुआत आज यानी 27 सितंबर से हो गई है। चलिए जानते हैं सेल में मिलने वाले बेस्ट ऑफर्स के बारे में…

IPhone 13 पर भारी डिस्काउंट

आपको बता दें, क्रोमा की दिवाली सेल में 69,900 रुपये कीमत वाले आईफोन 13 के 128 जीबी वाले वेरियंट को 51,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 17,910 रुपये की छूट मिल रही है। आईफोन की सेल 4:45 बजे से लाइव हो गई है।

क्यों होता हैं स्मार्टफोन्स में एयरप्लेन मोड? 95% लोगों को नहीं पता होगी इसकी असल वजह, जानें इसका सही उपयोग!

Croma Diwali Sale 2022.

एपल वॉच पर भी भारी छूट

सेल में आईफोन के साथ ही एपल वॉच SE को भी 33 फीसदी के भारी डिस्काउंट के साथ 19,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ये सेल कब तक चलने वाली है। डिस्काउंट में बैंक ऑफर्स और कैशबैक भी शामिल हैं।

क्रोमा सेल में बैंक ऑफर्स

क्रोमा की दिवाली सेल में एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। साथ ही स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीद पर कैशबैक के साथ इंस्टेंट एक्सचेंज की सुविधा भी मिलेगी।

गेमिंग लैपटॉप और सैमसंग स्मार्टफोन पर ऑफर्स

क्रोमा की सेल में लेनोवो और दूसरी कंपनियो के गेमिंग लैपटॉप पर 50 फीसदी से ज्यादा की छूट मिल रही है। सेल में Lenovo Idea Pad को 54 फीसदी डिस्काउंट के साथ 45,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। लैपटॉप में Intel Core i5 10th Gen प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज मिलती है।

दूसरी कम्पनियों पर भी भारी डिस्काउंट

Croma Diwali Sale 2022 में Samsung Galaxy FE 5G को 30 हजार से कम की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं वनप्लस की 43 इंच वाले फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। सेल में अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भी शानदार ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं।

 

ये भी पढ़े:- इन त्योहारों पर नए 8 स्कूटर और बाइक लॉन्च करेगी Hero, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है शामिल

Tags:

Apple iPhone 13Apple WatchDiwali OfferDiwali sale 2022iPhone 13Technology NewsTechnology News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue