Car Care Tips: जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बता दें कि जाने अनजाने में होने वाली गलतियों की वजह से हादसों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आज हम यहां आपको चलती कार में आग लगने की वजहों और उनसे बचने के तरीकों के बारें में बताएंगे।
बता दें कि कई बार लोग जरा से लालच को देखते हुए सर्विस सेंटर पर न जाकर किसी भी उनट्रेंड मैकेनिक से अपने वाहन की सर्विस करवा लेते हैं। जिससे वाहन में जरुरत के हिसाब से काम नहीं हो पाता, जो आगे चलकर किसी परेशानी का कारण बन जाता है।
Car Care Tips
बिना दुर्घटना हुए खुल रहा एयरबैग, इस गाड़ी को चलाने वालों में डर का माहौल
आपको बता दे वाहन में जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी एड़ हो रही है, उसी हिसाब से उसमें तारों का जमावड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसमें कई पतले-पतले तार होते हैं, जो इंजन के ज्यादा हीट होने चिपक जाते हैं और आग लगने की वजह बन जाते हैं। इससे बचने के लिए कार को लगातार ज्यादा दूरी तक नहीं चलना चाहिए।
Flex-Fuel Vehicles: क्या है फ्लेक्स फ्यूल? यहां समझिए इसके फायदे-नुकसान
आज के समय में ज्यादातर लोग अपने वाहनों में सीएनजी किट लगवा रहे हैं, ताकि उनकी जेब का बोझ कम हो सके। लेकिन वह किट चुनने में गलती कर देतें है। बता दे वे अच्छी और सही किट लगवाने की बजाय, सस्ती किट का चुनाव कर लेते हैं। जिसमें गैस लीक या किसी भी तरह की दुर्घटना होने की आशंका ज्यादा बनी रहती है।
Car Care Tips: कार के ब्रेक जल्दी खराब होने से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स