ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / 256GB स्टोरेज और आईफोन जैसी लुक्स वाला LeTV Y1 Pro लॉन्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

256GB स्टोरेज और आईफोन जैसी लुक्स वाला LeTV Y1 Pro लॉन्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : June 1, 2022, 4:28 pm IST
ADVERTISEMENT
256GB स्टोरेज और आईफोन जैसी लुक्स वाला LeTV Y1 Pro लॉन्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

LeTV Y1 Pro

इंडिया न्यूज़, Gadgets News : यदि आप भी चाहते हैं आईफोन लेना वो भी सस्ते में तो यह खबर केवल आपके लिए ही है। LeTV नाम की एक कंपनी है जिसने आईफोन जैसे दिखने वाले फ़ोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे LeTV Y1 Pro के नाम से पेश किया है। फ़ोन को देखने के बाद आप भी कहेंगे की मनो कोई आईफोन का नया मॉडल हो। स्मार्टफोन में 4GB RAM और 256GB की ऑनबोर्ड इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फ़िलहाल यह फ़ोन केवल चीन में लॉन्च हुआ है। आइए जानते है इसके कुछ ख़ास फीचर्स।

LeTV Y1 Pro की कीमत

letv: Letv Y1 Pro with UniSoc T310 launched in China

कीमत की बात करें तो LeTV Y1 Pro के 4GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरूआती कीमत 499 CNY है जो भारतीय रुपए में लगभग 5,800 रुपये है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 699 CNY है जो भारतीय करेंसी में 8,510 रुपये का है। वहीं इसके 4GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 899 CNY है जिसे आप भारतीय रुपए में लगभग 10,500 में खरीद सकते हैं। फ़ोन तीन कलर ऑप्शन Midnight Black, Star Blue और Star White कलर में उपलब्ध है।

LeTV Y1 Pro के स्पेसिफिकेशंस

 LeTV Y1 Pro look  like apple iphone 13

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फ़ोन में ड्यूल सिम स्लॉट मिलता है। फ़ोन में 6.5 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले मौजूद है इसका रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Unisoc T310 SoC प्रोसेसर देखने को मिलता है। स्टोरेज के लिए फ़ोन में 4GB RAM और 256GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, इसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो AI से लेस है। फोन में सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

LeTV Y1 Pro

10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में USB Type-C port और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। हालांकि सिक्योरिटी के लिए इसमें कोई भी फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता है, लेकिन इसमें फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।

ये भी पढ़ें : Google Pixel 7 Series की डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या हुए बदलाव

ये भी पढ़ें : प्रीमियम सेगमेंट के तहत LG ने लॉन्च किए नए OLED टीवी, जानिए क्या है खास

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT