India News (इंडिया न्यूज़), Mercedes Vision One-Eleven, नई दिल्ली: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज हमेशा अपने फ्यूचरिस्टिक विजन के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपनी नई कार कॉन्सेप्ट Mercedes Vision One-Eleven को पेश किया है। आने वाले समय में कंपनी इसे हकीकत में बदलने की तैयारी कर रही है।
Mercedes-Benz Vision One-Eleven Concept, PC- Social Media
Mercedes Vision One-Eleven
इस कॉन्सेप्ट को कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में कंपनी के इंटरनेशनल डिजाइन सेंटर में डेवलप किया गया है। मर्सिडीज ने इस कार को 1970 के दशक में पेश किए गए सी111 की तर्ज पर बनाया है।
Mercedes-Benz Vision One-Eleven Concept, PC- Social Media
कंपनी ने इस कार कॉन्सेप्ट को शानदार लुक दिया है। केवल 1168mm की ऊंचाई से इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस पूरी तरह से खत्म हो गई है। कार के कबिन के भी भविष्य का डिजाइन दिया गया है। इसमें ड्राइवर की ओर से यात्री ओर तक काफी बड़ी स्क्रीन दी गई है। कार में अलग डिजाइन के स्टीयरिंग के साथ लाउंज का लुक देने की कोशिश की गई है। इस 2-सीटर कार मके इंटीरियर में सफेद, ऑरेंज और सिल्वर रंगों का इस्तेमाल किया गया है। कार के दोनों दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। इन्हें गुलविंग की तरह रखा गया है।
Mercedes-Benz Vision One-Eleven Concept interior, PC- Social Media
Mercedes Vision One-Eleven कॉन्सेप्ट कार ऑटो सेक्टर का फ्यूचर बताता है। मर्सिडीज सवर्स इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हासांकि कंपनी ने इसके लॉन्च और उत्पादन शुरू करने पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें- गूगल ने पेश किया वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल टूल, जानें कैसे करेगा काम