India News (इंडिया न्यूज), Instagram new feature: आज इंस्टाग्राम के अनगीनत यूजर्स हैं। इंस्टाग्राम भी अक्सर अपने यूजर्स के एक्सपीरीयंस को शानदार बनाने के लिए कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश में लगा होता है। अब जल्द ही आपको इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर यूज करने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार कंपनी उस फीचर पर काम कर रही है। आईए जानते हैं इस फीचर के बारे में।
इस फीचर के आ जाने के बाद क्रिएटर्स अपनी स्टोरी पर कमेंट्स को हाइलाइट कर पाएंगे। फिलहाल इसकी टेस्टिंग जारी है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने आईजी अपडेट्स चैनल पर एक पोस्ट में बताया कि कंपनी क्रिएटर्स के लिए दिलचस्प कमेंट्स को हाइलाइट करना आसान बनाना चाहती हैं।
Instagram new feature
मोसेरी ने कहा “हम पब्लिक अकाउंट्स के लिए किसी भी पब्लिक फ़ीड पोस्ट या रील्स से कंमेंट्स को उनकी स्टोरीज में शेयर करने की क्षमता का ट्रायल कर रहे हैं।“
अगर आपको किसी कमेंट को हाईलाइट करना है तो उसके लिए आपको उस कॉमेंट को स्वाइप कर Add to story icon पर टैप करना होगा। उसके बाद उसे हाइलाइट कर पाएंगे। जान लें कि स्टोरीज़ फ़ीड में, कमेंट रियल पोस्ट के साथ दिखाई देगी। जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम (Instagram) एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स ऑडियो नोट्स बना पाएंगे।
यह भी पढ़:-