होम / Samsung Galaxy M15 5G: इस बजट में सामने आई फीचर्स, यह खास ब्राइटनेस के साथ होगा लांच

Samsung Galaxy M15 5G: इस बजट में सामने आई फीचर्स, यह खास ब्राइटनेस के साथ होगा लांच

Rajesh kumar • LAST UPDATED : February 15, 2024, 2:03 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Samsung Galaxy M15 5G: सैमसंग एक जाना-माना स्मार्टफोन ब्रांड है, जो अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्राइस सेगमेंट के फोन लाता रहता है। इसी ट्रेंड को जारी रखते हुए कंपनी ने एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी की है। हम Samsung Galaxy M15 5G बात कर रहे हैं, जिसे हाल ही में BIS पर स्पॉट किया गया था।

इससे आप उम्मीद कर सकते हैं कि यह फोन भारत में लॉन्च हो सकता है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि Galaxy M15 5G के फीचर्स Galaxy A15 5G के समान होंगे। फिलहाल इस लिस्टिंग में फोन की बैटरी और चार्जिंग को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। आइये इसके बारे में जानें….

बैटरी की जानकारी सामने आई

BIS लिस्टिंग से सैमसंग गैलेक्सी M15 5G का मॉडल नंबर SM-M156B के साथ पहले ही पता चल चुका है। लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में 6,000mAh होगी। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की भी बात कही गई है। आपको बता दें कि Galaxy M15 को रीब्रांडेड Galaxy A15 के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy M15 5G अपेक्षित स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: गैलेक्सी M15 5G में 6.5-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ हो सकता है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जिसे माली G57-MP2 GPU, 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
  • कैमरा: गैलेक्सी M15 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT